मैच (11)
ENG v AUS (1)
CPL 2024 (2)
AFG vs NZ (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
T20 Blast (3)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

बाबर पर कोहली : 'संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज़'

भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा कि जब से वह पहली बार 2019 विश्व कप में मिले हैं तब से दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए सम्मान

Babar Azam and Virat Kohli interact ahead of the T20 World Cup match, Dubai, October 24, 2021

दोनों पहली बार 2019 विश्व कप में मिले थे  •  ICC via Getty

बाबर आज़म के रूप में पाकिस्तान को लंबे समय तक के लिए एक ग्लोबल स्टार मिला है और सरहद पार से विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ़ करते हुए कहा है कि वह संभवत: दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं।
पिछले साल स्टार स्पोर्ट्स के साथ साक्षात्कार में कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान के साथ अपने संबंधों पर बात की थी और बताया था कि जब से 2019 में मैनचेस्टर में वे पहली बार मिले थे तब से उनके उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं।
कोहली ने कहा, "मेरी बाबर से पहली बार मुलाक़ात 2019 विश्व कप में मैनचेस्टर के मैच के बाद हुई थी। मैं इमाद वसीम को अंडर 19 के दिनों से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर (मेरे से) बात करना चाहता है। हम एक साथ बैठे और हमने गेम के बारे में बात की। मैंंने पहले दिन से ही देखा है कि मेरा वह काफ़ी सम्मान करते हैं और यह अभी तक नहीं बदला है। यह सच है कि वह सभी प्रारूपों में संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं और मुझे उन्हें खेलते देखने में मज़ा आता है।"
पिछले पांच सालों में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में कोहली और बाबर में हमेशा एक प्रतिद्वंदिता रहती है और दोनों देशों का देश प्रेम इसमें मसाला डालता है। जब दोनों मैनचेस्टर में मिले थे तब कोहली वनडे के शीर्ष बल्लेबाज़ थे। उस दिन भी भारत की 89 रन की जीत में कोहली ने 65 गेंद में 77 रन बनाए थे।
बाबर ने जब से अपने करियर के शीर्ष में एंट्री की है वह ख़ासतौर से वनडे में बेहतरीन रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही वह सबसे तेज़ 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे। उन्होंने हाशिम अमला और विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा था। वह अभी 886 अंक के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी हैं।
बाबर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और टेस्ट क्रिकेट में चौथे स्थान पर हैं।वह तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में शामिल अकेले खिलाड़ी हैं।
भारत और पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप मैच में 2 सितंबर को कैंडी में भिड़ना है। उनके सुपर 4 स्टेज में भी एक मैच में भिड़ने की संभावना है और 14 अक्तूबर को दोनों देश अहमदाबाद में विश्व कप मैच खेलेंगे।