मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

विराट कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े

किसी एक देश में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं

Virat Kohli reaches his 46th ODI hundred, India vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvananthapuram, January 15, 2023

विराट कोहली ने अपना 46वां वनडे शतक लगाया  •  Associated Press

317 रनों के अंतर से तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया। यह किसी भी पुरुष वनडे मैच में सबसे बड़ा मार्जिन है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था।
12754 कोहली ने अपने 259 वीं पारी में 12754 रनों के आंकड़े को छू लिया है। इसी के साथ वह महेला जयवर्धने से आगे जाते हुए, वनडे में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसके अलावा अपना 46वां शतक बनाकर वह वनडे क्रिकेट में सचिन के शतकों के आंकड़ों से बस तीन शतक दूर हैं।
93 विराट कोहली के कुल निजी स्कोर से श्रीलंका की टीम 93 रन पीछे रह गई। किसी टीम और विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के बीच रनों के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा अंतर है। साल 2000 में जब सनत जयसूर्या ने 189 रन की पारी खेली थी तो भारत सिर्फ़ 54 रन पर ऑलआउट हो गया था।
21 कोहली ने भारत में अपना 21वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह किसी एक देश मे सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों के आंकड़े से आगे बढ़ गए हैं।
10 कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 10वां शतक लगाया। एक ही विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ 10 शतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी नौ शतक बनाए हैं, जबकि तेंदुलकर ने भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ नौ शतक लगाए हैं।
96 श्रीलंका को वनडे क्रिकेट में भारत ने 96 बार हराया है। किसी एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ यह जीत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने न्यूज़ीलैंड को 95 बार हराया है।
106 कोहली ने भारत की तरफ़ से दूसरी सबसे तेज़ 150 रनों की पारी खेली है। उन्होंने इसके लिए कुल 106 गेंदें ली। पहले स्थान पर इशान किशन हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 103 गेंदों में 150 के आंकड़े को छुआ था।
73 श्रीलंका की टीम भारत के विरुद्ध 73 रनों में सिमट गई। यह उनका भारत के ख़िलाफ़ न्यूनतम स्कोर है।