मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)

वेस्टइंडीज़ vs भारत, दूसरा टेस्ट at Port of Spain, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 20 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टेस्ट, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, July 20 - 24, 2023, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा
438 & 181/2d

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/60
mohammed-siraj
नई
वेस्टइंडीज़ दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

3.26pm इस टेस्ट और इस सीरीज़ के लिए इतना ही। कॉमेंट्री में आपके साथ मेरे, देबायन, के अलावा निखिल शर्मा और राजन राज थे, और हमारे लिए स्कोरिंग संभाला था वैरवन और तिलक की जोड़ी ने। तीन दिन में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। बारबडोस के इस मैच में आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक, शुभ रात्रि।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा: "हर जीत अलग होता है। वेस्टइंडीज़ में हो या भारत में, चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमने अच्छा प्रयास किया। आज दुर्भाग्यवश कोई खेल हो नहीं सका। हम कल काफ़ी सकारात्मक तरीक़े से खेले लेकिन आख़िर में बारिश ने बाज़ी मार ली। हम जीतने के बारे में काफ़ी कॉंफिडेंट थे। हमें ऐसा स्कोर रखना था कि विपक्ष भी लक्ष्य के बारे में सोचे और बना रहे। रफ़ से कुछ गेंदें घूम रहीं थीं लेकिन वैसे कुछ ख़ास नहीं था पिच पर। आज खेल ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। [सिराज] मैं उन्हें 2-3 सालों से देख रहा हूं, वह कितने बेहतर गेंदबाज़ बने हैं। मैं सोचता हूं किसी एक गेंदबाज़ को लीडर नहीं बनना, सब गेंद को लेकर ज़िम्मेदारी ले सकते हैं। हमने दो साल से अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेला है और हम इसे बरक़रार रखना चाहते हैं। [बल्लेबाज़ी] यह एक बड़ी चीज़ है, क्योंकि टेस्ट का रूप बदलता है। आपको ऐसे में इशान जैसे खिलाड़ी चाहिए। हमें तेज़ रन चाहिए थे और उन्होंने ज़िम्मेदारी ली। दबाव में आपको ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए जो टीम को संभाले और विराट ने पहली पारी में ऐसा किया। हमारे पास गहराई है, विविधता है और लेफ़्ट-हैंडर भी हैं। बस अलग चुनौती में हमें अच्छा करना होगा। बेहतर होने में मैं हमेशा विश्वास रखता हूं। मैंने WTC फ़ाइनल के बाद भी यही कहा था। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं और हमें हर विभाग में बेहतर होना है। सारे कैच पकड़ना, बतौर गेंदबाज़ दबाव में बेहतर गेंदबाज़ी करना और बल्लेबाज़ों की सही मानसिकता। आप हमेशा अलग परिस्थितियों में खेलेंगे और तैयार रहना सबसे बड़ी चीज़ है।"

वेस्टइंडीज़ कप्तान क्रेग ब्रैथवेट: "हमने इस गेम में बल्ले से अच्छा फाइट दिखाया। हम गेंदबाज़ी में ज़्यादा अनुशासन से खेल सकते थे। वैसे हमने पहले टेस्ट के बाद अच्छी वापसी की। 100 ओवर से अधिक बल्लेबाज़ी करना काफ़ी अच्छा था। [पांचवे दिन] हम पॉज़िटिव थे, क्योंकि 98 ओवर होने वाले थे और तीन रन प्रति ओवर पर जाना था, लेकिन ऐसा हो ना सका। [नए खिलाड़ी] ऐलेक ने दिखाया वह इस स्तर के लिए क़ाबिल हैं। ऑस्ट्रलिया में अच्छी पिचें होंगीं लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ टीम है। कर्क [मकेंज़ी] भी अच्छे प्रतिभा दिखे। यह दोनों ही हमारा भविष्य हैं और मैं उन पर काफ़ी भरोसा जताता हूं। अगले सीरीज़ से पहले कुछ कैंप हुए तो अच्छा होगा। कुछ खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका भी जाएंगे शायद। वहां की परिस्थितियों के लिए तैयार होना पड़ेगा। काफ़ी कुछ चीज़ें हमें सुधारनी होंगी।"

प्लेयर ऑफ़ द मैच हैं मोहम्मद सिराज, कहा: "यह मेरा पहला प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड है। यह मेरा करियर बेस्ट हॉल भी है। इस पिच पर कोई मदद नहीं थी तो मैंने बेसिक पर रखा। जब ऐसे विकेट पर आपको कोई विकेट मिलता है तो आपको काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। [शमी और बुमराह के ग़ैरमौजूदगी] जैसे रोहित भाई ने बताया, वही करने को कहा। बिंदास एन्जॉय करके खेलने को कहा।"

3 pm: हम सीरीज़ प्रेज़ेंटेशन से बहुत दूर नहीं हैं।

2.50 pm फ़ैसला आ चुका है। मैच ड्रॉ हो गया। सीरीज़ 1-0 से भारत के नाम रहा।

2.30 pm काफ़ी तेज़ बारिश हो रही है :( :( :( और मैच पर फ़ैसला शायद बहुत जल्द ले लिया जाएगा।

2.18 pm मैदान पर मौजूद हमारे साथी रौनक बता रहे हैं कि बारिश रूक गई है लेकिन कवर्स पर काफ़ी पानी जमा हुआ है। उस पानी को जितना सूखा दिया जाएगा, मैच उतना जल्दी शुरू हो जाएगा।

2 pm: राह में उनसे मुलाक़ात हो गई...जिससे डरते थे, वह बरसात हो गई...फ़िलहाल एक स्टेडी बारिश मैदान को भिगो रही है। आगे का अपडेट आपको देंगे राजन राज। अभी फुसफुसाकर ही कहूंगा, लेकिन बारिश की तीव्रता में गिरावट आई है और अब फ़्लडलाइट बंद हो चुके हैं...

1.35 pm हालांकि अब ताज़ा ख़बर यह है कि एहतियातन कवर्स को वापस पिच पर रखा गया है। ग्राउंड स्टाफ़ तो यही सोच रहे होंगे। रौनक मैदान से बता रहे हैं कि वैसे बारिश तो नहीं हो रही लेकिन पूरे ग्राउंड पर अब कवर हैं। बादल गरजने की आवाज़ें भी आ रहीं हैं। मामला थोड़ा टेंशन वाला है। दोपहर है और सारे फ़्लडलाइट ऑन हैं। मैदान के ठीक ऊपर एक घाना काला बादल छाया हुआ है। अगर यह बिना बरसे यहां से निकल जाती है, तो शायद हम जल्द खेल देख सकते हैं।

1.31pm खेल अगले 10 मिनट में शुरू हो जाएगा। हमने क़रीब 25 मिनट, अर्थात छह ओवर खोए हैं।

1.19pm अब फिर से कवर्स हटाए जा रहे हैं। हालांकि मैदान के आस-पास का मौसम बहुत भारी नज़र आ रहा है। ऐसे में आगे वर्षा के लौटने के आसार बने रहेंगे। जैसे-जैसे कोई बात निकलती है मैदान से, हम आपके साथ ज़रूर शेयर करेंगे

1.14pm वरुण देव मुझसे प्रसन्न हुए। तपस्या रंग लाई। बारिश रुक गई है...

1.07pm शुक्रिया राजन। दो घंटे का सेशन होना है। स्थानीय समय के अनुसार 3:15 बजे टी ली जाएगी। लेकिन आपको बता दें फ़िलहाल पिच पर कवर लगाए गए हैं। ऐसा लगता है कुछ काले बादल हैं ग्राउंड के पास और ग्राउंड स्टाफ़ सावधानी बरतना चाहती है। दैय्या रे दैय्या, खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे हैं और सारे कवर लौट आए हैं! फिर छिड़ी बात, रात फूलों बारिश की...शायद मेरा लौटना ही मौसम के लिहाज़ से मनहूस साबित हुआ!

अब एक बार फिर से देबायन आपके साथ होंगे। कुछ ही देर में खेल शुरू होने वाला है

12.24 pm लोकल समयानुसार 1.15 pm से खेल शुरू होगा और 5.30 pm पर ख़त्म होगा। कुल मिला कर भारत के पास 67 ओवर होंगे आठ विकेट हासिल करने के लिए।

12.20 pm मैदान पर मौजूद हमारे साथी रौनक बता रहे हैं कि पिछले एक घंटे में कोई बारिश नहीं हुई है। साथ ही उनकी नज़र जहां तक पहुंच रही है, वहां सिर्फ़ और सिर्फ़ नीला आसमान है।

12.09 pm सभी कवर हटाए जा चुके हैं। साथ ही लंच भी लिया जा चुका है। सभी ग्राउंड्समैन काफ़ी मेहनत करते हुए नज़र आ रहे हैं। उम्मीद है कि हम आपके लिए बहुत जल्द अच्छी ख़बर लेकर आएंगे।

शुक्रिया देबायन। बारिश धीमी हुई यह एक अच्छी ख़बर है लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट लिए एक बुरी ख़बर है। हरमनप्रीत कौर पर बैन लग सकता है। पूरी ख़बर यहां पढ़िए।

11.21 am कवर हटाए जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि अगर बारिश नहीं लौटी तो कुछ देर में खेल की संभावना है। आगे अपडेट देने के लिए कॉमेंट्री बॉक्स में अपनी उड़न तश्तरी लेकर आएंगे राजन।

11 am फ़िलहाल बारिश रुकी है और मैच के अधिकारी मैदान पर हैं और परिस्थितियों को परख रहे हैं। ऐसा लगता है खेल की आशा है, लेकिन शायद कुछ समय बाद ही।

10.47 am बारिश और पूर्वानुमान इतने ख़तरनाक हैं कि दोनों टीमों ने होटल से अब तक स्टेडियम तक का सफ़र तय नहीं किया है। राजन के शब्दों में, ख़बर बुरी है लेकिन बताना ज़रूरी है...

10.34 am शुक्रिया राजन। ऐसा लग रहा था बीच में कि बारिश रुकी है लेकिन उसके बाद फिर से लौटी। वैसे हमने कल ही कॉमेंट्री के दौरान बताया था कि आज लगभग 3 बजे तक बारिश का पूर्वानुमान है। वहां से अगर आप एक घंटा लगा लीजिए फ़ील्ड को सूखने और तैयार करने में, तो संभवत: भारत को ज़्यादा से ज़्यादा आज दो घंटे का खेल मिल सकता है। क्या ऐसे में लगभग 30-35 ओवर में वेस्टइंडीज़ के आठ विकेट गिरेंगे?

कोहली के लिए यह टेस्ट मैच उनका 500वां अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला था। आपके अनुसार वह और कितने अंतर्राष्ट्रीय मुक़़ाबले खेलेंगे और कितने शतक लगाएंगे?

9.30 am ख़बर बुरी है लेकिन बताना ज़रूरी है। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में फ़िलहाल ज़ोरदार बारिश हो रही है। कवर्स पर काफ़ी पानी जम चुका है लेकिन अच्छी बात यह है कि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है। संयोग देखिए जब पिछली बार दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं, तब भी बारिश हुई थी।

9.21 am सिराज ने कल सुबह के सेशन में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्या कहा - यहां पढ़िए

क्या रोहित-यशस्वी की जोड़ी वीरू-गौती के बाद सर्वश्रेष्ठ भारतीय सलामी जोड़ी होगी ? इस वीडियो में देखिए कि इस बात पर हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट दीप दासगुप्ता का क्या कहना है..

9.09 am कल इशान किशन ने एक कमाल की पारी खेली थी। इस पारी के बाद उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर एक शानदार बयान दिया है। यहां पढ़ें।

कल के मॉर्निंग सेशल को छोड़ दिया जाए तो वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने इस टेस्ट में काफ़ी बढ़िया तकनीक के साथ बल्लेबाज़ी की है और यह साफ़ दिखा है कि वह टिक कर खेलना चाहते हैं। आज भी वह कुछ ऐसा ही प्रयास करेंगे लेकिन भारतीय टीम को तलाश रहेगी विकेटों की। यह मैच अगर भारत जीतता है तो डब्ल्यूटीसी के नए साइकिल में वह शानदार शुरुआत करेगा।

9.01 am पहले जोहार स्वीकर कीजिए और फिर दुआ कीजिए कि आज के खेल में बारिश के कारण भारत का खेल न बिगड़ जाए। ख़ैर मामला जो कुछ भी होगा, आपको बता दिया जाएगा। ईसपीनएनक्रिकइंफ़ों हिंदी के लाइव कॉमेंट्री सेशन में आपका स्वागत है। आज कीबोर्ड की कमान मेरे और देबायन के हाथों में है।

ओवर समाप्त 325 रन
वेस्टइंडीज़: 76/2CRR: 2.37 
जर्मेन ब्लैकवुड20 (39b 3x4)
तेजनारायण चंद्रपॉल24 (98b 2x4)
रवि अश्विन 11-2-33-2
मोहम्मद सिराज 8-2-24-0

6 pm कमाल का दिन रहा आज का भार का। पहले तो पहले ही सेशन में वेस्‍टइंडीज को आउट कर दिया और इसके बाद बल्‍लेबाज में आक्रामकता दिखाते हुए बारिश के बावजूद अपनी जीत की संभावना बनाए रखी है। अब देखना होगा कि भारत बचे आठ विकेट ले पाता है या बारिश कल भी मेजबानों का साथ देती है। चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और देबायन को दीजिए इजाजत। कल मिलते हैं।

31.6
अश्विन, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया

31.5
अश्विन, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर ओवर पिच, कवर की ओर ड्राइव किया

31.4
अश्विन, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप के बाहर फुलर, कवर ड्राइव का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं

31.3
अश्विन, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डिफेंस किया

31.2
4
अश्विन, ब्लैकवुड को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर और कमाल की कवर ड्राइव दिन के अंतिम ओवर में, किसी के पास कोई मौका नहीं

31.1
1
अश्विन, चंद्रपॉल को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर ओवर पिच, मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया

ओवर समाप्त 312 रन
वेस्टइंडीज़: 71/2CRR: 2.29 
जर्मेन ब्लैकवुड16 (34b 2x4)
तेजनारायण चंद्रपॉल23 (97b 2x4)
मोहम्मद सिराज 8-2-24-0
रवि अश्विन 10-2-28-2
30.6
सिराज, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर फुलर, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

30.5
1
सिराज, चंद्रपॉल को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर धकेलकर सिंगल निकाला

30.4
सिराज, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, शॉर्ट कवर पर पंच किया

30.3
1
सिराज, ब्लैकवुड को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, ग्‍लांस किया है फाइन लेग पर

30.2
सिराज, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पंच किया है मिडऑन पर

30.1
सिराज, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से

ओवर समाप्त 301 रन
वेस्टइंडीज़: 69/2CRR: 2.30 
तेजनारायण चंद्रपॉल22 (95b 2x4)
जर्मेन ब्लैकवुड15 (30b 2x4)
रवि अश्विन 10-2-28-2
मोहम्मद सिराज 7-2-22-0
29.6
अश्विन, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया

29.5
अश्विन, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर ओवर पिच, डिफेंस का प्रयास लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट लेग के दायीं ओर निकली

29.4
अश्विन, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर ओवर पिच, ऑन साइड पर डिफेंस

29.3
अश्विन, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर ओवर पिच, ऑन साइड पर डिफेंस किया

29.2
1
अश्विन, ब्लैकवुड को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, मिडऑफ पर धकेलकर सिंगल चुरा लिया, स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन समस्‍या नहीं

29.1
अश्विन, ब्लैकवुड को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कवर पर पंच किया है

ओवर समाप्त 294 रन
वेस्टइंडीज़: 68/2CRR: 2.34 
तेजनारायण चंद्रपॉल22 (91b 2x4)
जर्मेन ब्लैकवुड14 (28b 2x4)
मोहम्मद सिराज 7-2-22-0
रवि अश्विन 9-2-27-2
28.6
सिराज, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप के बाहर फुलर, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

28.5
सिराज, चंद्रपॉल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बल्‍ले से

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप