आंकड़े झूठ नहीं बोलते : मुक़ाबला सिर्फ़ भारत-श्रीलंका नहीं बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का
एशिया कप फ़ाइनल के कुछ प्रमुख और दिलचस्प आंकड़ों पर नज़र
दया सागर
16-Sep-2023
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें लीग और सुपर-4 मुक़ाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर फ़ाइनल तक पहुंची हैं और अब ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। फ़िलहाल आइए डालते हैं एशिया कप फ़ाइनल के कुछ प्रमुख और दिलचस्प आंकड़ों पर नज़र।
एशिया कप में बराबरी का है मुक़ाबला
वैसे तो वनडे मैचों में भारत का श्रीलंका के ऊपर बढ़त हासिल है और दोनों टीमों के बीच हुए कुल 166 वनडे मुक़ाबले में से भारत ने श्रीलंका के 57 के मुक़ाबले कुल 97 मैच जीते हैं। हालांकि जब बात एशिया कप की आती है तो दोनों टीमों ने 20 एशिया कप मैचों में 10-10 मैच अपने नाम किया है। श्रीलंका में हुए मैचों में भारत को फिर से बढ़त हासिल हो जाती है और भारत ने श्रीलंका के 28 मैचों के मुक़ाबले श्रीलंका में श्रीलंका के ख़िलाफ़ कुल 31 मैच जीते हैं। पिछले पांच मुक़ाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी है और भारत ने पांच में से चार मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच हुए सात एशिया कप फ़ाइनल मुक़ाबलों में भी भारत को 4-3 की बढ़त हासिल है।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच मुक़ाबला
यह फ़ाइनल ना सिर्फ़ भारत-श्रीलंका बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच खेला जाएगा। जहां शुभमन गिल (275 रन), कुसल मेंडिस (253 रन) और सदीरा समराविक्रमा (215 रन) टूर्नामेंट के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, वहीं उनके सामने टूर्नामेंट के शीर्ष चार में से तीन गेंदबाज़ मथीशा पथिराना, दुनिथ वेल्लालगे और कुलदीप यादव रहेंगे, जिन्होंने क्रमशः 11, 10 और 9 विकेट लिए हैं। अब देखना है कि इनमें से कौन टूर्नामेंट के शीर्ष बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के पोज़िशन पर क़ब्ज़ा जमाता है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को कौन रोकेगा?
हालिया समय में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ना सिर्फ़ एशिया बल्कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बनकर उभरी है। दोनों ने 2022 से 13 वनडे मैचों में 87.3 की औसत से 1048 रन जोड़े हैं, जो कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। दोनों के बीच 13 पारियों में चार बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है, जो कि सिर्फ़ शिखर धवन और शुभमन गिल की भारतीय जोड़ी के ही बराबर और विश्व में सबसे अधिक है। दोनों साझेदारी के दौरान 112 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जिसे वनडे मैचों में एक अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है। अब देखना होगा कि इन दोनों के सामने श्रीलंका अपने तेज़ गेंदबाज़ों को आज़माती है या फिर स्पिनरों को सामने लाती है।
विराट कोहली को रहना होगा बाएं हाथ के स्पिनर से सावधान
वैसे तो विराट कोहली को श्रीलंका और कोलंबो की पिच दोनों भाती है, लेकिन उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर वेल्लागे से सावधान रहना होगा। पिछले मैच में वेल्लागे ने कोहली को तीन रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था। दरअसल बाएं हाथ के स्पिनरों के ख़िलाफ़ विराट कोहली हालिया समय में संघर्ष करते हुए दिखते हैं और 2022 से ऐसे स्पिनरों के ख़िलाफ़ आठ बार आउट हुए हैं, जो कि शमार ब्रूक्स (9) के बाद सबसे अधिक है। ऐसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ विराट सिर्फ़ 13 की औसत से रन बना पाते हैं, जो विश्व में सबसे कम है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95