इस बार पहले ही लेग स्टंप के काफी बाहर आ गए और बैकऑफ द लेंथ गेंद की कोण बनाकर और एक बार फिर गेंद निकल गई कीपर के पास और इसी के साथ गुजरात को बड़ी जीत हासिल हुई 56 रनों से
GT vs LSG, 51वां मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, May 07 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, आप राजस्थान और हैदराबाद के बीच जारी मुक़ाबले की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं।
शुभमन गिल को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। गिल ने कहा, "जिस तरह से साहा ने बल्लेबाज़ी की वह वाकई लाजवाब था। वह पहले सीज़न से ही खेल रहे हैं और उनके पास एक लंबा अनुभव है इसलिए उनके साथ बल्लेबाज़ी करना और आसान हो जाता है। मेरे लिए ज़रूरी था कि मैं अपने लिए अवसर की तलाश करूं।"
हार्दिक पंड्या : मैं इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता। राशिद हमें गेम में वापस लेकर आए और इससे मेरे और क्रुणाल के बीच प्रेम में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा
क्रुणाल पंड्या : जब आप 227 का पीछा कर रहे होते हैं तब आपको हर ओवर में प्रहार करना होता है। 200 के स्कोर का पीछा करते समय आप एक दो ओवर में कम रन जाना मंज़ूर कर सकते हैं लेकिन 227 का पीछा करते समय नहीं। अगर हमने गुजरात को 200-210 तक रोक दिया होता तो शायद हम यह मैच जीत सकते थे।
7.22 pm इस मुक़ाबले में गुजरात शुरु से ही लखनऊ पर हावी रही। साहा और गिल की तेज़ तर्रार पारियों की बदौलत गुजरात ने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि जवाब में डिकॉक और मेयर्स ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ की पारी लगातार धीमी होती चली गई और दो ओवर पहले ही मुक़ाबला लखनऊ के लिए औपचारिक तौर पर हाथ से फिसल गया। अंक तालिका में गुजरात अभी भी शीर्ष पर बरकरार है।
एक बार फिर छोटी और तेज़ गेंद और बिश्नोई झुक गए, गेंद एकदम हेलमेट को छूती हुई निकली
एक बार फिर छोटी गेंद लेग स्टंप के बाहर आ गए थे और तेज़ छोटी गेंद को देखकर झुक गए, हालांकि अंपायर ने वाइड नहीं दिया इसलिए वाइड का रीव्यू लिया बल्लेबाज़ ने, टीवी अंपायर ने भी ऑन फील्ड अंपायर से सहमति जताई
छोटी गेंद और लेग स्टंप के बाहर से अपर कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और बिश्नोई ने तीस गज़ के घेरे को टपाया मिडऑफ के ऊपर से और गेंद एक टप्पे में गेंद गई सीमारेखा के बाहर
ओवर द विकेट, कोण बनाकर लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और उसे लेग स्टंप के बाहर से फाइन लेग पर खेला
अगले मैच में हैट्रिक गेंद के साथ शुरुआत करेंगे मोहित, बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद थी, फुलर लेंथ की छठे स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑन पर हवा में प्रहार किया कप्तान पंड्या ने लेकिन गेंद सीधा मिलर के हाथों में गई
बदोनी को जाना होगा, इस बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए आए थे और फुलर स्लोअर गेंद को स्लॉग करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर फाइन लेग की दिशा में गई और नूर आगे की तरफ दौड़ते हुए आए, हालांकि एक पल के लिए उन्होंने गेंद को मिस जज किया था लेकिन अपनी बायीं तरफ गिरते हुए कैच लपक ही लिया
ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए आए लेकिन मोहित वाइ़़ड यॉर्कर करने के चक्कर में गेंद काफी दूर कर बैठे
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया बदोनी ने, बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद थी बैकऑफ द लेंथ की और उसे पुल किया स्क्वायर लेग के ऊपर से और गेंद एक टप्पे में चली गई सीमारेखा पर, लखनऊ अब पछता रही होगी कि उसने बदोनी को ऊपर क्यों नहीं भेजा
वाइड यॉर्कर गेंद छठे स्टंप पर और उसे शॉर्ट थर्ड मैन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
यह बड़ा शॉट खेला है लेकिन काफ़ी देर हो चुकी है, स्लोअर और फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे लॉन्ग ऑफ पर खेला हवाई शाट और गेंद सीधा सीमारेखा के बाहर ही गिरी, 84 मीटर दूर
मोहित शर्मा ओवर द विकेट, छठे स्टंप पर फुलर और स्लोअर गेंद और उसे कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन बीट हुए
लखनऊ के लिए जीत हाथ में रेत की तरह फिसल गई है
फुलर गेंद कोण बनाकर ऑफ स्टंप पर और बदोनी ने उसे वाइड लॉन्ग ऑन पर खेला
फुलर गेंद लेग स्टंप पर और उसे लॉन्ग लेग पर स्वीप किया स्वप्निल ने
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद कोण बनाकर, घसीटना चाहते थे डीप स्क्वायर लेग पर लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
ओवर द विकेट फुलर गेंद और उसे वापस नूर की तरफ ही ड्राइव कर पाए
ओवर द विकेट, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गुड लेंथ की गेंद लेग साइड में बड़ा प्रहार करने का प्रयास लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर शार्ड थर्ड मैन पर खड़े शमी की दायीं तरफ गई और एक आसान सा कैच लपक लिया शमी ने, स्लॉग स्वीप करने गए थे पूरन लेकिन जल्दी खेल बैठे
फुलर गेंद स्टंप्स में और उसे डीप मिडविकेट पर ही खेल पाए स्वीप कर के अलॉन्ग द ग्राउंड
लखनऊ के हाथ से यह मैच फिसल चुका है लेकिन क्या कोई करिश्मा हमारा इंतज़ार कर रहा है
लेंथ गेंद शरीर की दिशा में, हल्के हाथों से गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गया
ओवर 20 • LSG 171/7
GT की 56 रन से जीत