मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

WPL रिटेंशन : राणा, पूनम और तहुहू को किया गया रिलीज़

राणा के पिछले दो WPL सीज़न अच्छे नहीं रहे

Sneh Rana catches Simran Shaikh short in the dramatic last over, Gujarat Giants vs UP Warriorz, WPL 2023, Mumbai, March 20, 2023

Sneh Rana रिलीज़ की गई खिलाड़ियों में बड़ा नाम हैं  •  BCCI

स्नेह राणा, पूनम यादव, हीदर नाइट और लिया तहुहू को उनकी फ़्रैंचाइज़ी ने WPL के तीसरे सीज़न की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया है। WPL नीलामी दिसंबर महीने की शुरुआत में आयोजित होने की संभावना है और इस सीज़न पर्स भी 13.5 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है।

गुजरात जायंट्स (GG)

पहले दोनों सीज़न में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर रहने वाली गुजरात जायंट्स (GG) ने पहले सीज़न बेथ मूनी के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्व करने वाली ऑलराउंडर राणा के साथ-साथ तहुहू और कैथरीन ब्राइस को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है। GG ने भारतीय ऑलराउंडर सयाली सतघरे, विदर्भ की बल्लेबाज़ भारती फ़ुलमाली को रिटेन किया है जबकि उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, लॉरेन चीटल और मन्नत कश्यप को रिलीज़ कर दिया है।
पिछले साल दिसंबर के बाद से ही राणा ने भारत के लिए एक भी सफ़ेद गेंद मैच नहीं खेला है, जबकि फ़रवरी 2023 से ही उन्होंने T20I नहीं खेला है। WPL के पहले दो सीज़न में उन्होंने 12 मैचों में 52.16 की औसत और 9 से ज़्यादा की इकॉनमी से सिर्फ़ छह विकेट ही लिए जबकि बल्ले से वह 6.71 की औसत से सिर्फ़ 47 रन ही बना पाईं।
रिटेन की गईं खिलाड़ी : बेथ मूनी, लॉरा वुल्फ़ार्ट, फ़ोब लिचफ़ील्ड, ऐश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनिम शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, मेघना सिंह
रिलीज़ की गईं खिलाड़ी : लिया तहुहू, कैथरीन ब्राइस, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, लॉरेन चीटल और मन्नत कश्यप
शेष पर्स : 4.4 करोड़
स्लॉट बाक़ी : 4

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दोनों बार फ़ाइनल में हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी एक बड़ा नाम पूनम को रिलीज़ किया है जो कि एक समय सभी प्रारूप में भारतीय टीम का नियमित तौर पर हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने मार्च 2022 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। लेग स्पिनर पूनम को पिछले सीज़न भी एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। पूनम के अलावा DC ने ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम बल्लेबाज़ लॉरा हैरिस और दोनों सीज़न में एक भी मैच ना खेलने वालीं दो अनकैप्ड खिलाड़ियों अपर्णा मोंडल और अश्विनी कुमारी को भी रिलीज़ किया है।
रिटेन की गईं खिलाड़ी : मेग लानिंग, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, मिन्नू मानी, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु, मारीज़ान काप, जेस जॉनासन, एलिस कैप्सी, एनाबल सदरलैंड
रिलीज़ की गईं खिलाड़ी : लॉरा हैरिस, पूनम यादव, अपर्णा मोंडल, अश्विनी कुमारी
शेष पर्स 2.5 करोड़
स्लॉट बाक़ी 4

यूपी वॉरियर्ज़ (UPW)

पहले सीज़न प्लेऑफ़ और दूसरे सीज़न चौथे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने ऑलराउंडर पार्शवी चोपड़ा और लक्ष्मी यादव को रिलीज़ कर दिया था। मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़ को लक्ष्मी को टीम ने पिचले सीज़न भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमा छेत्री के चोटिल होने के बाद अपने साथ जोड़ा था। हालांकि ख़ुद छेत्री को उनकी टीम ने रिटेन किया है। इससे पहले UPW ने डैनी व्याट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड कर दिया था।
रिटेन की गईं खिलाड़ी : एलिसा हीली, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, चमरी अतापत्तू, ग्रेस हैरिस, सोफ़ी एकलस्टन, तालिया मैक्ग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश
रिलीज़ की गईं खिलाड़ी : पार्शवी चोपड़ा, लक्ष्मी यादव, एस यशश्री, लॉरेन बेल
शेष पर्स : 3.90 करोड़
स्लॉट बाक़ी : 3

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने फ़ातिमा जाफ़र, हुमैरा काज़ी, प्रियंका बाला, इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ इसी वॉन्ग को रिलीज़ किया है। जबकि उन्होंने अपनी कोर टीम में शामिल हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज़, एमेलिया कर, क्लॉए ट्रायऑन और शबनिम इस्माइल को रिटेन करने का फ़ैसला किया है।
रिटेन की गईं खिलाड़ीअमनदीप कौर, अमनजोत कौर, एमेलिया कर, क्लोए ट्रायऑन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज़, जिंतिमानी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नाट सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्रकर, एस सजना, साइका इशाक़, शबनिम इस्माइल, यास्तिका भाटिया
रिलीज़ की गईं खिलाड़ी : इसी वॉन्ग, फ़ातिमा जाफ़र, हुमैरा काज़ी, प्रियंका बाला
पर्स शेष : 2.65 करोड़
स्लॉट बाक़ी : 4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

हीदर नाइट ने पिछले सीज़न राष्ट्रीय ड्यूटी पर होने के चलते पूरे सीज़न से अपना नाम वापस ले लिया था और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। उन्होंने कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जिसमें पिछले सीज़न नाइट के रिप्लेसमेंट के तौर पर दल में शामिल की गईं साउथ अफ़्रीका की ऑलराउंडर नाडिने क्लर्क को भी रिलीज़ कर दिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों में शुभा सतीश, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, सिमरन बहादुर और श्रद्धा पोकरकर को रिलीज़ कर दिया है।
रिटेन की गईं खिलाड़ी : स्मृति मांधना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, सबिनेनी मेघना, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेयरहम, आशा शोभना, रेणुका सिंह, सोफ़ी डिवाइन, सोफ़ी मोलिन्यू, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, केट क्रॉस, डैनी व्याट
रिलीज़ की गईं खिलाड़ी : हीदर नाइट, नाडिने क्लर्क, शुभा सतीश, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, सिमरन बहादुर, श्रद्धा पोखरकर
पर्स शेष : 3.25 करोड़
स्लॉट बाक़ी : 4