लेथम: हम बस ज़रूरी रन रेट को आठ से नीचे रखना चाह रहे थे
भारतीय गेंदबाज़ों की ग़लत रणनीति का लेथम ने जम कर फ़ायदा उठाया
भारत के ख़िलाफ़ लेथम ने 104 गेंदों में 145 रनों की धाकड़ पारी खेली • Getty Images
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के राजन राज ने किया है।