सिराज पर लगा जुर्माना, हेड को दी गई चेतावनी
साथ ही सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Dec-2024
मोहम्मद सिराज पर उनके मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जबकि ट्रैविस हेड को चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद की गई है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज और हेड की बीच गहमा-गहमी हुई थी, उसी घटना के संदर्भ में यह फ़ैसला लिया गया है।इसके अलावा सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। यह दोनों खिलाड़ियों के पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में हुई, जब सिराज ने हेड को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की ओर की तरफ़ जाने का इशारा किया था और कुछ शब्द भी कहे थे। हेड ने भी मैदान छोड़ने से पहले मौखिक प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद मैदानी अंपायरों ने भी सिराज से बातचीत की।
ICC के बयान के अनुसार, सिराज को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "ऐसी भाषा, हरक़त या इशारे के इस्तेमाल से संबंधित है, जो किसी बल्लेबाज़ को आउट होने पर अपमानजनक महसूस हो या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।"
वहीं हेड को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ़, अंपायर या मैच रेफ़री के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार" से संबंधित है।
यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबरो और चौथे अंपायर फिलिप गिलेस्पी ने लगाए थे।