जीत गई मुंबई, फुलर लेंथ की गेंद, थर्डमैन की दिशा में खेलने का प्रयास, बैट पर लगी गेंद और कीपर के पास गई , एक टप्पे के बाद
MI vs KKR, पांचवां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 13 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11:50 pm आज के लिए बस इतना ही। कल आपसे फिर मुलाक़ात होगी एक और मज़ेदार मैच के साथ। तब तक के लिए मैं, अफ़्ज़्ल जिवानी, अपने साथी राजन राज की ओर से, आपकी इज़ाज़त चाहूंगा, शुभरात्रि।
राहुल चाहर (प्लेयर ऑफ द मैच) - उनका स्टार्ट अच्छा था पर मुझे आत्मविश्वास था। मै शुभमन को जानता हूं अंडर 19 से, वह बार बार छक्के नहीं मार सकते इसलिए मैनें अपनी लेंथ पकड़ कर रखी। त्रिपाठी की विकेट सबसे प्रिय है। मुझे तीन साल हो गए है आईपीएल खेलते हुए, रोहित भाई और टीम मैनेजमेंट हमारा काफी ध्यान रखते हैं।
रोहित शर्मा - बढिया कम्बैक था, हर खिलाड़ी ने जिगरा दिखाया। ऐसा मैच हर बार नहीं देखने मिलता। जैसे पावरप्ले खत्म हुआ, राहुल ने आकर रनगति पर रोक लगाई। अंत में क्रुणाल ने किफायती ओवर डाला। सेट बैटर को अंत तक बल्लेबाज़ी करनी होगी यहां। आपके समझदारी से बैटिंग करनी होगी। हमनें 15-20 रन कम बनाए, जिस तरह की शुरुआत थी उस हिसाब से। सूर्या बेफिकर है, क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर अपने फॉर्म को जारी रखा हैं उन्होंने। हमें अंतिम 5 ओवर में बैटिंग करने पर ध्यान देना होगा।
हमारे स्मार्ट स्टैट्स के हिसाब से प्लेयर इम्पैक्ट प्वाइंट्स -
1) राहुल चाहर 123.16
2) सूर्याकुमार यादव 92.41
3) क्रुणाल पंड्या 79.98
रसल नंबर 10 पर हैं
ओएन मॉर्गन - नतीजा निराशाजनक था, हमनें अच्छी क्रिकेट खेली थी अहम मौकों पर उसे जारी नहीं रख पाए। जो गलतियां हुई उन्हें सुधारने की जरूरत है। हमें गेम के अंतिम पड़ाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मैनें टॉस पर कहा था कि मुंबई हम पर भारी रही है और आज वही हुआ।
नितीश राणा को मिली ऑरेंज कैप।
राहुल चाहर ने 4 विकेट झटक कर जिस कम्बैक की नीव रखी थी, उसे पूरे गेंदबाज़ी क्रम ने साथ आकर पूरा किया और टीम को एक यादगार जीत दिलाई।
कम्बैक कर शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस की इस टीम ने दर्शाया कि क्यों वह एक चैम्पियन टीम है। एक समय जब केकेआर को 30 गेंदों में 31 रनों की दरकार थी और रसल मैदान पर थे तब ऐसा लगा की मैच एक-दो ओवर रहते खत्म हो जाएगा। पर बुमराह, बोल्ट और किफायती क्रुणाल की सटीक गेंदबाज़ी के सामने किसी की एक ना चली और कोलकाता को फिर एक बार चखना पड़ा मुंबई के खिलाफ हार का स्वाद। इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैम्पियन्स प्वाइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर।
मिड ऑन के ऊपर से उठा कर मारा लेकिन गेंद बस फील्डर के पीछे गिरी,
बोल्ड, गजब की यॉर्कर, इस मैच का द्स्तूर ही हो गया है कि पहले स्पिनर देंगे झटका फिर पेसर्स संभालेंगे मोर्चा, सीदे बल्ले से सीमा रेखा के बाहर गेंद को भेजना चाहते थे, खुद मैदान से बाहर जा रहे हैं
परेफेक्ट यॉर्कर, लेग साइड में मोड़ना चाहते थे, बल्ले का मुंह काफी पहले बंद हो गया, गेंद लगी बैट पर और उड़ कर आई बोल्ट के हाथ में, आउट, कहां से कहां पहुंच गया है यह मैच, बोल्ट की गजब की गेंदबाजी
रिवर्स स्वीप का प्रयास , धीमी गेंद को टाइम नहीं कर पाए, शॉ़र्ट थर्डमैन के पास गई गेंद
मिड ऑफ को ऊपर बुलाया गया है अब
बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल का प्रयास, अंदरूनी किनारा लग कर फाइन लेग के पास गई गेंद
बोल्ट करेंगे आखरी ओवर, थर्डमैन, फाइन लेग ऊपर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर शफल कर के स्वीप मारने की कोशिश फुलर लेंथ की गेंद को, ट्रॉम लाइन के बाहर गिरी गेंद , फिर से बल्ले का गेंद के साथ कोई संपर्क नहीं
आगे आकर गेंद को मारने की कोशिश 139 किमी की गति से गेंद, बल्ला कहीं और गेंद कहीं और,7 गेंद में 15 रन चाहिए
धीमा गेंद, बैक ऑफ लेंथ, पुल किया लेकिन गेंद गई लांग ऑन की दिशा में
इस ओवर में कम से कम एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजना पड़ेगा
ऑफ स्टंप पर गेंद 122 किमी की गति से, ऑफ साइड में स्क्वेयर ड्राइव किया
लो फुल टॉस, लांग ऑन की दिशा में काफी जोर से बल्ला चलाया लेकिन सिर्फ 1 रन के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, फॉलो किया बल्लेबाज ने और कवर की दिशा में ड्राइव किया
आखरी के 2 ओवर आपके हिसाब से कौन फेकेगा और किस क्रम में ?
लेग स्टंप पर गेंद, स्वीप का प्रयास, पैड पर लग कर कीपर का पास गई गेंद
इस बार स्वीप करने का प्रयास, ऑफ स्टंप पर गेंद, पूरी तरीके बीट हुए
एक पैर को क्लियर किया और गेंद को लांग ऑफ की दिशा में ड्राइव किया
ऊंची गई है, बुमराह नीचे और उन्होंने और भी नीच जाने दिया, मतलब जमीन पर, कैच ड्रॉप, ऑन साइड में लेंथ गेंद को उड़ा कर मारना चाहते थे
कवर की दिशा में हल्के हाथ से खेल कर सिंगल लेना चाहते थे , मना किया कार्तिक ने
स्लिप के रूप में रोहित शर्मा खड़े हैं
लेग स्टंप पर गेंद, सीधी रही, फाइन लेग की दिशा में आगे झुकते हुए मोड़ दिया
एक्सट्रा कवर की दिशा में शानदार ड्राइव , कवर के फिल्डर ने दौड़ते हुए गेंद को पकड़ा, 2 रन लेना चाहते थे कार्तिक , रसल ने मना किया
धीमी गेंद, 122 किमी की गति से , सीधे बल्ले से खेला मिड ऑन की दिशा में
ओवर 20 • KKR 142/7