मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

साल के अंत में साउथ अफ़्रीका का दौरा करेगा भारत

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी 20 मैच खेले जाएंगे

Rishabh Pant and Quinton de Kock share a light moment, India v South Africa, 3rd Test, Ranchi, 4th day, October 22, 2019

26 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मुक़ाबले  •  BCCI

दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच भारत, साउथ अफ़्रीका का दौरा करेगा। इस बात की पुष्टि दक्षिण अफ़्रीका के घरेलू कैलेंडर में जारी किए गए शेड्यूल से हो गई है। इस सीरीज़ के दौरान भारत को 26 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं।
साउथ अफ़्रीका मार्च 2020 में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ के लिए भारत आने वाला था, लेकिन कोविड -19 के प्रकोप के कारण सीरीज़ को पूरी तरह से स्थगित करना पड़ा। भारत ने उसके बाद पिछले साल अगस्त में और फिर इस साल सितंबर-अक्टूबर में साउथ अफ़्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ की घोषणा की थी। हालांकि आईपीएल और कोविड महामारी के कारण यह भी संभव नहीं हो पाया।
साउथ अफ्रीका इस सीरीज़ के बाद दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। वहीं 18 मार्च से 9 अप्रैल तक वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी।

फ़िरदौस मून्डा ESPNcricinfo के साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के राजन राज ने किया है।