घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए लियम लिविंगस्टन
अपने पदार्पन टेस्ट मैच में फ़ील्डिंग करते हुए इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी को चोट लगी थी
अब लिविंगस्टन मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और ईसीबी व लैंकशायर मेडिकल टीमों की देखरेख में रिहैब करेंगे। • Getty Images
विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo असोशिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।