मैच (25)
महिला T20 विश्व कप (3)
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज़ (1)
Spring Challenge (2)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Ranji Trophy Plate (3)
ख़बरें

भारत का पाकिस्तान से एमसीजी में 23 अक्तूबर को होगा सामना

ऑस्‍ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा टी20 विश्व कप का पहला मैच

Mohammad Rizwan: eyes on the ball, India vs Pakistan, Men's T20 World Cup 2021, Super 12s, Dubai, October 24, 2021

पिछले साल टी20 में भारत को हराने में कामयाब रहा था पाकिस्‍तान  •  AFP/Getty Images

ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एमसीजी में आमने-सामने होंगी। जबकि मेज़बान ऑस्‍ट्रेलिया अपने टी20 विश्व कप ख़िताब को बचाने की शुरुआत पिछले साल विश्व कप फ़ाइनल में जगह बनाने वाली न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एससीजी में करेगा।
शुक्रवार को ही 2022 टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी, जहां श्रीलंका का सामना नामीबिया से जीलौंग में होगा। सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्तूबर से सिडनी में होगी।
भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 23 अक्तूबर को होगा।
पहला सेमीफ़ाइनल नौ नवंबर को सिडनी में और दूसरा सेमीफ़ाइनल 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। फ़ाइनल एमसीजी में 13 नवंबर को होगा।
सुपर 12 के ग्रुप एक में ऑस्‍ट्रेलिया के साथ न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान के साथ ग्रुप ए क्वालीफ़ायर के विजेता और ग्रुप बी के रनर अप होंगे।
ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका, बांग्लादेश और ग्रुप ए क्वालीफ़ायर के रनर अप और ग्रुप बी के विजेता होंगे।
टूर्नामेंट के मुक़ाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलौंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे।
मेज़बान ऑस्‍ट्रेलिया ने पिछले साल दुबई में न्यूज़ीलैंड को फ़ाइनल में हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप ख़िताब जीता था।