मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ न्यूज़ीलैंड के साथ

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ एशियाई परिस्थितियों के लिए न्यूज़ीलैंड के स्पिनर को करेंगे तैयार

India batting coach Vikram Rathour during a training session, Headingley, August 23, 2021

T20 विश्व कप 2024 तक विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच थे  •  PA Photos/Getty Images

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच रह चुके विक्रम राठौड़ अब न्यूज़ीलैंड के साथ जुड़ गए हैं। राठौड़ ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र न्यूज़ीलैंड-अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ी सलाहकार होंगे। साथ ही साथ श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ भी बतौर स्पिन गेंदबाज़ी कोच न्यूज़ीलैंड के साथ होंगे। राठौड़ जहां 9 सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए जुड़े हैं तो हेराथ न्यूज़ीलैंड के अगले तीन टेस्ट तक साथ रहेंगे - एक अफ़ग़ानिस्तान और दो श्रीलंका के ख़िलाफ़।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "विश्व क्रिकेट में इन दोनों ही शख़्सियतों की एक अलग पहचान है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इन दोनों से सीखने के इस अवसर को पूरी तरह भुनाने की कोशिश करेंगे।"
हेराथ को लेकर स्टीड ने कहा, "हमारे तीन बाएं हाथ के स्पिनर, एजाज़, मिच [सैंटनर] और रचिन को अगले तीन टेस्ट मैचों में हेराथ से बहुत मदद मिलेगी और इसका हमें भरपूर फ़ायदा होगा। हेराथ ने गॉल में 100 से ज़्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं जहां हमें दो टेस्ट मैच खेलने हैं, लिहाज़ा उनका अनुभव हमारे लिए फ़ायदेमंद होगा।"
श्रीलंका के दौरे के बाद, न्यूज़ीलैंड की टीम वापस भारत आएगी जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलना है। ये मुक़ाबले बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। न्यूज़ीलैंड के लिए इन छह टेस्ट मैचों में सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाला मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा।
हेराथ के नाम 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट हैं, वह सक़लैन मुश्ताक़ के स्थान पर न्यूज़ीलैंड के साथ जुड़ रहे हैं। मुश्ताक़ अब उन पांच मेंटॉर में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने साथ जोड़ा है। जबकि हेराथ हाल ही में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज़ी कोच रह चुके हैं।
भारत के लिए छह टेस्ट खेल चुके राठौड़, भारत के बल्लेबाज़ी कोच थे। हाल ही में भारत के T20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हुआ है, इससे पहले वह 2012 में राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं।