मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

PBKS vs DC, 59th Match at दिल्‍ली, IPL 2023, May 13 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 205 रन
DC: 136/8CRR: 6.80 
कुलदीप यादव10 (17b)
मुकेश कुमार6 (7b)
नेथन एलिस 4-0-26-2
अर्शदीप सिंह 4-0-32-0

चलिए आज के लिए बस इतना ही लेकिन कल एक बार फिर डबल हेडर का दिन है और दोनों ही मुक़ाबले प्लेऑफ़ की दशा और दिशा तय करने के लिहाज़ से काफ़ी निर्णायक हैं। मिलते हैं कल, ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के इसी मंच पर। तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त।

प्रभसिमरन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।

प्रभसिमरन ने कहा, "विकेट बल्लेबाज़ी के लिए उतनी आसान नहीं थी लेकिन मैंने सोचा था कि बल्लेबाज़ी को डीप लेकर जाऊंगा। मैं सैम के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहा था और इसके बाद गेंदबाज़ों को टारगेट करने की सोच रहा था। यह पारी मेरे लिए काफ़ी अहमयित रखती है"

शिखर धवन : जिस तरह से गेंदबाज़ों ने हमारी वापसी कराई वह वाकई लाजवाब था। स्पिनरों ने हमारी वापसी कराई और डेथ में तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। जिस पिच पर प्रभसिमरन ने यह पारी खेली है मैं इस पारी को काफ़ी हाई रेट करूंगा। हरप्रीत ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को आउट किया वह दर्शनीय था। जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं तो मैं एक युवा के तौर पर ही उनके साथ व्यवहार करता हूं। जिस तरह से यह लोग परिपक्व हो रहे हैं यह देखना सुखद है। हमें अधिक उत्साहित होने के बजाय अपना ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है।

डेविड वॉर्नर : हमारी कोशिश थी कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोक पाएं लेकिन प्रभसिमरन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमने कुछ मौक़े भी छोड़े से जिससे पंजाब अधिक रन बनाने में क़ामयाब हो गई।

हरप्रीत बराड़ : पहले ओवर में 13 रन देने के बाद मैं नर्वस था लेकिन जिस तरह से पहली पारी में विकेट का बर्ताव था उसने मुझे भरोसा दिया कि मैं वापसी कर सकता हूं।

11.06 pm दिल्ली की टीम इस मैच के बाद जब आत्मचिंतन करेगी तब यह सोचेगी कि पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला न लेना ही बेहतर होता। क्योंकि दूसरी पारी में पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो गई थी। हालांकि वॉर्नर और सॉल्ट ने अच्छा स्टार्ट दिया लेकिन नए बल्लेबाज़ों के लिए बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। जिसका राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ ने भरपूर फ़ायदा उठाया और पकड़ को ढीला नहीं पड़ने दिया। अंक तालिका में पंजाब अब छठे स्थान पर पहुंच गई है।

19.6
1
नेथन एलिस , कुलदीप को, 1 रन

छोटी और स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पुल किया लेकिन गेंद सिर्फ़ मिडऑफ के ऊपर से ही गई और दो गज़ आगे गिरी

19.5
1
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, 1 रन

स्टेप आउट किया गुड लेंथ की गेंद को लेग स्टंप की लाइन से डीप मिडविकेट पर खेला, हरप्रीत ने आगे की तरफ गोता लगाया लेकिन कैच लपक नहीं सके, कैच मुश्किल था

19.4
1
नेथन एलिस , कुलदीप को, 1 रन

फुल टॉस गेंद लेग स्टंप पर और उसे खेला डीप मिडविकेट पर

19.3
नेथन एलिस , कुलदीप को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट स्लोअर गेंद गुड लेंथ की लेकिन ऑफ स्टंप के काफी बाहर और बल्लेबाज़ की पहुंच से भी काफ़ी दूर

19.2
1
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, 1 रन

फुलर गेंद लेग स्टंप पर और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑन पर

19.1
1
नेथन एलिस , कुलदीप को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद और कट किया उसे डीप प्वाइंट पर

अंतिम ओवर और दिल्ली की जीत की उम्मीदों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी दम तोड़ चुकी हैं

ओवर समाप्त 194 रन
DC: 131/8CRR: 6.89 RRR: 37.00 • 6b में 37 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव7 (13b)
मुकेश कुमार4 (5b)
अर्शदीप सिंह 4-0-32-0
नेथन एलिस 3-0-21-2
18.6
1
अर्शदीप, कुलदीप को, 1 रन

स्टेप आउट किया और छोटी गेंद को लेग स्टंप की लाइन से ज़मीनी पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर

18.5
1
अर्शदीप, मुकेश कुमार को, 1 रन

स्टेप आउट किया और बैकऑफ द लेंथ गेंद को हवा में खेला लॉन्ग ऑन पर एक टप्पे में

18.4
1
अर्शदीप, कुलदीप को, 1 रन

यॉर्कर गेंद लेग स्टंप पर और उसे लॉन्ग लेग पर खेला

18.3
अर्शदीप, कुलदीप को, कोई रन नहीं

कोण बनाकर फेंकी गई स्लोअर गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद थाई पैड्स से लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

18.2
अर्शदीप, कुलदीप को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ द लेंथ गेंद और पुल के प्रयास में बीट हुए

18.1
1
अर्शदीप, मुकेश कुमार को, 1 रन

राउंड द विकेट स्लोअर लो फुल टॉस गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे डीप स्क्वायर लेग पर खेला

ओवर समाप्त 185 रन • 1 विकेट
DC: 127/8CRR: 7.05 RRR: 20.50 • 12b में 41 रन की ज़रूरत
मुकेश कुमार2 (3b)
कुलदीप यादव5 (9b)
नेथन एलिस 3-0-21-2
अर्शदीप सिंह 3-0-28-0
17.6
1
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, 1 रन

स्लोअर और गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और शॉट को चेक करते हुए खेला शॉर्ट फाइन लेग की बायीं तरफ, फील्डर ने एक टप्पे में गेंद को फील्ड किया

17.6
1w
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, 1 वाइड

कोण बनाकर स्लोअर गेंद डाली लेकिन लेग स्टंप के काफी बाहर और एक टप्पे में गेंद को गैदर किया कीपर ने

17.5
1
नेथन एलिस , कुलदीप को, 1 रन

राउंड द विकेट गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे डीप प्वाइंट पर खेला

17.4
1
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, 1 रन

पांचवे स्टंप पर यॉर्कर गेंद और उसे बल्ले के जड़ से खेला लॉन्ग ऑन पर

17.3
नेथन एलिस , मुकेश कुमार को, कोई रन नहीं

बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और नीची रही पड़ने के बाद, और गेंद एक टप्पे में गई कीपर के पास

17.2
W
नेथन एलिस , दुबे को, आउट

गिल्ला उखाड़ दिया, बीचों बीच डाली थी गेंद और गेंद मिडिल स्टंप पर जा कर ही टकराई, फुलर गेंद डाली स्टंप्स की लाइन में पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई, बड़ा शॉट खेलने गए थे लेग साइड में लेकिन गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जा लगी

प्रवीण दुबे b एलिस 16 (20b 2x4 0x6 29m) SR: 80
17.1
1
नेथन एलिस , कुलदीप को, 1 रन

ओवर द विकेट बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद और उसे शॉर्ट थर्ड मैन पर गाइड किया, गेंद गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप के हल्का बाहर

एलिस जारी रखेंगे गेंदबाज़ी

ओवर समाप्त 173 रन
DC: 122/7CRR: 7.17 RRR: 15.33 • 18b में 46 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव3 (7b)
प्रवीण दुबे16 (19b 2x4)
अर्शदीप सिंह 3-0-28-0
नेथन एलिस 2-0-16-1
16.6
1
अर्शदीप, कुलदीप को, 1 रन

लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे ऑफ साइड में खेल कर छोर की अदला बदली कर ली

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 136/8

PBKS की 31 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590