मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

BCB ने हथुरुसिंघे को बांग्लादेश प्रमुख कोच पद से हटाया

उनको मंगलवार को निलंबित एक बांग्‍लादेश क्रिकेट से अपशब्‍द कहने और करार के अनुसार अधिक अवकाश लेने की वजह से किया गया था

Bangladesh coach Chandika Hathurusinghe at the press conference, Chennai, September 17, 2024

अब बांग्‍लादेश के प्रमुख कोच नहीं रहेंगे हथुरुसिंघे  •  PTI

दो दिन पहले पहले हुए निलंबन के बाद बांग्लादेश के प्रमुख कोच चंडिका हथरुसिंघे को BCB ने इस पद से हटा दिया है।यह निलंबर ग्राउंड पर मौजूद उनके व्‍यवहार और रोजगार शर्तों के उल्‍लंघन के आधार पर किया है।
BCB अध्यक्ष फारूक़ अहमद ने मंगलवार को कहा कि हथुरुसिंघे ने बांग्लादेश के एक क्रिकेटर के साथ मारपीट की और अपने अनुबंध में उल्लेखित से अधिक छुट्टियां लीं। बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर कदाचार के दो मामलों पर स्पष्टीकरण मांगा था। हथुरुसिंघे ने अगले दिन प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद गुरुवार को स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाई गई।
BCB ने एक विज्ञप्ति में कहा, "सभी कारकों पर विचार करने के बाद, बोर्ड ने हथुरूसिंघे के स्पष्टीकरण को असंतोषजनक और अस्वीकार्य माना। उनकी बर्खास्तगी तत्काल प्रभाव से लागू होती है।"
इससे बांग्लादेश के कोच के रूप में हथुरुसिंघे का दूसरा कार्यकाल समाप्त हो गया, भले ही उनका अनुबंध जनवरी 2025 तक था। इस कार्यकाल में हाल ही में पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत भी शामिल थी। हालांकि, दो विश्व कप अभियान, 2023 में वनडे और 2024 में एक टी20 विश्‍व कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था।
फ़‍िल सिमंस को फ़रवरी 2025 में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक टीम का प्रमुख कोच नियुक्‍त किया गया है।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।