मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद तमीम इक़बाल ने संन्यास का फ़ैसला बदला

तमीम की शेख़ हसीना के साथ बैठक के समय मशरफ़े मुर्तज़ा और बीसीबी अध्‍यक्ष नाज़मुल हसन भी उपस्थित थे

Former Bangladesh captain Mashrafe Mortaza was present at Tamim Iqbal's meeting with Prime Minister Sheikh Hasina

प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से मुलाक़ात के समय पूर्व बांग्‍लादेशी कप्‍तान मशरफ़े मुर्तज़ा और तमीम इक़बाल  •  Mashrafe Mortaza

चटगांव में भावुकता से भरे पलों में गुरुवार को संन्‍यास लेने वाले तमीम इक़बाल ने बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की ह‍िदायत पर अपना फ़ैसला वापस ले लिया है। उनकी बैठक शुक्रवार की दोपहर को ढाका में उनके निवास पर हुई। तमीम अपनी पत्‍नी के साथ पहुंचे थे, जबकि इस दौरान पूर्व कप्‍तान मशरफ़े मुर्तज़ा और बीसीबी अध्‍यक्ष नाज़मुल हसन भी बैठक में उपस्थित रहे।
यह मोड़ शुक्रवार की दोपहर को आया लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को गुरुवार की शाम को ही इस बैठक के बारे में पता चल गया था। पता चला है कि सांसद मशरफ़े ने इस प्रक्रिया को शुरू किया और प्रधानमंत्री से बात करके इस स्थिति को संभालने की बात कही। तमीम तब तक बीसीबी अध्‍यक्ष हसन से संन्‍यास के फ़ैसले पर बात करने को ठुकरा चुके थे।
तमीम ने लाइव ब्रॉडकास्‍ट के दौरान गुरुवार को अपने संन्‍यास की घोषणा की थी। इस दौरान 13 मिनट के भाषण में वह कई बार भावुक हुए। जिसके बाद उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पूरे दिन वायरल होती दिखी।
लेकिन जब शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री के आवास के बाहर तमीम ने मीडिया से बात की तो वह अलग तमीम दिखे। तमीम ने यह भी बताया उन्‍हें अपनी चोट से उबरने के लिए छह सप्‍ताह का समय भी मिला है।
तमीम ने कहा, "आदरणनीय प्रधानमंत्री ने दोपहर को मुझे अपने निवास पर बुलाया था। हमारे बीच लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद उन्‍हें मुझे अपने फ़ैसले को बदलने की हिदायत दी। मैं अपना संन्‍यास का निर्णय वापस ले रहा हूं। मैं किसी को भी न कर सकता हूं लेकिन देश की सबसे प्रमुख व्‍यक्ति को न करना नामुमकिन है। मशरफ़े भाई ने मुझे बुलाया था और पपोन भाई भी यहां थे। इस फ़ैसले को बदलने में ये दोनों बड़े फ़ैक्‍टर रहे। प्रधानमंत्री ने मुझे डेढ़ महीने का आराम भी दिया है। मैं अपना इलाज कराकर क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा।"
बीसीबी अध्‍यक्ष हसन ने कहा कि वह जानते थे कि इस समाधान हो सकता है, तो वह तमीम के साथ बैठकर उनके फ़ैसले को बदलने को लेकर उन्‍हें मनाने में सफल रहे।
हसन ने कहा, "गुरुवार को उनकी पत्रकार वार्ता देखने के बाद मैं जानता था कि वह इस फ़ैसले को लेकर भावुक है। मैं जानता था कि अगर आमने-सामने बैठकर बात करेंगे तो समाधान निकल सकता है।"
उन्‍होंने आगे कहा, "हम प्रधानमंत्री के सामने बैठे और उसने आपको बताया कि वह संन्‍यास का फ़ैसला बदल रहे हैं। उन्‍होंने अभी संन्‍यास नहीं लिया है। उन्‍होंने छह सप्‍ताह का ब्रेक लिया है जिससे वह रिहैब से गुजरेंगे और शारीरिक व मानसिक तौर पर फ़‍िट होकर लौटेंगे। वह जल्‍द ही क्रिकेट में वापसी करेंगे।"
जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें राहत मिली, हसन ने कहा, "बिल्‍कुल हमें राहत मिली है। हम कैसे अपने कप्‍तान के बिना खेल सकते हैं?"
तमीम जारी अफ़ग़ानिस्‍तान सीरीज़ का हिस्‍सा नहीं होंगे। 8 और 11 जुलाई को होने वाले वनडे मैचों के लिए लिटन दास को कप्‍तानी सौंपी गई है

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।