बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स
किंग्सटाउन (भारतीय समयानुसार, रात आठ बजे)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का 27 वां मैच ग्रुप डी में मौजूद
बांग्लादेश और
नीदरलैंड्स के बीच किंग्सटाउन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा, जिसे हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।। सुपर 8 की दावेदारी पेश करने के लिहाज़ से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि साउथ अफ़्रीका पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है और ऐसे में इस ग्रुप से सुपर 8 के लिए सिर्फ़ एक ही रिक्त स्थान बचा हुआ है। इस मैच पर
श्रीलंका की टीम भी अपनी नज़र बनाए रखेगी।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बांग्लादेश का पलड़ा नीदरलैंड्स पर भारी है। इन दोनों के बीच अब तक चार टी20आई मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन मैच में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है। वहीं T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार आमना सामना हुआ और दोनों ही बार बाज़ी बांग्लादेश के हाथ लगी है। नीदरलैंड्स ने टी20 में बांग्लादेश को पहली और अंतिम बार 2012 में हराया था।
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका को पटखनी दी थी हालांकि दूसरे मैच में उन्हें साउथ अफ़्रीका से महज़ चार रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी। बेहतर नेट रन रेट होने के लिहाज़ से बांग्लादेश इस समय नीदरलैंड्स जितने अंक होने के बावजूद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
नीदरलैंड्स ने अपने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह शिकस्त दी थी। हालांकि बांग्लादेश की तरह ही एक लो स्कोरिंग मैच में उन्हें साउथ अफ़्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि नीदरलैंड्स ने एक छोटे स्कोर का बचाव करते हुए साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए थे। ऐसे में गुरुवार को दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
एंगलब्रेख्त और तौहीद साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी
साइब्रैंड एंगलब्रेख्त इस वर्ल्ड कप साइकिल में माइकल लेविट (349) और मैक्स ओ'डाउड (185) नीदरलैंड्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर थे। पिछले T20 वर्ल्ड कप से लेकर इस संस्करण की शुरुआत होने से पहले तक उन्होंने 152.94 के स्ट्राइक रेट और 34.6 की औसत से 182 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाज़ी का सबसे अहम पहलू यह है कि इस दौरान वह नीदरलैंड्स की ओर से औसतन सबसे कम डॉट गेंद (26.8 फ़ीसदी) खेलने वाले बल्लेबाज़ भी थे। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी वह बल्लेबाज़ी के लिए एक मुश्किल पिच पर 40 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को 100 के पार ले गए।
तौहीद हृदोय ने मार्च 2023 में डेब्यू करने के बाद से ही अपनी बल्लेबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया है और उन्होंने 130 से अधिक के स्ट्राइक से इस प्रारूप में रन भी बनाए हैं। बल्लेबाज़ी के लिए न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 34 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत के क़रीब ले जाने में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई। नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भी बांग्लादेश को उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी।
बांग्लादेश : नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय
नीदरलैंड्स : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, एन अनिल तेजा, मैक्स ओ'डाउड, विवियन किंगमा, काइल क्लीन, बास डलीडे, आर्यन दत्त, टिम प्रिंगल, वेस्ली बरेसी, पॉल वैन मीकरेन, माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, लोगन वैन बीक, साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार