मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों के सीरीज़ से गप्टिल और बोल्ट बाहर

न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच स्टीड का कहना है कि नि:संदेह दोनों के लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है

Finn Allen goes back to punch a ball through the off side, Ireland vs New Zealand, 2nd ODI, Dublin, July 12, 2022

फ़िन ऐलेन ने अपने करियर की अच्छी शुरुआत की है  •  Sportsfile/Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ 18 नवंबर से शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए आक्रामक बल्लेबाज़ फ़िन ऐलेन को अनुभवी मार्टिन गप्टिल की जगह न्यूज़ीलैंड दल में तरजीह दी गई है।
इन दोनों सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को नहीं चुना गया है। उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फ़ैसला किया था। वहीं एडम मिल्न 2017 के बाद पहला वनडे खेल सकते हैं।
भले ही गप्टिल हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। न्यूज़ीलैंड ने डेवन कॉन्वे और ऐलेन से पारी की शुरुआत करवाई थी। अक्तूबर 2023 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप की तैयारी को लेकर कोच गैरी स्टीड ने ज़ोर देकर कहा कि वे वनडे क्रिकेट का अनुभव प्राप्त करने के लिए फ़िन को हर मौक़ा देने के लिए तत्पर हैं। इससे गप्टिल के विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है।
36 वर्षीय गप्टिल वनडे में न्यूज़ीलैंड के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर ऐलेन ने अपने करियर की अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में 564 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। साथ ही अब तक खेले आठ वनडे में ऐलेन ने 308 रन बनाए हैं।
स्टीड ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की विज्ञप्ति में कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फ़िन के उभरने और सफलता का मतलब है कि मार्टिन गप्टिल जैसे क्लास के खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ रहा है - यह बस हाई परफ़ॉर्मेंस वाले खेल की प्रकृति है।"
उन्होंने आगे कहा, "वनडे विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है और हम फ़िन को वनडे अनुभव हासिल करने का हर मौक़ा देना चाहते हैं, ख़ासकर भारत जैसे क्वालिटी वाले प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़। उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे काफ़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और नि:संदेह उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हैं।"
बोल्ट को दल से बाहर किए जाने के बाद तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में टिम साउदी, मैट हेनरी (सिर्फ़ वनडे), लॉकी फ़र्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिल्न होंगे। काइल जेमीसन और बेन सियर्स को पीठ की चोट के कारण चयन नहीं किया गया, जबकि जिमी नीशम अपनी शादी की तैयारी के लिए तीसरे वनडे से बाहर रहेंगे। हेनरी निकल्स तीसरे वनडे में नीशम की जगह लेंगे।
स्टीड ने कहा, "जब ट्रेंट ने अगस्त में केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का विकल्प चुना, तो हमने संकेत दिया कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं और यहां ऐसा ही हुआ है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता को भलीभांती जानते हैं, लेकिन इस समय, जैसे कि हम और अधिक वैश्विक आयोजनों की ओर बढ़ रहे हैं, हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं।"
दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से होगी, जिसके बाद टीमें 20 और 22 नवंबर को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टौरंगा और नेपियर जाएंगी। वनडे सीरीज़ 25 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू होगी, दूसरा मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन में और आख़िरी 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
वनडे दल: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, लॉकी फ़र्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एमड मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।
टी20 दल: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फ़र्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एमड मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।