असलंका ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर पलट दी कहानी, क्या बात है, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, स्लॉग स्वीप के लिए गए लेकिन सीधा प्लंब हो गए, अंपायर ने आउट दिया, भारत ने रिव्यू लिया और गंवाया
श्रीलंका vs भारत, पहला वनडे at Colombo, SL vs IND, Aug 02 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत, शुभ रात्रि।
चरित असलंका, श्रीलंका के कप्तान : हम सोच रहे थे कि 230 बहुत हैं। हमें थोड़ा और बेहतर करना चाहिए था और हम उनको रोक सकते थे। मुझे लगता है कि दोपहर में टर्न अधिक हो रही थी, लेकिन जब लाइट आई तो कम टर्न हुई। बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे तो मैंने सोचा कि मैं कुछ ओवर कर सकता हूं, तो यह मेरा लक होगा अगर मुझे विकेट मिलें। मैं उससे खुश हूं कि जिस तरह से हम दूसरे हाफ में खेले, खासतौर से दुनित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा, भारत के कप्तान : लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं लेकिन हमने हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने शुरुआत अच्छी की फिर विकेट गिरे लेकिन बाद में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने साझेदारी करके हमें मैच में लाए। लेकिन 14 गेंद में एक रन बचा हो और ना जीत पाओ तो अच्छा नहीं लगता है। यह ऐसी पिच नहीं थी कि जहां पर आते ही शॉट लगाने लगो। गेम दोनों तरफ जा रहा था, मुझे लगा कि हमने अच्छा किया लेकिन फिर भी हम एक रन से पीछे रह गए।
दुनित वेल्लालगे, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं एक प्लान के साथ आया था क्योंकि विकेट पर टर्न हो रहा था। मैंने उस दबाव को झेला और लियानगे के साथ साझेदारी की फिर हसरंगा के साथ भी मेरी अच्छी साझेदारी हुई। जिस तरह से विकेट बाद में स्लो होता तो हम बस 210-220 तक सोच रहे थे। दूसरी पारी में शुरुआत में बल्लेबाजी अच्छी हुई लेकिन असलंका और हसरंगा ने पूरी तरह से मैच बदल दिया।
Sanju : "Score barabar h to super over kyo nahi hua" - वनडे में सुपर ओवर केवल नॉकआउट मैचों में ही होता है।
प्रेमदासा में अब तक 149 वनडे हुए हैं और यह पहला मौका है जब कोई मैच टाई हुआ है।
10 pm भारतीय टीम इस मैच में बनी हुई थी, पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ धीमी होती जा रही थी। ऐसे में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने टीम को मुश्किल से उबारा तो शिवम दुबे टीम को जीत की दहलीज तक ले आए थे और मैच में जब स्कोर बराबर हुए तो असलंका ने दो गेंद में दो एलबीडब्ल्यू करके मैच की कहानी पूरी तरह से पलट दी। यह दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे टाई है।
अरे लगता है अर्शदीप भी पगबाधा हो गए हैं, टाई हो गया है यह मैच तो
Vipin Tripathi : "शिवम को पूरा ओवर रुकना चाहिए और हल्की बॉल को बाउंड्री पहुचानी चाहिए, इससे विकेट भी बचेंगे मगर वो तो पहली ही गेंद में सिंगल लेकर बॉलर को फ्रंट में खड़ा कर रहे हैं।"- आखिरकार जाना ही पड़ा शिवम दुबे को
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, अंदर आई, पैड पर लगी, एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर ने नहीं दिया तो रिव्यू लिया, शिवम तो रन के लिए दौड़ पड़े थे लेकिन रिव्यू में सब खुल गया
टविस्ट, टविस्ट, टविस्ट, यह क्या हो गया है, अंपायर ने एलबीडब्ल्यू नहीं दिया था तो रिव्यू लिया और जाना होगा यहां पर शिवम दुबे को
चलिए चौका आ गया है इस गेंद पर, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, पीछे हटे और कट कर दिया है डीप कवर की ओर बने गैप में, मिल गया अहम चौका
चौथे स्टंप के बाहर गुड लेंथ, कट किया कवर की ओर, गैप नहीं मिला
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, पंच किया कवर की ओर
मिडिल एंड लेग स्टंप पर ओवर पिच, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगी, लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन मोटा बाहरी किनारा ओर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर दो रन मिल गए हैं
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर पुल किया है सिंगल के लिए
छक्का आ गया है दुबे के बल्ले से, चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है आसानी से, कमाल की बल्लेबाजी कमाल का शॉट
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, हल्का सा शफल किया और डीप स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है
बेहतरीन गेंद, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस करने गए लेकिन बाहर निकली
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ, वाइड
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, शफल किया और शॉर्ट मिडविकेट पर धकेला
शॉर्ट मिडविकेट पर पुश कर दिया है, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस के प्रयास में मोटा बाहरी किनारा, राउंड द विकेट
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट के दायीं ओर पुश करके सिंगल लिया है
ओवर 48 • भारत 230/10