मैच (10)
आईपीएल (2)
BAN v IND (W) (1)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)

KKR vs DC, 25वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 29 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

क्या शानदार मैच था यह और पृथ्वी शॉ ने दिखाया कि उन्हें शुरूआत से ही एक क्लास प्लेयर और स्पेशल टैलेंट माना जाता रहा है। शॉ ने आईपीएल के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ना सिर्फ टी-20 विश्व कप बल्कि तीनों फॉर्मेट में वापसी का दावा ठोक दिया है। बहरहाल, आज रसल-मसल का मैच था और लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन उस लाइमलाइट को चुराया पृथ्वी शॉ ने और दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत का भविष्य कहा जाता है। खैर, आज की रात के लिए हमें यानी दया सागर, अफ़्ज़्ल जिवानी और निखिल शर्मा को दीजिए इज़ाजत, मिलते हैं कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के मैच में शाम 6.30 बजे। शुक्रिया और शुभ रात्रि!

पृथ्वी शॉ, प्लेयर ऑफ दी मैच: ऐसा नहीं था कि मैं पहले ही गेंद को चौका मारने का विचार पहले से बनाकर आया था। मैं बस गेंद को उसकी मेरिट के आधार पर खेलना चाहता था। लेकिन मुझे वैसे गेंद मिलते गए, तो मैं हिट करता चला गया। मैं मावी को पिछले पांच सालों से खेल रहा हूं, तो मुझे उसकी ताकत और कमज़ोरी बहुत अच्छे से पता है। मैं उसके शॉर्ट गेंद के लिए भी तैयार था। मैं वीरू सर (वीरेंद्र सहवाग) से कभी मिला नहीं हूं और ना ही उनसे कभी बात करने का मौका मिला है, अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानूंगा। मेरी प्रेरणा मेरे पिताजी हैं, जो मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं।

ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ के टैलेंट को स जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है। दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है। आवेश ख़ान को उनकी ड्यूटी पता है। ललित यादव अच्छा बल्लेबाज़ भी है लेकिन उसे अभी सिर्फ गेंदबाज़ी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अच्छा किया है। मुझे कप्तानी में मजा आ रहा है।

शिवर धवन को ऑरेन्ज कैप फिर से मिल गया है।

धवन: आज पृथ्वी शॉ अलग ही रंग में थे, मैं उसको बस देख रहा था और अपना गेम खेल रहा था, जैसा मैं पहले से ही खेलता रहा हूं। यह सही है कि पिछले कुछ सालों में अपने खेल में परिवर्तन किया है, जो उम्र के साथ जरूरी भी है। इसका फायदा भी हुआ है। अगर आप रिस्क लेते हैं, तो उसका फायदा भी आपको होता है। पोंटिंग एक अच्छे कोच और मेंटोर हैं, वह पूरी टीम को एक परिवार की तरह रखते हैं, फिर वह रिजर्व खिलाड़ी हों या फिर नेट बोलर या फिर सपोर्ट स्टॉफ।

ओएन मॉर्गन: यह निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है। हमने बैटिंग में स्लो शुरूआत की और बोलिंग भी बहुत साधारण रही। कुल मिलाकर यह टीम का निराशाजनक प्रदर्शन था। अगर हमें आगे टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो बड़े नामो को अच्छा करना होगा। किसी भी मैच में हमारी बोलिंग और बैटिंग एक साथ नहीं चली है। मावी ने पिछले मैच में लगातार चार ओवर किए थे, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आप जानते ही है। पैट कमिंस पिछले साल हमारे लिए नई गेंद के गेंदबाज़ थे लेकिन इस बार वह हमारे डेथ गेंदबाज़ हैं। हालांकि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और लड़के अपनी गलतियों से सीखना चाह रहे हैं।

पृथ्वी शॉ के शानदार शो की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने एक आसान सी जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं कोलकाता दो जीत और पांच हार के बाद पांचवें स्थान पर है।

16.3
4
पी कृष्णा, स्टॉयनिस को, चार रन

लीजिए स्‍टॉयनिस ने यहां विजयी चौका लगाकर जीता दिया है दिल्‍ली कैपिटल्‍स को, फाइन लेग की ओर ग्‍लांस, लेग स्‍टंप लाइन पर गेंद थी

16.2
पी कृष्णा, स्टॉयनिस को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के बाहर, गुड लेंथ धीमी गति से, पंच करने की कोशिश, डीप कवर की ओर, पूरी तरह से चूक गए

16.1
2
पी कृष्णा, स्टॉयनिस को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ, डीप कवर के फ‍िल्‍डर को दौड़ा दिया है दायीं ओर, क्‍योंकि करारा पंच मारा है, दो रन तो आसानी से मिलेंगे

ओवर समाप्त 164 रन • 2 विकेट
DC: 150/3CRR: 9.37 RRR: 1.25
शिमरॉन हेटमायर0 (1b)
मार्कस स्टॉयनिस0 (0b)
पैट कमिंस 4-0-24-3
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-30-0
15.6
कमिंस, हेटमायर को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप लाइन, मिडविकेट की ओर धकेल दिया, कोई रन नहीं

15.5
W
कमिंस, पंत को, आउट

पंत फ‍िनिश नहीं कर पाए, लांग ऑन पर कैच, ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ, लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का मारकर खत्‍म करना चाहते थे मैच लेकिन पकडे़ गए

ऋषभ पंत c मावी b कमिंस 16 (8b 2x4 1x6 15m) SR: 200
15.4
4
कमिंस, पंत को, चार रन

जी हां चौका, पंत का जवाब नहीं, पांचवें स्‍टंप पर फुल लेंथ, ड्राइव कर दिया और डीप कवर के फ‍िल्‍डर को छकाने के लिए काफी थी यह गेंद

15.3
कमिंस, पंत को, कोई रन नहीं

करना क्‍या चाहते थे, राउंड विकेट चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, ड्राइव की कोशिश थी, बल्‍ले से चूकी लेकिन कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची, थर्ड अंपायर ने नकारा

15.2
W
कमिंस, पृथ्वी को, आउट

चलिए शॉ की 82 रन की पारी का अंत, रूम बनाकर खेलने का प्रयास, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और हवा में गेंद, प्‍वाइंट की ओर खडे़ कमिंस ने डाइव लगाई और पकड़ लिया कैच

पृथ्वी शॉ c राणा b कमिंस 82 (41b 11x4 3x6 73m) SR: 200
15.1
कमिंस, पृथ्वी को, कोई रन नहीं

शरीर पर बैक ऑफ लेंथ और आसानी से बैकफुट डिफेंस कर दिया

ओवर समाप्त 1514 रन
DC: 146/1CRR: 9.73 RRR: 1.80
ऋषभ पंत12 (5b 1x4 1x6)
पृथ्वी शॉ82 (39b 11x4 3x6)
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-30-0
पैट कमिंस 3-0-20-1
14.6
पी कृष्णा, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस कर दिया इस गेंद को, गेंदबाज ने उठाई गेंद

14.5
6
पी कृष्णा, पंत को, छह रन

वाह, लगता है प्रसिद्ध जल्‍दी मैच खत्‍म करना चाहते थे, छक्‍का, शरीर की ओर बाउंसर और पहले ही बल्‍ला चला बैठे, बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर लंबे छक्‍के के लिए

14.4
4
पी कृष्णा, पंत को, चार रन

पंत का चौका, मिडिल स्‍टंप पर स्‍लॉट में गेंद और लेग साइड में काउ कॉर्नर की दिशा में भेज दिया गेंद को चौके के लिए, किसी के पास कोई मौका नहीं

14.3
2
पी कृष्णा, पंत को, 2 रन

शरीर पर बैक ऑफ लेंथ, फ्लिक कर दिया डीप स्‍क्‍वायेर लेग और फाइन लेग के बीच में

14.2
1b
पी कृष्णा, पृथ्वी को, 1 बाई

शफल करके आए और पुल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ और पीछे कीपर भी चूक गए, बाई का एक रन

14.2
1nb
पी कृष्णा, पृथ्वी को, (नो बॉल)

ऑफ स्‍टंप के बाहर बाउंसर, लेकिन इस बार नो बॉल, दोबारा गेंद करिए, डक कर दिया था शॉ ने

14.1
पी कृष्णा, पृथ्वी को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, अपर कट की कोशिश, लेकिन पूरी तरह से चूके, चकमा दे गए यहां पर प्रसिद्ध

ओवर समाप्त 149 रन • 1 विकेट
DC: 132/1CRR: 9.42 RRR: 3.83
ऋषभ पंत0 (1b)
पृथ्वी शॉ82 (36b 11x4 3x6)
पैट कमिंस 3-0-20-1
सुनील नारायण 4-0-36-0
13.6
कमिंस, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस कर दिया दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ने

वैसे यह शॉ का भी घरेलू मैदान बन गया है, विजय हजारे ट्रॉफी में बहुत रन बनाए थे उन्‍होंने यहां पर, उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल में भी बेहतरीन पारी खेली थी

13.5
W
कमिंस, धवन को, आउट

कमिंस की अपील और विकेट, गब्‍बर को जाना होगा, फ्लिक करना चाहते थे, मिडिल स्‍टंप लाइन लोअर फुल टॉस, पूरी तरह से चूके और विकेटों के सामने पकड़े गए

शिखर धवन lbw b कमिंस 46 (47b 4x4 1x6 63m) SR: 97.87
13.4
कमिंस, धवन को, कोई रन नहीं

यह अच्‍छा योगदान गिल का, कट करने की कोशिश, ऑफ स्‍टंप के बाहर की लाइन लेकिन वहां पर गिल तैनात

13.3
6
कमिंस, धवन को, छह रन

वाह, शफल किया और छक्‍का, यह गब्‍बर का मैदान है, पुल कर दिया आसानी से और स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में भेज दिया सीमा रेखा के बाहर

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
KKRDC
100%50%100%KKR पारीDC पारी

ओवर 17 • DC 156/3

DC की 7 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545