मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
IRE vs WI (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

RR vs CSK, IPL 2025: पुराने साथी अब एकदूसरे के ख़िलाफ़, कौन मारेगा बाज़ी?

पहले आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए और थीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे, लेकिन अब अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलेंगे

Ruturaj Gaikwad and Sanju Samson at the toss, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2024, Chennai, May 12, 2024

ऋतुराज की टीम को लय और संजू की टीम को पहली जीत की तलाश  •  BCCI

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला होने जा रहा है, और यह भिड़ंत कई कारणों से दिलचस्प होगी। इस मुक़ाबले में कई ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने होंगे, जिन्होंने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। तुषार देशपांडे और महीश थीक्षणा, जो पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, जो पिछले साल राजस्थान के लिए खेले थे, इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे।
RR की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें शिकस्त मिली है। वहीं चेन्नई की टीम को पहले मैच में मिली जीत के बाद रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें CSK की झोली में 16 और RR ने 13 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी इस सीज़न में संघर्ष करती दिख रही है, खासतौर पर मध्यक्रम में। राजस्थान और चेन्नई, दोनों ही अपनी बल्लेबाजी इकाई से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा पा रही हैं। राजस्थान के लिए अब तक सिर्फ एक मध्यक्रम बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाया है, जबकि चेन्नई के लिए अब तक कोई भी बल्लेबाज़ 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है। चेन्नई की स्थिति और भी गंभीर है, क्योंकि उनके पास मध्यक्रम में शिवम दुबे के अलावा कोई बड़ा स्ट्रोकप्लेयर नहीं है और पूरी टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है।

RR vs CSK - कैसी रहेगी पिच

इस मुकाबले में स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि गुवाहाटी IPL का सबसे स्पिन-अनुकूल स्थल माना जाता है। यहां पर बल्लेबाज़ों के लिए बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं है। KKR और RR के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था। दोनों टीमों के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। चेन्नई के पास नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे शानदार स्पिनर हैं, जबकि राजस्थान की टीम में महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई जोड़ी शामिल है

RR vs CSK - टीम न्यूज़ और प्लेइंग XII

चेन्नई सुपर किंग्स को पूरे सीज़न एक स्थिर प्लेइंग इलेवन बनाए रखने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार चीज़ें उनके मुताबिक़ नहीं रहीं। घरेलू मैदान पर RCB के ख़िलाफ़ क़रारी हार ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया। दोनों मुकाबलों में टीम को उम्मीद के मुताबिक़ शुरुआत नहीं मिली। इस स्थिति में वे संघर्ष कर रहे सैम करन की जगह डेवोन कॉन्वे को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं, जो बल्लेबाज़ी में स्थिरता ला सकते हैं। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह युवा अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है ताकि टीम का संतुलन बेहतर हो सके।
चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित XII):रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा/डेवन कॉन्वे, सैम करन/अंशुल कंबोज, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
संभावना है कि संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाज़ी विकल्प चुन सकता है। पिछले मुक़ाबले में KKR के स्पिनरों का गुवाहाटी में दबदबा देखने को मिला था, ऐसे में RR बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को टीम में लाने पर विचार कर सकता है।
राजस्थान रॉयल्स (संभावित XII):
संजू सैमसन, 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग (कप्तान), 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं