Shams Mulani gets together with his team-mates • PTI
मुंबई ने जीत की लय को बनाए रखा हैं, वहीं गत चैंपियन सौराष्ट्र आख़िरकार विदर्भ पर जीत के साथ जीत की राह पर लौट आया है। वहीं मौसम ने इस राउंड में भी बड़ा रोल निभाया। तो चलिए रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 सीज़न के तीसरे राउंड की हाइलाइट पर नज़र डालते हैं।
मुंबई का शानदार प्रदर्शन जारी
बिहार और आंध्रा पर जीत के बाद मुंर्ब ने तिरुवनंतपुरम में केरला पर भी 232 रन से जीत दर्ज की और ग्रुप बी में शीर्ष पर काबिज है। केरला को जीत के लिए 327 रन चाहिए थे लेकिन टीम 33 ओवर में मात्र 94 रन पर ढेर हो गई। बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लिए। परिणाम की वजह से आठ टीम के पूल में केरला तीन मैच में दो ड्रॉ और एक आउटराइट हार के बाद सबसे नीचे आ गई है।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे मैच का हिस्सा होने के बाद संजू सैमसन टीम में लौटे और 38 और नाबाद 15 रन बनाए। शिवम दुबे ने मुंबई के लिए पहली पारी में 51 रन बनााए। मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ मोहित अवस्थी ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर पहली पारी में सात विकेट लिए। पिछली दो पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने 65 गेंद में 16 रन बनाए।
वापसी की कहानियां
झारखंड से ड्रॉ और हरियाणा से हार के बाद गत चैंपियन सौराष्ट्र ने विदर्भ को हराकर सीज़न की पहली जीत दर्ज की। 238 रन से मिली जीत के बाद वे ग्रुप ए में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
जब उमेश यादव ने चार विकेट लेकर सौराष्ट्र को पहली पारी में 206 रन पर समेट दिया तो जीत का इतना अंतर मुश्किल लग रहा था। विदर्भ इसके बाद मात्र 78 रन पर ढेर हो गई। चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 66 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 373 रन का लक्ष्य विदर्भ के लिए बहुत बड़ा था और वे 134 रन पर ढेर हो गई।
ऑलराउंडर चिराग जानी ने मैच में 65 रन देकर नौ विकेट लिए, वहीं जितेश शर्मा ने विदर्भ के लिए 28 और एक रन बनाया। इस हार के बाद भी विदर्भ पहले दो मैचों में मिली बड़ी जीत की वजह से तालिका में दूसरे स्थान पर है।
राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच मौसम से काफ़ी प्रभावित होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफ़ी चैंपियन हरियाणा ने अब लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने मणिपुर को एक पारी और 338 रनों से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। हिमांशु राणा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 250 रन की पारी खेली।
तमिलनाडु और पुडुचेरी भी जीते
उनका करियर बीच मझधार में था, लेकिन एन जगदीसन ने तीसरे दौर में तूफ़ान ला दिया, करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 245 रन की पारी खेली जिससे तमिलनाडु ने कोयंबटूर में रेलवे को पारी और 129 रन से हराया और नॉकआउट की दौड़ में वापसी की।
गुजरात से सीज़न की शुरुआती हार और त्रिपुरा के ख़िलाफ़ निराशाजनक मौसम-प्रभावित ड्रॉ के बाद यह सीज़न की उनकी पहली जीत थी। कप्तान आर साई किशोर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने अर्धशतक लगाया और सात विकेट लिए। .
तमिलनाडु का दक्षिणी पड़ोसी पुडुचेरी भी तीन मैचों में अपनी दूसरी सीधी जीत दर्ज करने के बाद नॉकआउट की दौड़ में है। दिल्ली के ख़िलाफ़ 10 विकेट लेने वाले उनके मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ गौरव यादव इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 93 रन पर 13 विकेट लिए। इससे उत्तराखंड देहरादूर में 55 रनोंं से हार गया।
बड़ौदा अभी ग्रुप डी में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है, पुडुचेरी दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने दिल्ली को हराकर सीज़न की पहली जीत दर्ज की।
दिल्ली की मुश्किलें जारी
डीडीसीए प्रशासनिक मुद्दों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और टीम के प्रदर्शन ने मैदान के बाहर के नाटक को प्रतिबिंबित किया है। दिल्ली की तीसरे दौर में मध्य प्रदेश से हार थोड़ी अधिक चुभेगी, क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 34 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने उन्हें दूसरी बार निराश किया और 218 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन पर ढेर हो गई। नितीश राणा, कुलवंत खेजरोलिया और ध्रुव शौरी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पहले ही दूसरी टीमों में चले गए हैं और दिल्ली एक अंक के साथ ग्रुप डी में सबसे नीचे है।
मौसम की मार
कई शीर्ष खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफ़ी शेड्यूल पर अपनी चिंता व्यक्त की है। कुछ ने कैलेंडर में बदलाव की मांग की है, जबकि अन्य चाहते हैं कि मौसम की रुकावटों की संभावना से बचने के लिए उत्तर भारत की टीमें पहले अपने मैच घर की जगह बाहर खेलें।
अभी के लिए, यूपी बनाम बिहार, पंजाब बनाम त्रिपुरा, चंडीगढ़ बनाम गुजरात और बंगाल बनाम छत्तीसगढ़ सभी मौसम से प्रभावित थे और पहली पारी की बढ़त के आधार पर भी अंक नहीं जुटा सके। यूपी के लिए यह मौसम से प्रभावित उनका लगातार दूसरा मैच है, जबकि चंडीगढ़ और पंजाब ने भी कोहरे और ख़राब रोशनी के साथ मैच खेले