मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

सुनील नारायण ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

उन्होंने आख़िरी बार 2019 में वेस्टइंडीज़ के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लिया था

Sunil Narine picked up 2 for 36, West Indies v Australia, ODI tri-series, 2nd match, Providence, June 5, 2016

सुनील नारायण आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं  •  AFP

वेस्टइंडीज़ के स्पिनर सुनील नारायण ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला लिया है। नारायण ने वेस्टइंडीज़ के लिए पिछली बार अगस्त 2019 में एक टी20आई के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था।

नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे पता है कि मैंने वेस्टइंडीज़ के लिए अपना पिछला मुक़ाबला चार साल पहले खेला था लेकिन आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं सार्वजानिक तौर पर ज़्यादा कुछ कहना पसंद नहीं करता लेकिन निजी रूप से कई लोगों को आभार जताना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। इनकी वजह से मैंने वेस्टइंडीज़ के लिए खेलने के अपने सपने को पूरा किया।"

नारायण पहली बार टी20 के चैंपियंस लीग में ट्रिनीडैड एंड टोबेगो के लिए 2011 में खेलते हुए सुर्ख़ियों में आए थे। उन्होंने फिर उसी साल के दिसंबर में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। कुल मिलाकर नारायण ने छह टेस्ट, 65 वनडे मैच और 51 टी20आई मैच खेले। उन्होंने 2012 में वेस्टइंडीज़ के टी20 विश्व कप जीत में नौ विकेट लेते हुए अहम भूमिका निभाई थी। यह 1979 के बाद इस टीम का पहला विश्व कप ख़िताब था। हालांकि नारायण ने केवल 2014 में अपना आख़िरी टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया।
2012 के बाद से नारायण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का लगातार हिस्सा बने रहें हैं। अब वह दुनिया भर के टी20 लीग में खेलते दिखते हैं। उन्होंने आगे लिखा, [मेरे पिताजी] मेरे साथ हमेशा मैदान पर उतरते वक़्त मेरे साथ रहते हैं। उनका सपोर्ट मेरे तब काम आया जब भी मैं संशय में होता था कि क्या मैं अपने सपने का पीछा करते हुए सही काम कर रहा हूं। मैं ट्रिनीडैड एंड टोबेगो के लिए खेलने में बहुत गर्व महसूस करता हूं और जाते-जाते एक और सुपर50 कप ख़िताब जीतना चाहूंगा।"

वेस्टइंडीज़ में चल रही सुपर50 कप प्रतियोगिता उनके लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में आख़िरी मुक़ाबले होंगे।