तिलक नायडु बने भारत की जूनियर चयनकर्ता समिति के प्रमुख
सीएसी ने शाम्या शॉ को महिला सीनियर चयनसमिति पैनल से जोड़ा
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Jun-2023
2012 में अपने रणजी ट्रॉफ़ी टीम के सदस्य राहुल द्रविड़ के साथ तिलक नायडु • ESPNcricinfo Ltd
कर्नाटका के पूर्व विकेट और रणजी ट्रॉफ़ी विजेता तिलक नायडु को बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति (पुरुष) का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने एस शरथ की खाली जगह को भरा है जिन्हें इस साल जनवरी में सीनियर पुरुष चयन समिति पैनल से जोड़ा गया था।
पैनल में पूर्वी क्षेत्र से राणादेब बोस, उत्तरी क्षेत्र से हरविंदर सिंह सोढ़ी, पश्चिमी क्षेत्र से पाथिक पटेल और मध्य क्षेत्र से कृष्ण मोहन ने अपनी जगह बरक़रार रखी है। नायडु के लिए पहली चुनौती खिलाड़ियों के पूल को पहचानना होगा और उन्हें अगले साल श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए तैयार करना होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि क्रिकेट सलाहकार कमेटी (सीएसी) के सदस्य सुलखना नायक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ने नायडु के अनुभव को देखते हुए उन्हें चुना है।
नायडु ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 93 मैचों में 220 कैच और 18 स्टंपिंग की हैं। वह निचले मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ भी रहे जिन्होंने 34.80 की औसत से 4386 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक शामिल हैं। नायडु 2013-16 तक कर्नाटका की जूनियर चयन समिति में रहे और 2015-16 में वह सीनियर चयन समिति सदस्य भी रहे।
सीएसी ने साथ ही शाम्या शॉ को भी महिला सीनियर चयनसमिति से जोड़ा है। पूर्व ऑलराउंडर शॉ ने भारत के लिए 1990 के दशक के मध्य में तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं और दो बार वह बंगाल की चयनकर्ता भी रही। उन्होंने मीथु मुखर्जी की जगह ली है।
शॉ ने पैनल में पूर्व भारतीय बायें हाथ की स्पिनर नीतू डेविड, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटाचर और रेनू मारगरेट को ज्वाइन किया है। नीतू इस पैनल की प्रमुख हैं। उनका पहला काम भारत की वनडे और टी20 टीम को चुनना होगा जो जुलाई में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
चयन पैनल की घोषणा के बाद पूर्णकालिक मुख्य कोच की नियुक्ति होने की संभावना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने मई में आवेदन मांगे थे।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि बोर्ड गैरी कर्स्टन को इस जॉब के लिए लाना चाहता है लेकिन उनके आईपीएल और अन्य लीग की ज़िम्मेदारी की वजह से बात नहीं बन पा रही है। इसके अलावा मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजु़मदार और टीम के मौजूदा अंतरिम कोच ऋषिकेश कानितकर भी इस पद के दावेदार हैं। एक बडे़ अंतर्राष्ट्रीय नाम की ख़ोज की वजह से इस फ़ैसले में देरी हो रही है।
पता चला है कि शार्लेट एडवर्ड्स ने हाल तक आवेदन नहीं किया था, लेकिन अगर उनका निर्णय बदल गया है तो इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड की पूर्व कप्तान मौजूदा समय में वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कोच हैं।
नए को कोच दो साल के करार के लिए लाया जाएगा, ख़ासतौर से 2024 में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप और 2025 में भारत में होने वाले 50 ओवर के वनडे विश्व कप को देखते हुए।