मैच (24)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (2)
PAK v WI [W] (1)
BAN v IND (W) (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : पाकिस्तान का रिकॉर्ड रन चेज़ और शफ़ीक़ की शानदार पारी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट से जुड़े कुछ मज़ेदार आंकड़े

342 - पाकिस्तान ने गॉल में खेले गए तीसरे टेस्ट में 342 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जो टेस्ट क्रिकेट में अब उनका दूसरा सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ है। साथ ही यह श्रीलंका में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया दूसरा सर्वाधिक लक्ष्य भी है। इन दोनों मामलों में रिकॉर्ड 2015 की पाकिस्तान टीम के नाम है जिसने पल्लेकेले में 377 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
1 - पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 342 रन टेस्ट क्रिकेट में गॉल के मैदान पर हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले श्रीलंका ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध इस मैदान पर 268 रनों का सफल पीछा किया था। विदेशी टीमों को देखा जाए तो 2021 में इंग्लैंड ने 164 का सर्वाधिक लक्ष्य यहां हासिल किया था। पाकिस्तान का यह रन चेज़ श्रीलंका में खेले गए अब तक के सभी टेस्ट मैचों में चौथी पारी में सफलतापूर्वक हासिल किया गया चौथा सर्वाधिक लक्ष्य है।
524 - अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 524 मिनट बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 160 रन बनाए। किसी अन्य बल्लेबाज़ ने टेस्ट मैचों में सफल रन चेज़ में उनसे अधिक समय क्रीज़ पर नहीं बिताया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अरविंदा डिसिल्वा के नाम था जिन्होंने 1998 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 460 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी। 524 मिनट लंबी शफ़ीक़ की यह पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में (जहां आंकड़े उपलब्ध हैं) चौथी पारी के मामले में तीसरी सबसे लंबी पारी भी है।
408 - शफ़ीक़ ने अपनी पारी में 408 गेंदों का सामना किया। वह टेस्ट मैच की चौथी पारी में 400 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले मात्र पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। साथ ही यह किसी सफल रन चेज़ में खेली गई दूसरी सबसे अधिक गेंदें हैं। केवल हर्बर्ट सटक्लिफ़ ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 135 रनों की पारी में 462 गेंदों का सामना किया था।
3 - शफ़ीक़ द्वारा बनाए गए नाबाद 160 रन एशिया में चौथी पारी के सफल रन चेज़ में तीसरा सर्वाधिक निजी स्कोर है। काइल मेयर्स ने बांग्लादेश के विरुद्ध चटगांव में नाबाद 210 रन जबकि युनूस ख़ान ने 2015 के पल्लेकेले टेस्ट में नाबाद 171 रन बनाए थे।
160 - नाबाद रन बनाकर शफ़ीक़ अब चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं। बाबर आज़म इसी साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 196 रन बनाकर सूची के शीर्ष पर चले गए थे और युनूस की 2015 वाली पारी दूसरे नंबर पर विराजमान है।
2 - सिर्फ़ दो ही सलामी बल्लेबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी के सफल रन चेज़ में शफ़ीक़ से अधिक रन बनाए हैं। गॉर्डन ग्रीनीज ने 1984 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथी पारी में नाबाद 214 रन और आर्थर मॉरिस ने 1948 के लीड्स टेस्ट में 182 रन बनाए थे।
720 - शफ़ीक़ अब तक छह मैचों के अपने टेस्ट करियर में 720 रन बना रन चुके हैं। केवल तीन पुरुषों ने पहले छह टेस्ट मैचों में उनसे अधिक रन बनाए हैं : सुनील गावस्कर (912), डॉन ब्रैडमैन (862) और जॉर्ज हेडली (730)।
21 - प्रभात जयसूर्या ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। केवल नरेंद्र हिरवानी (24) और ऐलेक बेड्सर (22) ने पहले दो मैचों में प्रभात से अधिक विकेट झटके हैं। बॉब मैसी के नाम भी पहले दो मैचों में 21 विकेट थे। प्रभात अपनी पहली तीन पारियों में पांच-पांच विकेट लेने वाले विश्व के केवल तीसरे गेंदबाज़ भी बन गए हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।