मैच (15)
आईपीएल (3)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
NEP vs WI [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
Pakistan vs New Zealand (1)
फ़ीचर्स

डब्ल्यूपीएल 2024 : ऑक्शन के बाद पांचों टीम कैसी दिख रही हैं?

शनिवार को मुंबई में हुई नीलामी में पांचों टीमों ने अपने सभी खाली स्‍थानों को भर लिया है

सभी पांचों टीमों ने अपने खाली स्‍थानों को भर लिया है  •  BCCI

सभी पांचों टीमों ने अपने खाली स्‍थानों को भर लिया है  •  BCCI

अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ (काशवी गौतम) और ऑस्‍ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड महिला प्रीमियर लीग की दूसरी नीलामी में दो करोड़ में बिक कर सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। एक अन्‍य अनकैप्‍ड भारतीय खिलाड़ी बल्‍लेबाज़ वृंदा दिनेश को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ में ख़रीदा जो नीलामी की दूसरी सबसे बड़ी ख़रीद रही। वह हाल ही में इंग्‍लैंड ए के ख़‍िलाफ़ इंडिया ए से खेली थीं।
नौ विदेशी खिलाड़‍ियों समेत सभी 30 स्‍लॉट भर गए हैं तो चलिए देखते हैं पांचों टीम अब कैसी दिख रही हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

ख‍िलाड़‍ियों की संख्‍या : 18 (6 विदेशी)
खिलाड़ी ख़रीदे : एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मोंडल (10 लाख), अश्‍वनी कुमारी (10 लाख)
नीलामी में प्रदर्शन : पहले डब्‍ल्‍यूपीएल में ही कैपिटल्‍स की टीम काफ़ी मज़बूत दिख रही थी। उन्‍हें बस तानिया भाटिया की जगह बैकअप विकेटकीपर की कमी खली थी। उन्‍होंने विकेटकीपर अपर्णा मोंडल को रिलीज़ कर दिया था लेकिन इस बार उन्‍होंने उनको बेस प्राइस में ख़रीदा। उन्‍होंने असम की विकेटकीपर उमा छेत्री का विकल्‍प नहीं चुना। ऐसा हो सकता है कि उमा को नहीं चुन कर ग़लती की हो क्योंकि उमा तेज़ी से रन बना सकती हैं।
मुंबई इंडियंस के साथ लंबी बोली चलने के बाद दिल्‍ली ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को हासिल करने में क़ामयाब रही, जिसे एक जीत माना जा सकता है। यदि मारिज़न कैप को आराम देने की आवश्यकता होती है, तो वह एक विश्वसनीय विकल्प हैं, और किसी भी स्थिति में टीम के लिए वह एक मज़बूत ऑलराउंड विकल्प है।
पूरी टीम : एलिस कैप्सी*, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासन*, लॉरा हैरिस*, मारिज़न कैप*, मेग लैनिंग*, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफ़ाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड*, अपर्णा मोंडल, अश्वनी कुमारी

गुजरात जायंट्स

खिलाड़‍ियों की संख्‍या : 18 (6 विदेशी)
खिलाड़ी ख़रीदे : फ़ीबी लिचफ़ील्‍ड ( 1 करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), त्रिशा पूजिथा (10 लाख), काशवी गौतम (2 करोड़), प्रिया मिश्रा (20 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख), कैथरीन ब्रेस (10 लाख), मन्‍नत कश्‍यप (10 लाख), वेदा कृष्‍णमूर्ति (30 लाख), तरन्‍नुम पठान (10 लाख)
नीलामी में प्रदर्शन : गुजरात इस बात से संतुष्ट होगी कि उनकी टीम क़ागज पर कैसी दिखती है। कई ऑलराउंड विकल्प, साथ ही एक विस्‍फ़ोटक बल्लेबाज़ और काशवी गौतम के तौर पर एक एक्सप्रेस तेज़ गेंदबाज़ को उन्होंने अपने टीम में शामिल किया है। उन्होंने चमारी अट्टापट्टु की जगह फ़ीबी लिचफ़ील्ड को चुना, जो 2023 में उनकी बल्‍लेबाज़ी की चिंताओं को दूर कर सकती हैं।
स्‍कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्रेस को चुनने से वह एकादश में एसोसिएट प्‍ले‍यर होने की वजह से पांच विदेशी खिलाड़‍ियों को खिला सकते हैं। साथ ही वेदा कृष्‍णमूर्ति मध्‍य क्रम में अनुभव प्रदान करेंगी।
पूरी टीम : ऐश्‍ली गार्डनर*, बेथ मूनी*, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वुलफ़ार्ट*, शबनम शक़ील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फ़ीबी लिचफ़ील्ड*, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल*, कैथरीन ब्रेस*, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान

मुंबई इंडियंस

खिलाड़‍ियों की संख्‍या : 18 (6 विदेशी)
ख़रीदे खिलाड़ी : शबनिम इस्‍माइल (1.2 करोड़), एस सजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फ़ातिमा जाफ़र (10 लाख), कीर्तना बालाकृष्‍णन (10 लाख)
नीलामी में प्रदर्शन : शबनिम इस्माइल को संभवतः इज़ी वांग के बैकअप के रूप में अपने साथ लाने के लिए मुंबई ने हरसंभव कोशिश की। वे एक बड़ा ऑलराउंडर भी पाना चाहते थे, लेकिन सदरलैंड के लिए काफ़ी देर तक बोली लगाने के बाद भी वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल नहीं रहे।
कलाई की स्पिनर अमनदीप हरदेव कौर को टीम में जोड़ना एक अच्छा फ़ैसला हो सकता है। यह देखते हुए कि महिला क्रिकेट की सर्किट में उनके जैसी गेंदबाज़ कोई नहीं हैं। पहले से ही एक मज़बूत दिख रही मुंबई की टीम ने अपने साथ फ़ातिमा ज़ाफर और कीर्तना बालाकृष्णन के तौर पर गेंदबाज़ी विकल्प भी जोड़े हैं।
पूरी टीम : अमनजोत कौर, अमेलिया कर*, क्लो ट्रयॉन*, हरमनप्रीत कौर, हैली मैथ्यूज*, हुमैरा क़ाज़ी, इज़ी वांग*, जिंतिमनी कलिता, नैट सीवर-ब्रंट*, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइक़ा इशाक़, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल*, एस सजना, अमनदीप कौर, फ़ातिमा जाफ़र, कीर्तना बालाकृष्णन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़‍ियों की संख्‍या : 18 (6 विदेशी)
ख़रीदे खिलाड़ी : जॉर्जिया वेयरहम (40 लाख), कैट क्रॉस (30 लाख), एकता बिष्‍ट (60 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), एस मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख), सोफ़ी मॉलिन्‍यू (30 लाख)
नीलामी में प्रदर्शन : जॉर्जिया वेयरहम, डेन वैन नीकेर्क की जगह ली गई हैं। वह एक ऐसी लेग स्पिनर हैं, जो निचले-मध्य क्रम में बड़ी हिट लगा सकती हैं। मेगन शूट को रिलीज़ करने के बाद, कैट क्रॉस भारत में खेलने के अपने पूरे अनुभव के साथ आरसीबी के लिए एक सुरक्षित विकल्प हैं।
प्रीति बोस और सहाना पवार को रिलीज़ करने के बाद आरसीबी ने बायें हाथ के स्पिनर विकल्‍प के तौर पर एकता बिष्‍ट और सोफ़ी मॉलिन्‍यू को लिया है।
पूरी टीम : आशा शोभना, दिशा कसात, एलिस पेरी*, हेदर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन*, जॉर्जिया वेयरहम*, कैट क्रॉस*, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफ़ी मॉलिन्‍यू*

यूपी वारियर्स

खिलाड़‍ियों की संख्‍या : 18 (6 विदेशी)
ख़रीदे खिलाड़ी : डेनी वायट (30 लाख), वृंदा दिनेश (1.3 करोड़), पूनम खेमनार (10 लाख), साइमा ठाकोर (10 लाख), गौहर सुल्‍ताना (10 लाख)
नीलामी में प्रदर्शन: यूपी डेनी वायट को उनके बेस प्राइस पर हासिल करने में क़ामयाब रही। डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के बाद भारतीय बल्लेबाज़ी विकल्प स्पष्ट रूप से उनके दिमाग़ में थे, जो बताता है कि उन्हें क्यों वृंदा दिनेश के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ी। राजेश्वरी गायकवाड़ के बैकअप के तौर पर गौहर सुल्ताना को लिया गया है।
यूपी की टीम दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में आई थी और नीलामी के बाद उनके पास सबसे अधिक धन बचा था। अधिक बल्लेबाज़ी विकल्प प्राप्त करने का उनका दृष्टिकोण चौंकाने वाला था, ख़ासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने इस्माइल को रिलीज़ कर दिया था।
पूरी टीम : अलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल*, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफ़ी एकल्सटन*, तालिया मैकग्रा*, डेनी वायट*, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।