WPL 2024: चमारी अटापट्टू हुई यूपी वॉरियर्स में शामिल
लॉरेन बेल की जगह लेंगी, जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jan-2024
चमारी अटापट्टू ने WBBL के पिछले सीज़न में धमाकेदार प्रदर्शन किया था • Getty Images
यूपी वॉरियर्स ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू को WPL 2024 के लिए अपने दल में शामिल किया है। वह लॉरेन बेल की जगह लेंगी।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार बेल ने वॉरियर्स को बताया था कि उनका फ़ोकस न्यूज़ीलैंड सीरीज़ पर है, जो कि WPL फ़ाइनल के दो दिन बाद ही 19 मार्च से शुरू हो रहा है। अटापट्टू को उनके आधार मूल्य 30 लाख रूपये में यूपी टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों पर कोई अपडेट नहीं है। यूपी की टीम में ही इंग्लैंड की सोफ़ी एकलस्टन और डैनी वॉयट भी हैं। इसके अलावा टीम के मुख्य कोच जॉन लुईस इंग्लैंड के भी मुख्य कोच हैं। उनकी भी उपलब्धता पर प्रश्नचिन्ह है।
अटापट्टू ने कहा, "मैं कोच जॉन लुईस और कप्तान अलिसा हीली के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं ताकि हम ख़िताब जीत सके। WPL एक बेहतरीन टूर्नामेंट है और हम एक बहुत ही मज़बूत टीम हैं।"
इससे पहले WPL नीलामी के दौरान अटापट्टू को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था। 2023 में अटापट्टू ने 16 टी20आई में 31 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 27 की औसत से आठ विकेट भी लिए। उनकी कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड में पहली बार कोई सीरीज़ जीता और वह सीरीज़ में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी थीं।
33 साल की अटापट्टू ने घरेलू टी20 मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 पारियों में 42 की औसत से 552 रन बनाए, जो कि टूर्नामेंट में दूसरा सर्वाधिक था। उन्होंने 6.83 की इकॉनमी से नौ विकेट भी लिए और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं। इसके बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड के सुपर स्मैश में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की तरफ़ से खेलते हुए नौ मैचों में 128 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने नौ विकेट भी लिए।
अटापट्टू ने 122 टी20आई में 22.65 की औसत से 2651 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उनके नाम इस फ़ॉर्मैट में 40 विकेट भी हैं। उन्हें हाल ही में ICC ने साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है।
WPL का यह सीज़न 22 फ़रवरी से 17 मार्च के बीच बेंगलुरू और दिल्ली में खेला जाएगा। वॉरियर्स का पहला मैच 24 फ़रवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से बेंगलुरू में होगा।