मैच (25)
महिला T20 विश्व कप (2)
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज़ (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Ranji Trophy Plate (3)
Australia 1-Day (1)
Spring Challenge (1)
IND vs BDESH (1)
ख़बरें

शाकिब होंगे एशिया कप और विश्व कप में बांग्लादेश कप्तान

ऑलराउंडर ने इससे पहले 2017 तक 52 मैचों में वनडे टीम की ज़िम्मेदारी संभाली थी

Shakib Al Hasan got going from the moment he walked out at No. 3, Bangladesh vs Ireland, 2nd T20I, Chattogram, March 29, 2023

शाकिब अब तीनों प्रारूप में बांग्लादेश के कप्तान हैं  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को अपने वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह एशिया कप और वनडे विश्व कप, दोनों टूर्नामेंट में अगुवाई करेंगे। शाकिब इस पद पर तमीम इक़बाल की जगह लेंगे, जिन्होंने पीठ में चोट लगने से एशिया कप से बाहर होने पर कप्तानी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था।

शाकिब एक नाज़ुक़ समय में यह ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन के तुरंत बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड की मेज़बानी करनी होगी और फिर 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारत जाना होगा। शाकिब अब हर प्रारूप में बांग्लादेश के कप्तान हैं। पिछले साल उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों प्रारूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया था।
शाकिब 2009 और 2011 के बीच 49 मैचों में वनडे कप्तान रहे थे, जिनमें बांग्लादेश ने 23 मैच जीता। शाकिब उस दौरान कई बार मशरफ़े मोर्तज़ा की जगह पर अस्थायी रूप में कप्तान बने। इसके बाद उन्होंने मशरफ़े की जगह पर तीन और वनडे मैचों में भी कप्तानी की। कुल मिलाकर उनके पास 19 टेस्ट, 39 टी20आई और 52 वनडे मैचों में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने 2017 के बाद किसी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तानी नहीं की।

विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी जैसे अहम विभाग में बदलाव की वजह रही तमीम के अपने फ़िटनेस पर लगे सवालिया निशान के चलते इस पद से हटने का फ़ैसला। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से तो वह बाहर हैं ही, लेकिन तमीम को 21 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ और फिर विश्व कप तक फ़िट होने की पूरी उम्मीद है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84