मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

मोहम्मद शमी बंगाल के संभावितों की सूची में शामिल

चोट की वजह से पिछले साल नवंबर में हुए वनडे विश्व कप के बाद से शमी ने किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला है

Mohammed Shami tunes up for the South Africa Test series, Johannesburg, December 21, 2021

मोहम्मद शमी ने आख़िरी बार नवंबर 2023 में कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था  •  AFP via Getty Images

भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमीपिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से अपनी एड़ी की चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वह अब रिकवरी की तरफ़ बढ़ रहे हैं और उन्हें बंगाल के संभावितों की सूची में शामिल किया गया है। घरेलू सीज़न के लिए बंगाल ने कुल 31 खिलाड़ियों की संभावित सूची तैयार की है और उसमें शमी का भी नाम है।
शमी फ़िलहाल चोट से ठीक होने के कगार पर हैं और गेंदबाज़ी करना भी शुरू कर चुके हैं। बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में वह इस समय अभ्यास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि वह भारत के घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीज़न में वह टीम में वापस कर लें। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 19 सितंबर से चेन्नई टेस्ट के साथ भारतीय घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीज़न की शुरुआत होगी।
PTI के मुताबिक़ शमी बंगाल की तरफ़ से उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ 11 अक्तूबर को या फिर बिहार के ख़िलाफ़ 18 अक्तूबर को रणजी मुक़ाबला खेल सकते हैं।
जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे से रवानगी के मौक़े पर मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था कि शमी ने गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया है और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में वापसी करना उनका लक्ष्य होगा।
भले ही शमी भारत के कुछ या सभी घरेलू टेस्ट - बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन - नहीं खेल पाते हैं - फिर भी उनके पास ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी गेंदबाज़ी लय हासिल करने के लिए पर्याप्त समय है।
शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ़ भी बंगाल के संभावितों की सूची में शामिल हैं, उनके अलावा ऋद्धिमान साहा भी त्रिपुरा छोड़कर 2024-25 सीज़न में बंगाल से दोबारा खेलने के लिए तैयार हैं।
पिछले सीज़न रणजी ट्रॉफ़ी में ग्रुप स्टेज से आगे जाने में बंगाल नाकाम रहा था, ग्रुप बी में वे मुंबई और आंध्रा के बाद तीसरे स्थान पर थे। जबकि लिस्ट ए के विजय हज़ारे टूर्नामेंट में उनका सफ़र क्वार्टर-फ़ाइनल में थम गया था। तो वहीं सैयद मुश्ताक़ अली T20 प्रतियोगिता में वे क्वार्टर-फ़ाइनल से पहले ही बाहर हो गए थे।