मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

चोटिल दुबे बांग्लादेश श्रृंखला से बाहर, तिलक को मिली जगह

दुबे को पीठ में चोट के चलते पूरी श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है

Shivam Dube hit a couple of sixes in his 25 off 24, Sri Lanka vs India, 1st ODI, Colombo, August 2, 2024

दुबे भारत की विश्व कप विजेता टींम के हिस्सा थे  •  AFP/Getty Images

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में चोट के चलते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन T20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। दुबे की जगह पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भारतीय दल में जोड़ा गया था। तिलक रविवार सुबह को भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "पीठ में चोट के चलते ऑलराउंडर शिवम दुबे T20I श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने दुबे की जगह तिलक वर्मा को दल में जोड़ने का फ़ैसला किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे।"
दुबे भारतीय टीम की T20 विश्व कप अभियान का हिस्सा थे। वह श्रीलंका दौरे पर T20I और वनडे दोनों सीरीज़ में भारतीय दल का हिस्सा थे। हाल ही में दुबे ने दलीप ट्रॉफ़ी में भी खेला था।
वहीं पिछले वर्ष अगस्त में वेस्टइंडीज़ में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय और T20I मैच जनवरी में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मोहाली में खेला था। तिलक ने हाल ही में दलीप ट्रॉफ़ी में शतक भी जड़ा था।
रविवार को ग्वालियर में सीरीज़ का पहला मैच खेले जाने के बाद दूसरा मैच 9 अक्तूबर को दिल्ली और तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम घर पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी।
भारतीय दल : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा