लीजिए स्टॉयनिस ने यहां विजयी चौका लगाकर जीता दिया है दिल्ली कैपिटल्स को, फाइन लेग की ओर ग्लांस, लेग स्टंप लाइन पर गेंद थी
KKR vs DC, 25वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 29 2021 - मैच का परिणाम
क्या शानदार मैच था यह और पृथ्वी शॉ ने दिखाया कि उन्हें शुरूआत से ही एक क्लास प्लेयर और स्पेशल टैलेंट माना जाता रहा है। शॉ ने आईपीएल के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ना सिर्फ टी-20 विश्व कप बल्कि तीनों फॉर्मेट में वापसी का दावा ठोक दिया है। बहरहाल, आज रसल-मसल का मैच था और लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन उस लाइमलाइट को चुराया पृथ्वी शॉ ने और दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत का भविष्य कहा जाता है। खैर, आज की रात के लिए हमें यानी दया सागर, अफ़्ज़्ल जिवानी और निखिल शर्मा को दीजिए इज़ाजत, मिलते हैं कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के मैच में शाम 6.30 बजे। शुक्रिया और शुभ रात्रि!
पृथ्वी शॉ, प्लेयर ऑफ दी मैच: ऐसा नहीं था कि मैं पहले ही गेंद को चौका मारने का विचार पहले से बनाकर आया था। मैं बस गेंद को उसकी मेरिट के आधार पर खेलना चाहता था। लेकिन मुझे वैसे गेंद मिलते गए, तो मैं हिट करता चला गया। मैं मावी को पिछले पांच सालों से खेल रहा हूं, तो मुझे उसकी ताकत और कमज़ोरी बहुत अच्छे से पता है। मैं उसके शॉर्ट गेंद के लिए भी तैयार था। मैं वीरू सर (वीरेंद्र सहवाग) से कभी मिला नहीं हूं और ना ही उनसे कभी बात करने का मौका मिला है, अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानूंगा। मेरी प्रेरणा मेरे पिताजी हैं, जो मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ के टैलेंट को स जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है। दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है। आवेश ख़ान को उनकी ड्यूटी पता है। ललित यादव अच्छा बल्लेबाज़ भी है लेकिन उसे अभी सिर्फ गेंदबाज़ी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अच्छा किया है। मुझे कप्तानी में मजा आ रहा है।
शिवर धवन को ऑरेन्ज कैप फिर से मिल गया है।
धवन: आज पृथ्वी शॉ अलग ही रंग में थे, मैं उसको बस देख रहा था और अपना गेम खेल रहा था, जैसा मैं पहले से ही खेलता रहा हूं। यह सही है कि पिछले कुछ सालों में अपने खेल में परिवर्तन किया है, जो उम्र के साथ जरूरी भी है। इसका फायदा भी हुआ है। अगर आप रिस्क लेते हैं, तो उसका फायदा भी आपको होता है। पोंटिंग एक अच्छे कोच और मेंटोर हैं, वह पूरी टीम को एक परिवार की तरह रखते हैं, फिर वह रिजर्व खिलाड़ी हों या फिर नेट बोलर या फिर सपोर्ट स्टॉफ।
ओएन मॉर्गन: यह निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है। हमने बैटिंग में स्लो शुरूआत की और बोलिंग भी बहुत साधारण रही। कुल मिलाकर यह टीम का निराशाजनक प्रदर्शन था। अगर हमें आगे टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो बड़े नामो को अच्छा करना होगा। किसी भी मैच में हमारी बोलिंग और बैटिंग एक साथ नहीं चली है। मावी ने पिछले मैच में लगातार चार ओवर किए थे, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आप जानते ही है। पैट कमिंस पिछले साल हमारे लिए नई गेंद के गेंदबाज़ थे लेकिन इस बार वह हमारे डेथ गेंदबाज़ हैं। हालांकि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और लड़के अपनी गलतियों से सीखना चाह रहे हैं।
पृथ्वी शॉ के शानदार शो की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने एक आसान सी जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं कोलकाता दो जीत और पांच हार के बाद पांचवें स्थान पर है।
ऑफ स्टंप के बाहर, गुड लेंथ धीमी गति से, पंच करने की कोशिश, डीप कवर की ओर, पूरी तरह से चूक गए
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, डीप कवर के फिल्डर को दौड़ा दिया है दायीं ओर, क्योंकि करारा पंच मारा है, दो रन तो आसानी से मिलेंगे
मिडिल स्टंप लाइन, मिडविकेट की ओर धकेल दिया, कोई रन नहीं
पंत फिनिश नहीं कर पाए, लांग ऑन पर कैच, ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ, लांग ऑन के ऊपर से छक्का मारकर खत्म करना चाहते थे मैच लेकिन पकडे़ गए
जी हां चौका, पंत का जवाब नहीं, पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ, ड्राइव कर दिया और डीप कवर के फिल्डर को छकाने के लिए काफी थी यह गेंद
करना क्या चाहते थे, राउंड विकेट चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, ड्राइव की कोशिश थी, बल्ले से चूकी लेकिन कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची, थर्ड अंपायर ने नकारा
चलिए शॉ की 82 रन की पारी का अंत, रूम बनाकर खेलने का प्रयास, एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और हवा में गेंद, प्वाइंट की ओर खडे़ कमिंस ने डाइव लगाई और पकड़ लिया कैच
शरीर पर बैक ऑफ लेंथ और आसानी से बैकफुट डिफेंस कर दिया
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस कर दिया इस गेंद को, गेंदबाज ने उठाई गेंद
वाह, लगता है प्रसिद्ध जल्दी मैच खत्म करना चाहते थे, छक्का, शरीर की ओर बाउंसर और पहले ही बल्ला चला बैठे, बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर लंबे छक्के के लिए
पंत का चौका, मिडिल स्टंप पर स्लॉट में गेंद और लेग साइड में काउ कॉर्नर की दिशा में भेज दिया गेंद को चौके के लिए, किसी के पास कोई मौका नहीं
शरीर पर बैक ऑफ लेंथ, फ्लिक कर दिया डीप स्क्वायेर लेग और फाइन लेग के बीच में
शफल करके आए और पुल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ और पीछे कीपर भी चूक गए, बाई का एक रन
ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर, लेकिन इस बार नो बॉल, दोबारा गेंद करिए, डक कर दिया था शॉ ने
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, अपर कट की कोशिश, लेकिन पूरी तरह से चूके, चकमा दे गए यहां पर प्रसिद्ध
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस कर दिया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने
वैसे यह शॉ का भी घरेलू मैदान बन गया है, विजय हजारे ट्रॉफी में बहुत रन बनाए थे उन्होंने यहां पर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल में भी बेहतरीन पारी खेली थी
कमिंस की अपील और विकेट, गब्बर को जाना होगा, फ्लिक करना चाहते थे, मिडिल स्टंप लाइन लोअर फुल टॉस, पूरी तरह से चूके और विकेटों के सामने पकड़े गए
यह अच्छा योगदान गिल का, कट करने की कोशिश, ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन लेकिन वहां पर गिल तैनात
वाह, शफल किया और छक्का, यह गब्बर का मैदान है, पुल कर दिया आसानी से और स्क्वायेर लेग की दिशा में भेज दिया सीमा रेखा के बाहर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 29 अप्रैल 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 17 • DC 156/3
DC की 7 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी