मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम

टीम इंडिया यहां एक टी20 के साथ-साथ पांच मैचों की वन डे श्रृंखला जो कि विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत अहम है

Smriti Mandhana steers one on to the offside, New Zealand Women v India Women, 1st ODI, Napier, January 24, 2019

इससे पहले दोनों टीमों ने दो साल पहले कोई श्रृंखला खेली थी  •  Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल फ़रवरी में पांच वनडे और एक टी20 मैच का सीरीज़ खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद दोनों टीमें मार्च-अप्रैल में होने वाले वन डे विश्व कप में भी भाग लेंगी।
विश्व कप की तैयारियों के लिहाज़ से देखा जाए तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज़ है। ग़ौरतलब है कि इस बार न्यूज़ीलैंड में ही विश्व कप होना है। 9 फ़रवरी को नेपियर में एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय से भारत इस दौरे की शुरुआत करेगा, इसके दो दिन बाद से वन डे सीरीज़ खेला जाएगा। यह 2022 में दोनों टीमों की पहली सीरीज़ होगी।
इससे पहले ये दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में 2019 में भिड़ी थीं। तब भारत ने न्यूज़ीलैंड को वन डे सीरीज़ में 2-1 से हराया था, जबकि टी20 में उन्हें 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।