मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : यानसन और रबाडा की रिकॉर्ड साझेदारी

सेंचुरियन टेस्ट से जुड़े तमाम रोचक आंकड़े

Kagiso Rabada and Marco Jansen took South Africa home, South Africa vs Pakistan, 1st Test, fourth day, Centurion, December 29, 2024

Kagiso Rabada और Marco Jansen की रिकॉर्ड साझेदारी ने साउथ अफ़्रीका की WTC फ़ाइनल में जगह भी पक्की कर दी है  •  Gallo Images

8.0 सेंचुरियन में साउथ अफ़्रीका का जीत हार का यह अनुपात किसी एक वेन्यू पर कम से कम 20 टेस्ट मैच खेलने वाली किसी टीम का सर्वाधिक है। जबकि पाकिस्तान का कराची में 7.6 का अनुपात है।
2 विकेट से साउथ अफ़्रीका की जीत दो या उससे कम विकेट से टेस्ट में साउथ अफ़्रीका की सिर्फ़ दूसरी टेस्ट जीत है।
31 कगिसो रबाडा का यह स्कोर एक ऐसे टेस्ट में टीम को जीत मिली हो उसमें चौथी पारी में 10वें नंबर के बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया चौथा सर्वाधिक स्कोर है।
1 यह टेस्ट इतिहास में पहली बार है जब साउथ अफ़्रीका के लिए तीसरी बार नौवें और 10वें विकेट के लिए 40 रनों से अधिक साझेदारी हुई है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ़ आठवीं बार हुआ है।
139 साउथ अफ़्रीका के लिए नौवें और 10वें विकेट के लिए साउथ अफ़्रीका के लिए कुल 139 (51*, 47 और 41) रन बने जो कि टेस्ट जीत में बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन हैं।
51 रबाडा और यानसन ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी की जो कि टेस्ट जीत में अंतिम दो विकेट के लिए सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
1 54 रन देकर छह विकेट निकालने वाले मोहम्मद अब्बास का यह आंकड़ा साउथ अफ़्रीका में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इससे पहले चार अन्य पाकिस्तानी गेंदबाज़ भी साउथ अफ़्रीका में छह विकेट हॉल ले चुके हैं।
3 चौथी पारी में अब्बास का यह आंकड़ा टेस्ट हार में किसी गेंदबाज़ का तीसरा सर्वश्रेष्ठ और किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ का 1948 के बाद से ही सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
16 नई गेंद का उपयोग ना करने वाले साउथ अफ़्रीका ने कुल 16 विकेट झटके। यह नई गेंद का उपयोग ना करने वाले गेंदबाज़ों द्वारा लिए सर्वाधिक विकेट हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड भी साउथ अफ़्रीक के गेंदबाज़ों के ही नाम है, 2020 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जोहान्सबर्ग में 15 विकेट लिए था।