LSG के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को 'परिवार' बताया
संजीव गोएंका ने कहा, "जब आपके सामने एक बड़ी नीलामी होती है तो आपको रीसेट करना ही पड़ता है, लेकिन आप यथासंभव मूल टीम बनाए रखने का प्रयास करते हैं"
श्रेष्ठ शाह
28-Aug-2024
अभी भी केएल राहुल के LSG में बने रहने को लेकर सवाल हैं • AFP/Getty Images
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के रिटेंशन प्लान के बारे में और कप्तान केएल राहुल के फ़्रैंचाइज़ी के साथ भविष्य के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन स्वीकार किया कि आगामी बड़ी नीलामी का मतलब IPL 2025 से पहले रिसेट करने का है।
कोलकाता में मीडिया से बातचीत में ज़हीर ख़ान के टीम का मेंटॉर बनाने का ख़ुलासा करने के अलावा गोयनका ने कहा कि LSG का रिटेंशन फ़ैसला छोटे समय के नज़रिए से नहीं होगा।
उन्होंने कहा, "सभी फ़ैसले मध्य समय के लिए हैं और ध्यान से सोचने की ज़रूरत है। जब आपके सामने बड़ी नीलामी होती है तो आपको रिसेट करना ही पड़ता है, लेकिन आप यथासंभव मूल टीम बनाए रखने का प्रयास करते हैं। कोच जस्टिन लैंगर बने रहेंगे, सपोर्ट स्टाफ़ में लांस क्लूज़नर और जोंटी रोड्स भी बने रहेंगे। तो यह सवाल सुधार का है और जहां अभी आप हैं वहां से आगे बढ़ने का है।"
IPL में 2022 से LSG के कप्तान इस सप्ताह कोलकाता में थे और गोएंका से मिले थे। गोयनका ने इस बातचीत के बारे में अधिक कुछ नहीं कहा लेकिन राहुल को "परिवार" बताया।
गोयनका ने कहा, "मैं तीन सालों में केएल को अंदर और बाहर दोनों तरह से समझता हूं, कई बार हम लगातार मिल चुके हैं। सच कहूं तो मैं बहुत अचंभित हूं कि इस बैठक को मीडिया में बड़ा ध्यान दिया जा रहा है। वह LSG का अहम हिस्सा हैं। जब से शुरुआत की है तब से वह हमारे साथ हैं। निजी तौर पर मेरे लिए और मेरे बेटे शाश्वत के लिए वह परिवार की तरह है।"
IPL 2022 और 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बाद 2024 सीज़न में टीम पहली बार प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची थी और ख़राब नेट रन रेट के कारण सातवें स्थान पर रही थी। यह पहली बार था जब टीम को मेंटॉर गौतम गंभीर की सेवाएं नहीं मिली थी, जो कोलकाता नाइटराइडर्स में चले गए थे। गोएंका को विश्वास है कि आगामी सीज़न ज़हीर की उपस्थिति में टीम कमाल करेगी।
गोयनका ने कहा, "यह नए रिश्ते की शुरुआत है। ज़हीर ने बतौर खिलाड़ी, कोच और रणनीतिज्ञ मुझे बेहद प्रभावित किया है। उनके अंदर सफलता की भूख है और यही कारण है कि उन्हें में LSG फ़्रैंचाइज़ी में लेकर आया।"
"कुछ सप्ताह पहले मुझे पता चला कि वह किसी भी क्रिकेट फ़्रैंचाइज़ी से नहीं जुड़े हैं। मैंने उन्हें कॉल किया, हमने बात की और वह मान गए और देखिए वह अब यहां हैं। हम उनको फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनाकर उत्साहित हैं।"
2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस में बतौर डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट और वैश्विक सुधार के प्रमुख रहे ज़हीर ने कहा कि वह यही रोल यहां पर भी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से "केवल तीन वर्षों में युवा फ़्रैंचाइज़ी" द्वारा तैयार किए गए "बिल्डिंग ब्लॉक्स" से प्रभावित थे और उन्हें लगा कि उनका भी दृष्टिकोण इस टीम के मालिकों की तरह है।"
ज़हीर ने कहा, "हां यह बिल्कुल वही शब्द हैं जिन्हें मिस्टर गोयनका ने विस्तार से बताया है। हमारे बीच कॉल पर बात हुई और पता चला कि क्रिकेट पर हमारा समान नज़रिया है। हमने डायरेक्शन, संस्कृति, और उस ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट के बारे में बात की जो हम खेलना चाहते हैं। बिल्डिंग ब्लॉक्स तैयार हैं। यह युवा फ़्रैंचाइज़ी है लेकिन ऐसा लगता नहीं है। इतनी बड़ी लीग के प्लेऑफ़ में पहुंचना आसान नहीं है और इसने ही मुझे आत्मविश्वास दिया।"
ज़हीर ने आगे कहा, "यह एक टीम गेम है, तो मैं टीम के लिए पूरी मेहनत करूंगा और हां गेंदबाज़ी में भी। अगर मैं यहां सेटअप में हूं तो क्या टीम को किसी अन्य गेंदबाज़ी कोच की ज़रूरत है? जब आप LSG को देखते हैं तो उनका सफ़र तीन साल का ही है, लेकिन उन्होंने 17-18 सालों से खेल रही टीमों को चुनौती दी। निर्णय लेना एक ऐसी चीज़ होगी जिस पर हम काम करेंगे, क्योंकि यह ऐसी चीज़ है जो टीमों को अलग कर सकती है।"
अभी LSG के मुख्य खिलाड़ी राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक, नवीन उल हक़ और देवदत्त पड़िक्कल हैं। टीमों को अभी रिटेंशन के नियम सितंबर की शुरुआत में पता चलने की उम्मीद है, जिसके बाद वे फ़ैसला करेंगे कि किन्हें रिटेन करना है, जिसकी डेडलाइन उम्मीद के मुताबिक़ नवंबर के अंत होगी।
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।