2024 अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मुक़ाबला बांग्लादेश के ख़िलाफ़
श्रीलंका में 13 जनवरी से 4 फ़रवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स फ़ॉर्मैट भी रहेगा
2022 का संस्करण इस टूर्नामेंट के सबसे सफल टीम भारत के नाम रहा था • Michael Steele/ICC/Getty Images
टूर्नामेंट का पहला मैच, 30 जनवरी और 1 फ़रवरी को दो सेमीफ़ाइनल और 4 फ़रवरी को फ़ाइनल आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होंगे। इसके अलावा पी सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब, नॉनडेस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब और सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब में भी मैच खेले जाएंगे।
2022 के संस्करण में शीर्ष के 11 फ़ुल मेंबर देशों को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे एंट्री मिली, जबकि नामीबिया, नेपाल, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और अमरीका ने स्थानीय क्वालिफ़िकेशन टूर्नामेंट जीतकर अपना स्थान बनाया है। भारत ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमरीका के साथ है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका, वेस्टइंडीज़ और स्कॉटलैंड को रखा गया है, ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया होंगे, जबकि ग्रुप डी में अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और नेपाल की टीमें हैं।
पहली बार 'सुपर सिक्स'
भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में पांच ख़िताबों के साथ सबसे सफल टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इसे तीन बार और पकिस्तान ने दो बार जीता है। इनके अलावा एक-एक ख़िताब इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ के नाम रहा है।