मैच (12)
CPL 2024 (2)
T20 Blast (3)
IRE Women vs ENG Wome (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जोड़े गए तीन नए टूर्नामेंट

इन तीनों टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी और यह अलग-अलग प्रारूप में खेले जाएंगे

Northern were crowned the Quaid-e-Azam champions for the first time, Sindh vs Northern, Quaid-e-Azam Trophy, final, 4th day, Lahore, November 29, 2022

यह तीनों टूर्नामेंट सितंबर 2024 से लेकर अगस्त 2025 तक खेले जाएंगे  •  PCB

आगामी घरेलू सीज़न के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीन नए टूर्नामेंट जोड़े जाने की पुष्टि की है। यह टूर्नामेंट साल भर चलेंगे, जिसकी शुरुआत सितंबर 2024 में हो जाएगी। ESPNcricinfo ने जून में जिस पांच टीमों के चैंपियंस टूर्नामेंट के बारे में बताया था वो अलग अलग प्रारूप में खेले जाएंगे। इसके पीछे की सोच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के बीच पैदा हुई दूरी को कम करने की है।
डॉल्फिंस, लायंस, पैंथर्स, स्टॉलियंस और वॉल्व्स नाम से पांच टीमें 1 सितंबर से 29 सितंबर के बीच चैंपियंस वनडे कप खेलेंगी। जबकि चैंपियंस T20 कप 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं चैंपियंस पेंटागुलर (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) अगले साल 28 मई से 5 अगस्त तक खेला जाएगा।
चैंपियंस टूर्नामेंट को शामिल करते हुए अब PCB द्वारा कुल तीन प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट (क़ायद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी, प्रेसिडेंट्स ट्रॉफ़ी), दो लिस्ट ए टूर्नामेंट (प्रेसिडेंट्स कप) और तीन T20 टूर्नामेंट (PSL और नेशनल T20 कप) का आयोजन किया जाएगा।
PCB के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा, "टेस्ट में सातवां स्थान, वनडे अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में चौथा और T20I में सातवां पायदान हमारी असली क्षमता और पाकिस्तान क्रिकेट की विरासत को नहीं दर्शाता है। विश्व क्रिकेट में दोबारा उसी स्थान को हासिल करने के लिए हमें हमारे घरेलू क्रिकेट के ढांचे को मज़बूत करने की ज़रूरत है। तीन चैंपियंस टूर्नामेंट का आग़ाज़ उस दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।"
चैंपियंस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भर के लगभग शीर्ष 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, हालांकि चयन प्रक्रिया के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी योजनाओं को क्रिकेट मामलों के अध्यक्ष के सलाहकार वक़ार यूनिस की अनुमति प्राप्त है। लाहौर में इन टूर्नामेंट की घोषणा करने के लिए आयोजित की गई प्रेस वार्ता में यूनिस नक़वी के साथ मौजूद भी थे। PCB में यूनिस के पास बोर्ड के भीतर क्रिकेट के मामलों का कार्यभार होगा, इनकी भूमिका ठीक वैसी ही होगी जैसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए रॉब की निभाते हैं।
चैंपियंस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम का एक मालिक और मेंटॉर होगा। हर टीम का फ़ैसलाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान और सियालकोट में अपना एक हाई परफ़ॉर्मेंस केंद्र होगा।
PCB ने घरेलू खिलाड़ियों को अनुबंध से प्राप्त होने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की है। श्रेणी एक में आने वाले खिलाड़ियों को साढ़े पांच लाख, श्रेणी दो के खिलाड़ियों को चार लाख और श्रेणी तीन के खिलाड़ियों को ढाई लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही PCB ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फ़ीस में भी वृद्धि की है। अब 50 ओवर क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को प्रति मैच 40 हज़ार पाकिस्तानी रुपए के बजाय 1 लाख 25 हज़ार पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे। वहीं T20 प्रारूप में अब इन खिलाड़ियों को प्रति मैच 1 लाख पाकिस्तानी रुपए और रेड बॉल क्रिकेट में प्रति मैच इन घरेलू खिलाड़ियों को अब 2 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे।