मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में सिर्फ़ 35 गेंदों में लगाया शतक

यह लिस्ट-ए मैचों में तीसरा सबसे तेज़ शतक जबकि भारत की तरफ़ से सबसे तेज़ शतक है

Anmolpreet Singh brings out the pull, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2023, Hyderabad, May 13, 2023

Anmolpreet Singh IPL में मुंबई और हैदराबाद की टीम से खेल चुके हैं  •  AFP/Getty Images

पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरा सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक बनाया है। अनमोलप्रीत 35 गेंदों में शतक बनाने के बाद, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क (29 गेंदें) और एबी डिविलियर्स (31 गेंदें) उनसे आगे हैं।
अहमदाबाद में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए अनमोलप्रीत ने 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अरुणाचल प्रदेश के सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अनमोलप्रीत ने जमकर रन बंटोरे। बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक वर्मा 9.52 की इकॉनमी रेट के साथ सबसे किफ़ायती साबित हुए। अनमोलप्रीत ने ऑफ़ स्पिनर तेची नेरी को विशेष रूप से निशाना बनाया, जिन्होंने अपनी एकमात्र ओवर में 31 रन दिए।
अनमोलप्रीत की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश के 164 रन को सिर्फ 12.5 ओवर में पूरा कर लिया। अनमोलप्रीत ने 45 गेंदों में 115 रन बनाए। तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के बाद उन्होंने एक सिक्सर और एक और चौका मारा। वहीं अभिषेक शर्मा के सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
डीविलियर्स ने 2015 में जोहैंसबर्ग में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 44 गेंदों में 149 रन बनाकर सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो अभी भी सबसे तेज़ वनडे शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 में न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में बनाया था। डीविलियर्स का लिस्ट ए रिकॉर्ड तब टूटा, जब तक फ़्रेज़र मक्गर्क ने अक्तूबर 2023 में मार्श कप में 29 गेंदों में शतक नहीं बना दिया।
अनमोलप्रीत पहले मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL खेल चुके हैं। हालांकि सीमित सफलता के साथ हाल ही के IPL नीलामी में उन्हें कोई ख़रीददार नहीं मिला था।