विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम
टीम इंडिया यहां एक टी20 के साथ-साथ पांच मैचों की वन डे श्रृंखला जो कि विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत अहम है
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Nov-2021
इससे पहले दोनों टीमों ने दो साल पहले कोई श्रृंखला खेली थी • Getty Images
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल फ़रवरी में पांच वनडे और एक टी20 मैच का सीरीज़ खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद दोनों टीमें मार्च-अप्रैल में होने वाले वन डे विश्व कप में भी भाग लेंगी।
कार्यक्रम
9 फ़रवरी: पहला टी20, नेपियर
11 फ़रवरी: पहला वन डे, नेपियर (D/N)
14 फ़रवरी: दूसरा वन डे, नेल्सन
16 फ़रवरी: तीसरा वन डे, नेल्सन
22 फ़रवरी: चौथा वन डे, क्वींसटाउन
24 फ़रवरी: पांचवां वनडे, क्वींसटाउन
विश्व कप की तैयारियों के लिहाज़ से देखा जाए तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज़ है। ग़ौरतलब है कि इस बार न्यूज़ीलैंड में ही विश्व कप होना है। 9 फ़रवरी को नेपियर में एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय से भारत इस दौरे की शुरुआत करेगा, इसके दो दिन बाद से वन डे सीरीज़ खेला जाएगा। यह 2022 में दोनों टीमों की पहली सीरीज़ होगी।
इससे पहले ये दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में 2019 में भिड़ी थीं। तब भारत ने न्यूज़ीलैंड को वन डे सीरीज़ में 2-1 से हराया था, जबकि टी20 में उन्हें 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।