सिदरा अमीन और सिदरा नवाज़ की पाकिस्तान टीम में हुई वापसी
महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय दल की हुई घोषणा
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
07-Sep-2022
सिदरा अमीन हालिया समय में बढ़िया फ़ॉर्म में रही हैं • Pakistan Cricket Board
महिला टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में सलामी बल्लेबाज़ सिदरा अमीन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सिदरा नवाज़ की वापसी हो रही है। अगले महीने सिलेट में खेली जानी वाली इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय दल में अनकैप्ड ऑलराउंडर सदफ़ शमास को चुना है।
पिछले महीने बर्मिंघम में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में टीम में रहीं अनम अमीन, गुल फ़िरोज़ा और इरम जावेद को बाहर किया गया है। बिस्माह मारूफ़ टीम की कप्तानी करेंगी। नशरा संधू, नतालिया परवेज़, उम्मे हानी और वहीदा अख़्तर स्टैंड-बाय खिलाड़ी होंगी।
सात टीमों वाला महिला टी20 एशिया कप 1 से 16 अक्तूबर के बीच खेला जाएगा।
2012 से टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप एक द्विवार्षिक प्रतियोगिता है। इसका पिछला संस्करण 2018 में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने फ़ाइनल मैच में अंतिम गेंद पर भारत को मात दी थी। 2020 का एशिया कप बांग्लादेश में खेला जाना था जिसे कोरोना महामारी के कारण पहले स्थगित और फिर रद्द कर दिया गया था।
पाकिस्तान दल : बिस्माह मारूफ़ (कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज़, आयशा नसीम, डायना बेग, फ़ातिमा सना, क़ायनात इम्तियाज़, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ़ शमास, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), तुबा हसन
रिज़र्व खिलाड़ी : नशरा संधू, नतालिया परवेज़, उम्मे हानी और वहीदा अख़्तर