मैच (6)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
Pakistan vs New Zealand (1)
IRE-W vs THAI-W (1)
SA v SL (W) (1)
ख़बरें

महिला क्रिकेट की 'रिकॉर्ड क्वीन' हैं मिताली राज

एक नजर मिताली राज के अब तक के क्रिकेट रिकार्ड्स पर

मिताली राज बनीं दुनिया की सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज़  •  Getty Images

मिताली राज बनीं दुनिया की सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज़  •  Getty Images

1- मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने शार्लोट एडवर्ड्स के 10,273 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। राज और एडवर्ड्स के अलावा महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने 10,000 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है।
7304 रन- एकदिवसीय क्रिकेट में मिताली के कुल 7304 रन हो चुके हैं। उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी महिला एकदिवसीय मैचों में 6,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। इस प्रारूप में शीर्ष दस रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से मिताली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका बल्लेबाज़ी औसत 50 से अधिक है।
6015 रन- महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में मिताली ने 179 मैचों में 6015 रन बनाए हैं। केवल शार्लोट एडवर्ड्स ने टीम का नेतृत्व करते हुए उनसे अधिक रन बनाए है। उनके नाम 220 मैचों में 6,728 रन हैं। वह महिला एकदिवसीय मैचों में कप्तान के रूप में बेलिंडा क्लार्क की 83 जीत से भी आगे निकल चुकी हैं।
87- आठ शतक सहित मिताली के नाम 87, 50+ (पचास से अधिक का स्कोर) हो गया है, जो कि महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक है। कप्तान के रूप में भी उनके नाम पचास से अधिक के 54 स्कोर हैं, जिसमें 5 शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल है। यह भी विश्व रिकॉर्ड है।
2924 रन- मिताली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2924 रन बनाए हैं, जो कि महिला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ किसी भी खिलाड़ी का सबसे अधिक रन है। उन्होंने 81 पारियों में 25 अर्द्धशतक और एक शतक के साथ ये रन बनाए हैं।
3613 रन- भारत में खेले गए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राज द्वारा बनाए गए रन हैं। उनसे अधिक घर पर सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने इंग्लैंड में 4,490 रन बनाए हैं।
214 रन- मिताली राज का सर्वोच्च स्कोर है, जो उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में टेस्ट मैच के दौरान बनाया था। यह किसी भी भारतीय महिला का एकमात्र दोहरा शतक और महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
935 रन- मिताली ने 2018 के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में बनाए थे, जो कि किसी भी कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक है। इसमें से सबसे अधिक रन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आए थे, जिसमें उन्होंने 19 पारियों में सात अर्द्धशतकों की मदद से 575 रन बनाए थे। उन्होंने 11 वनडे में 360 रन भी बनाए थे।
700 रन- टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड पर मिताली ने अब तक 700 रन बनाए हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में किसी भी ग्राउंड पर उनके द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। राज ने यहां दो टेस्ट में 301 रन बनाए हैं, जिसमें उनका दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं छह वनडे मैचों में चार अर्द्धशतक के साथ उनके नाम 311 रन दर्ज हैं।
1999 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 16 साल 205 दिन के उम्र में मिताली ने डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में नाबाद 114 रन बनाए थे। वह पुरुष या महिला क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने बनाने वाली क्रिकेटर हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।