टी20 विश्व कप 1 जून से आयोजित होगा जबकि IPL फ़ाइनल इसके एक सप्ताह के भीतर 26 मई को चेन्नई में होगा।
मुस्तफ़िज़ुर ने अपनी कटर्स और अधिक गति से CSK के आक्रमण में एक अलग जान डाली है और वह तीन मैचों में 15.14 की औसत और 8.83 की इकॉनमी से सात विकेट लेकर
शीर्ष पर बैठे हैं। CSK के लिए डेब्यू करते हुए सात में से चार विकेट उनके 10 गेंद के भीतर आए हैं, जहां जो कारनामा उन्होंने 22 मार्च को
चेपॉक में रॉयल चैलेंज़र्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में किया था। वह IPL 2024 की नीलामी में बिकने वाले अकेले बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं।
मुस्तफ़िज़ुर की अनुपस्थिति में CSK श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षणा को हैदराबाद के ख़िलाफ़ खिला सकती है। इंग्लैंड के ऑफ़ स्पिनर मोईन अली का भी उनके पास एक विकल्प है। इस ख़बर के बाद मुस्तफ़िज़ुर और मथीशा पथिराना की मज़बूत जोड़ी टूट गई है जो टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों में भी गेंदबाज़ी करते हैं।
CSK के गेंदबाज़ी सलाहकार
एरिक सिमंस ने कहा, "आपके लाइन-अप में सभी तरह के विकल्प होना बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपकी टीम को संतुलन देती है। आप यह समायोजन कर सकते हैं। अगर आप ये समायोजन नहीं कर सकते तो आपके पास जो है आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।"
"हमारे पास एक अच्छी बल्लेबाज़ी मज़बूती है, शीर्ष क्रम पर ऑलराउंडर हैं, तो यह हमारे संतुलन में बड़ा अंतर पैदा करता है। और हक़ीक़त यह है कि वे बहुत अलग हैं, बाएं हाथ के गेंदबाज़ का होना अहम है, कई तरह की धीमी गेंद होती हैं लेकिन जो मुस्तफ़िज़ुर और मथीशा करते हैं वह ख़ास है। कोई उनका सामना नहीं करना चाहता, हमारे बल्लेबाज़ उनका सामना नहीं करना चाहते और मैं कह सकता हूं कि विरोधी टीम भी उनका सामना नहीं करना चाहती।"
अगर CSK मुस्तफ़िज़ुर का भारतीय विकल्प ढूंढना चाहेगी तो उनके पास
मुकेश चौधरी हैं। महाराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ चोटिल होने की वजह से
दिसंबर 2022 से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं। IPL 2022 के अंत में उन्हें पसलियों में फ़्रैक्चर हुआ था और बाद में कमर में चोट लगी थी।
मुकेश ने इस सीज़न की शुरुआत में रिपोर्टरों से कहा था, "यह मेरे लिए मुश्किल समय था, लेकिन मैं CSK का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रिकवर होने में मेरी मदद की। अब मैं पूरी तरह फ़िट हूं और जब टीम चाहे खेलने के लिए तैयार हूं।"
"मैं पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने की तक़नीक पर काम कर रहा हूं और 2022 से इसमें काफ़ी सुधार हुआ है। मैं अपनी गेंदबाज़ी पर पिछले आठ महीनों से काम कर रहा हूं और कोचों ने मुझे कहा है कि उनके पास मेरे लिए प्लान है, लेकिन अभी मैं मौक़े का इंतज़ार कर रहा हूं।"
CSK अभी तालिका में तीन में से दो मैच जीतकर तीसरे स्थान पर हैं, उनकी दोनों जीत उनके घरेलू मैदान चेपॉक पर आई हैं।