उत्तर प्रदेश छोड़ फिर से दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे नीतीश राणा
राणा ने पिछला दो सीज़न UP के लिए खेला था, अब मिला UPCA से NOC
दया सागर
26-Jun-2025
UP टीम के साथी प्रियम गर्ग के साथ नीतीश राणा (फ़ाइल फ़ोटो) • Tanuj/Ekana Cricket Stadium
दो साल उत्तर प्रदेश (UP) के साथ घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद बल्लेबाज़ नीतीश राणा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का दामन छोड़ दिया है। उन्हें UPCA द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल चुका है और वह अगले घरेलू सत्र में अपनी पुरानी टीम दिल्ली की तरफ़ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कठिन चयन प्रक्रियाओं से गुज़रना होगा।
UPCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंकित चटर्जी ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, "अनुभवी बल्लेबाज़ ने हमसे NOC मांगा था और हमने उसे जारी कर दिया है। उन्होंने इसके लिए पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था।"
वहीं दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने भी पुष्टि की कि राणा की DDCA से इस बाबत बात हुई है और उन्हें UP से NOC मिल चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि DDCA को अभी तक उनके NOC की कॉपी नहीं मिली है। NOC मिलने के बाद ही उनके दिल्ली की तरफ़ से खेलने की संभावानओ बारे में कुछ कहा जा सकता है।
2022 तक दिल्ली की तरफ़ से एज़-ग्रुप क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद राणा ने 2023 में UP की तरफ़ रूख़ किया था। हालांकि उनका यह सफ़र कुछ ख़ास नहीं रहा और पिछले सीज़न ख़राब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर भी हो गए।
2024-25 के घरेलू सत्र में UP की तरफ़ से उन्होंने चार रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक की मदद से 150 रन बनाए। वहीं सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी उनके नाम नौ मैचों में 13.87 की औसत व 114.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 111 रन दर्ज हुए। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उन्हें सिर्फ़ दो मैच खेलने को मिला, जहां ख़राब फ़ॉर्म जारी रहने के कारण वह टीम से बाहर हो गए।
इसके बाद जब रणजी ट्रॉफ़ी का दूसरा चरण शुरू हुआ तो वह लाल गेंद की क्रिकेट से भी बाहर थे। IPL 2025 में भी राणा ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए 11 पारियों में दो अर्धशतकों के साथ सिर्फ़ 217 रन बनाए और लीग के एक बड़े हिस्से में फ़ॉर्म के लिए जूझते रहे।
राणा को इस साल जब UP T20 लीग की नीलामी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था, तभी यह संकेत मिल गया था कि वह शायद इस साल UP के लिए नहीं खेलें।
कुल मिलाकर उन्होंने UP के लिए 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 447 रन दर्ज हैं। इसके अलावा सात लिस्ट ए मैचों में उनके नाम बिना किसी अर्धशतक के 72 रन और 16 T20 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 314 रन दर्ज हैं। उन्होंने 2023-24 सत्र के दौरान छह रणजी ट्रॉफ़ी और चार विजय हजारे ट्रॉफ़ी मैचों में UP टीम की कप्तानी भी की, जिसमें उन्हें क्रमशः एक और तीन मैचों में जीत हासिल हुई।
राणा के लिए अपने पुराने राज्य दिल्ली में वापसी भी दिलचस्प होगी क्योंकि पिछले सीज़न सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के एक मैच के दौरान दिल्ली के वर्तमान कप्तान आयुष बदोनी के साथ उनकी बहस हो गई थी और अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था। इसके अलावा दिल्ली टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों की दावेदारी भी बहुत अधिक है।
फ़िलहाल अगर DDCA की तरफ़ से उनका NOC स्वीकार कर लिया जाता है तो वह दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जो कि अगस्त में प्रस्तावित है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95