कराची के बजाय रावलपिंडी में खेला जाएगा पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी पाकिस्तान को एक टेस्ट कराची में खेलना है
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Aug-2024

अब रावलपिंडी में बांग्लादेश के दोनों मैच होंगे • Anjum Naveed/Associated Press
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट अब कराची के बजाय रावलपिंडी में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 को देखते हुए कराची के नेशनल स्टेडियम में अभी निर्माण कार्य चल रहा है।
इससे पहले कहा गया था कि 30 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाला दूसरा टेस्ट कराची में ही बिना किसी दर्शकों के खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब इसे रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिया है, जहां पर पहला टेस्ट भी होना है। इस मैच का हिस्सा अब दर्शक भी बन सकेंगे।
रविवार को PCB द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, "खेल के घंटों के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहता, जिसकी आवाज़ से खेल प्रभावित हो सकता था। इसके अलावा निर्माण कार्य से उठने वाली धूल भी खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं रहती। PCB चाहता है कि स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले पूरी तरह से तैयार रहे।"
दो महीने बाद कराची को इंग्लैंड की भी मेज़बानी करनी है। PCB ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "अभी उस मैच के बाबत कुछ नहीं कहा जा सकता, वह अभी 15 से 19 अक्तूबर के बीच होना है। हम निर्माण कार्यों की प्रगति पर क़रीबी निगाह रखे हुए हैं और इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी जानकारी देते रहेंगे।"