वर्तमान WTC चक्र में अब 17 टेस्ट मैच बचे हैं, लेकिन फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी कई टीमें दावेदार हैं। हालांकि किसी भी टीम के फ़ाइनल का टिकट पक्का नहीं हुआ है। आइए डालते हैं टीमों के वर्तमान स्थिति पर नज़र।
प्रतिशत अंक : 61.11, शेष मैच : बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 बाहर)
पर्थ में प्रभावशाली जीत के बाद भारत ने ना सिर्फ़ WTC अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है बल्कि वे फ़ाइनल की दौड़ में फिर से आ गए हैं। अगर भारत को बिना किसी अगर-मगर के फ़ाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जबकि उम्मीद करनी होगी कि पांच मैचों की इस सीरीज़ का एक मैच ड्रॉ भी हो जाए। इससे भारत का जीत प्रतिशत बढ़कर 65.79 हो जाएगा, जो कि न्यूज़ीलैंड के अधिकतम 64.29 से अधिक होगा। यह भी तब होगा, जब न्यूज़ीलैंड अपने घर में इंग्लैंड को 3-0 से हरा दे। ऐसी स्थिति में भारत शीर्ष दो में निश्चित रूप से रहेगा। फ़िलहाल साउथ अफ़्रीका अगर अपने घर में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों को 2-0 के अंतर से हराता है, तो उसके 69.44 प्रतिशत अंक होंगे।
हालांकि यह तब की बात है, जब दूसरी टीमें अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें। भारत इससे कम अंकों पर भी फ़ाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि तब स्थिति अगर-मगर की होगी। जैसे :
भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार जाए
न्यूज़ीलैंड-इंग्लैंड की तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ हो जाए
साउथ अफ़्रीका भी अपने दोनों घरेलू सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ करे
वहीं ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जाकर सीरीज़ को 0-0 से ड्रॉ करा ले।
ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 58.77 प्रतिशत अंक होंगे, जबकि भारत 53.51 अंकों के साथ दूसरे अंक पर होगा, जो कि साउथ अफ़्रीका के 52.78 से अधिक रहेगा। तब न्यूज़ीलैंड (52.38) और श्रीलंका (51.28) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहेंगे।