नहीं.. और जीत से दिल्ली दूर नहीं है अब, वाइ़़ड हाई फुल टॉस गेंद ज़रूर कर बैठे थे इशांत वाइड यॉर्कर के प्रयास में लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई और दिल्ली को एक करीबी मुक़ाबले में जीत हासिल हो गई, कप्तान हार्दिक की कप्तानी पारी भी नाकाम रह गई
DC vs GT, 44वां मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, May 02 2023 - मैच का परिणाम
मोहम्मद शमी अब GT के लिए IPL में 37 के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने राशिद ख़ान के 34 के रिकॉर्ड को तोड़ा है
DC और GT के द्वारा IPL में यह अब तक का एक मैच में सबसे कम कुल रनों (255) का रिकॉर्ड है
आज के लिए बस इतना ही, स्कोरर वेंकट राघव, मेरे सहयोगी राजन और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। शमी ने कहा, "मैं कोई भी गेंद डाल रहा होता हूं मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं सही एरिया में गेंद डालूं। हम मैच जीत सकते थे लेकिन एक अच्छी पार्टनर्शिप की ज़रूरत थी और वह काफ़ी लेट आई। लेकिन अभी काफ़ी गेम बाक़ी हैं।"
डेविड वॉर्नर : हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए लेकिन अमन और अक्षर ने एंकर का रोल किया और रिपल पटेल के भी योगदान की बदौलत हम उस स्कोर पर पहुंच पाए। तेवतिया ने जब अंत में आक्रमण शुरु किया तो मैं थोड़ा विचलित हुआ लेकिन इशांत ने काम को पूरा किया।
हार्दिक पंड्या : 130 रन चेज़ करना मुश्किल नहीं है लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए। तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई लेकिन मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फ़िनिश नहीं कर पाए। मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुक़ाबला जीता है।
Suryakant : "इशांत शर्मा भी विश्व चैंपियन गेंदबाज हैं "
11.10 pm एक लो स्कोरिंग मैच लेकिन एक और रोचक मुक़ाबला। दिल्ली की पहली पारी धराशाई हो गई लेकिन गेंदबाज़ों ने रनों का बचाव करने में कामयाबी हासिल कर ली। हालांकि 19वें ओवर में नॉर्खिए को तेवतिया ने तीन छक्के लगाए जिसने मैच को कुछ क्षणों के लिए गुजरात के पक्ष में झुका दिया लेकिन अंत में इशांत ने मैच को दिल्ली की तरफ झुका दिया।
Mustafa Moudi : "फन फैक्ट: यह पहली बार है जब राहुल तेवतिया इस सीजन में आउट हुए हैं। उन्होंने टाइटन्स के लिए सभी मैच खेले और आज से पहले एक बार भी आउट नहीं हुए। अंत में आज स्ट्रीक टूट गई !!"
क्या राशिद छक्का जड़ पाएंगे
बेहतरीन प्रयास रुसो का, लो फुल टॉस गेंद और उसे कवर पर खेला लेकिन रुसो ने अपने आप को पूरा स्ट्रेच कर दिया जो उनके हाथ से लगकर गई और सिर्फ दो रन ही मिल पाए
क्या इशांत ने मैच पलट दिया है, जी हां, बैकऑफ द लेंथ स्लोअर गेंद की और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकरर एक्स्ट्रा कवर की तरफ हवा में खड़ी हो गई जिसे फील्डर ने पीछे की तरफ शरीर को धकेलते हुए सीने की ऊंचाई पर लपक लिया
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और वाइड यॉर्कर किया इशांत ने जिसे मिस कर गए तेवतिया हालांकि वाइड का रीव्यू लिया है गुजरात ने, टीवी अंपायर ने देखा की गेंद वाइट लाइन के अंदर से गई थी इसलिए वैध गेंद करार दिया गया
Amit: "भाई तेवतिया इस समय गुजरात के ही नहीं पूरे विश्व के सबसे बेहतरीन फिनिसर "
अब तेवतिया स्ट्राइक पर आएंंगे, ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर और बैकफुट से बल्ले की जड़ से थर्ड मैन पर खेला
इशांत शर्मा ओवर द विकेट, लो फुल टॉस गेदं की उन्होंने भी ऑफ स्टंप के बाहर लेकिन हार्दिक ने बड़ा शॉट खेला कवर के ऊपर से लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हुई हालांकि नॉर्खिए से दूर रह गई गेंद आगे की तरफ
आख़िरी ओवर में गुजरात को चाहिए बारह रन हालांकि देखना है कि बाहर किसके बजते हैं
लगातार तीसरा छक्का बटोरा है और मैच गुजरात के पक्ष में पलट दिया है, ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन एक बार फिर चूक गए, तेवतिया भी पहले ही ऑफ स्टंप के बाहर आ गए थे और घुटनों के बल झुककर लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया
तेवतिया अपनी पहचान के अनुरूप ही बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, फुलर गेंद डाली इस बार और उसे लेग स्टंप की लाइन से तेवतिया ने वाइ़़ड लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया दो गेंद में मैच का रुख बदल दिया तेवतिया ने
लो फुल ट़स गेदं कर बैठे इस बार यॉर्कर के प्रयास में और तेवतिया ने लेग स्टंप की लाइन से हवा में खेल दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से, डीप के फील्डर उछले लेकिन कोई मौका नहीं
फाइन लेग, डीप स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट तेवतिया के लिए
लेग स्टंप के बाहर आ गए थे और एक बार फिर यॉर्कर की नॉर्खिए ने जिसे हार्दिक बल्ले के जड़ से वाइड लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए, बांध दिया पूरी तरह से हार्दिक को
ऑफ स्टंप की तरफ शफल किया और एक बार फिर यॉर्कर गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप पर जिसे हार्दिक ने वाइड लॉन्ग ऑन पर खेला
ब्लॉक हाल में गेंद ओवर द विकेट से जिसे हार्दिक बल्ले के जड़ से सिर्फ डिफेंड ही कर पाए
यहां से गुजरात के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है
लो फुल टॉस गेंद को हार्दिक ने ड्राइव किया प्वाइंट के बगल से लेकिन फील्डर ने बायीं तरफ गोता लगाकर गेंद को सेव किया
खलील और वॉर्नर के बीच चर्चा जारी, ज़रूर हार्दिक बड़े शॉट के लिए जाएंगे
स्लोअर लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर
ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और उसे डीप कवर पर स्लाइस किया लेकिन फील्डर तैनात, खराब गेंद पर चूक गए हार्दिक
यॉर्कर गेंद और उसे वापस खलील की दिशा में खेला बल्ले के जड़ से
ओवर द विकेट बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे कवर के पास से ड्राइव किया और कवर के फील्डर ने दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड का प्रयास किया हालांकि वॉर्नर ने गेंद पकड़ने का प्रयास किया जिससे डीप के फील्डर के बीच गफलत हुई लेकिन दूसरा रन नहीं ले पाए
तेवतिया लेग स्टंप का गार्ड ले रहे हैं
और विकेट निकाल लिया है, मैच अब फंस गया है, लॉन्ग ऑन पर लपके गए हैं, 139 की रफ्तार की गेंद, बैकऑफ द लेंथ गेंद की थी कोण बनाकर जिस पर पुल के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हो गई और फील्डर ने बायीं तरफ दौड़ लगाते हुए अपने सीने की ऊंचाई पर दोनों हाथों से लपक लिया
खलील को भेजा गया है
लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, हवा में खेला वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में लेकिन ठीक से टाइम नहीं कर पाए और गेंद अपनी दायीं और आगे की तरफ दौड़ लगाकर आ रहे वाइड लॉन्ग ऑन के फील्डर के आगे गिरी एक टप्पे में, टाइम करते तो पवेलियन भी जाना पड़ सकता था, किफायती ओवर निकाल कर दिया कुलदीप ने, जिसकी दिल्ली को दरकार थी
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट के बीच में
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 2 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 20 • GT 125/6