मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

रावलपिंडी टेस्ट : स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश पर लगा जुर्माना

शाकिब के खाते में भी एक डिमेरिट अंक जुड़ गया है

Shan Masood and Najmul Hossain Shanto at the toss, Pakistan vs Bangladesh, 1st Test, ICC World Test Championship, Rawalpindi, Day 1, August 21, 2024

पाकिस्तान को छह जबकि बांग्लादेश को तीन WTC अंकों का नुक़सान हुआ है  •  PCB

पाकिस्तान और बांग्लादेश पर रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छह और बांग्लादेश को तीन अंकों का नुक़सान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम पर मैच फ़ीस का 30 फ़ीसदी जबकि बांग्लादेश पर मैच फ़ीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना लगा है।
एलिट मैच रेफ़री के एमिरेट्स ICC पैनल का हिस्सा रंजन मदुगले ने यह जुर्माना समय संबंधी तमाम छूट दिए जाने को ध्यान में रखते हुए लगाया है। पाकिस्तान की टीम तय समयसीमा से छह ओवर जबकि बांग्लादेश तीन ओवर पीछे था।
ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 का पालन करते हुए खिलाड़ियों पर मैच फ़ीस के पांच फ़ीसदी का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.11.12 के तहत तय समयसीमा से पीछे रहने पर प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो दोनों ने ही भूल स्वीकार कर ली जिसके चलते आगे की औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं थी।
वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर मैच फ़ीस के 10 फ़ीसदी का जुर्माना लगा है। उनके ऊपर यह कार्रवाई ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.9 के तहत की गई है। 24 महीने के अंतराल में शाकिब की ओर से यह की गई पहली भूल थी इसलिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
दरअसल रविवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर के दौरान शाकिब ने गेंदबाज़ी करते समय गेंद इस अंदाज़ में थ्रो किया था कि गेंद बल्लेबाज़ी कर रहे मोहम्मद रिज़वान के सिर के ऊपर से कीपर के पास चली गई थी। शाकिब ने भी मदगुले द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में अपनी भूल स्वीकार ली।