छोटी और स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पुल किया लेकिन गेंद सिर्फ़ मिडऑफ के ऊपर से ही गई और दो गज़ आगे गिरी
PBKS vs DC, 59th Match at दिल्ली, IPL 2023, May 13 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही लेकिन कल एक बार फिर डबल हेडर का दिन है और दोनों ही मुक़ाबले प्लेऑफ़ की दशा और दिशा तय करने के लिहाज़ से काफ़ी निर्णायक हैं। मिलते हैं कल, ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के इसी मंच पर। तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त।
प्रभसिमरन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।
प्रभसिमरन ने कहा, "विकेट बल्लेबाज़ी के लिए उतनी आसान नहीं थी लेकिन मैंने सोचा था कि बल्लेबाज़ी को डीप लेकर जाऊंगा। मैं सैम के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहा था और इसके बाद गेंदबाज़ों को टारगेट करने की सोच रहा था। यह पारी मेरे लिए काफ़ी अहमयित रखती है"
शिखर धवन : जिस तरह से गेंदबाज़ों ने हमारी वापसी कराई वह वाकई लाजवाब था। स्पिनरों ने हमारी वापसी कराई और डेथ में तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। जिस पिच पर प्रभसिमरन ने यह पारी खेली है मैं इस पारी को काफ़ी हाई रेट करूंगा। हरप्रीत ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को आउट किया वह दर्शनीय था। जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं तो मैं एक युवा के तौर पर ही उनके साथ व्यवहार करता हूं। जिस तरह से यह लोग परिपक्व हो रहे हैं यह देखना सुखद है। हमें अधिक उत्साहित होने के बजाय अपना ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है।
डेविड वॉर्नर : हमारी कोशिश थी कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोक पाएं लेकिन प्रभसिमरन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमने कुछ मौक़े भी छोड़े से जिससे पंजाब अधिक रन बनाने में क़ामयाब हो गई।
हरप्रीत बराड़ : पहले ओवर में 13 रन देने के बाद मैं नर्वस था लेकिन जिस तरह से पहली पारी में विकेट का बर्ताव था उसने मुझे भरोसा दिया कि मैं वापसी कर सकता हूं।
11.06 pm दिल्ली की टीम इस मैच के बाद जब आत्मचिंतन करेगी तब यह सोचेगी कि पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला न लेना ही बेहतर होता। क्योंकि दूसरी पारी में पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो गई थी। हालांकि वॉर्नर और सॉल्ट ने अच्छा स्टार्ट दिया लेकिन नए बल्लेबाज़ों के लिए बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। जिसका राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ ने भरपूर फ़ायदा उठाया और पकड़ को ढीला नहीं पड़ने दिया। अंक तालिका में पंजाब अब छठे स्थान पर पहुंच गई है।
स्टेप आउट किया गुड लेंथ की गेंद को लेग स्टंप की लाइन से डीप मिडविकेट पर खेला, हरप्रीत ने आगे की तरफ गोता लगाया लेकिन कैच लपक नहीं सके, कैच मुश्किल था
फुल टॉस गेंद लेग स्टंप पर और उसे खेला डीप मिडविकेट पर
राउंड द विकेट स्लोअर गेंद गुड लेंथ की लेकिन ऑफ स्टंप के काफी बाहर और बल्लेबाज़ की पहुंच से भी काफ़ी दूर
फुलर गेंद लेग स्टंप पर और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑन पर
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद और कट किया उसे डीप प्वाइंट पर
अंतिम ओवर और दिल्ली की जीत की उम्मीदों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी दम तोड़ चुकी हैं
स्टेप आउट किया और छोटी गेंद को लेग स्टंप की लाइन से ज़मीनी पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर
स्टेप आउट किया और बैकऑफ द लेंथ गेंद को हवा में खेला लॉन्ग ऑन पर एक टप्पे में
यॉर्कर गेंद लेग स्टंप पर और उसे लॉन्ग लेग पर खेला
कोण बनाकर फेंकी गई स्लोअर गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद थाई पैड्स से लगकर ऑफ साइड में लुढ़की
ओवर द विकेट बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ द लेंथ गेंद और पुल के प्रयास में बीट हुए
राउंड द विकेट स्लोअर लो फुल टॉस गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे डीप स्क्वायर लेग पर खेला
स्लोअर और गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और शॉट को चेक करते हुए खेला शॉर्ट फाइन लेग की बायीं तरफ, फील्डर ने एक टप्पे में गेंद को फील्ड किया
कोण बनाकर स्लोअर गेंद डाली लेकिन लेग स्टंप के काफी बाहर और एक टप्पे में गेंद को गैदर किया कीपर ने
राउंड द विकेट गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे डीप प्वाइंट पर खेला
पांचवे स्टंप पर यॉर्कर गेंद और उसे बल्ले के जड़ से खेला लॉन्ग ऑन पर
बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और नीची रही पड़ने के बाद, और गेंद एक टप्पे में गई कीपर के पास
गिल्ला उखाड़ दिया, बीचों बीच डाली थी गेंद और गेंद मिडिल स्टंप पर जा कर ही टकराई, फुलर गेंद डाली स्टंप्स की लाइन में पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई, बड़ा शॉट खेलने गए थे लेग साइड में लेकिन गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जा लगी
ओवर द विकेट बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद और उसे शॉर्ट थर्ड मैन पर गाइड किया, गेंद गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप के हल्का बाहर
एलिस जारी रखेंगे गेंदबाज़ी
लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे ऑफ साइड में खेल कर छोर की अदला बदली कर ली
ओवर 20 • DC 136/8
PBKS की 31 रन से जीत