एक और वाइड, अंपायर ने कहा चलिए अब हुआ मैच खत्म, सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास
PBKS vs DC, 29वां मैच at अहमदाबाद, IPL, May 02 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11:27 pm आज के डबल हेडर से बस इतना ही। आपसे मिलेंगे कल एक और रोमांचक मुकाबले के साथ। कोलकाता बेंगलुरु के खिलाफ़ पलटवार करने के लिए उतरेगा मैदान पर। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी दया और निखिल को दिजीए इजाज़त। शुभरात्रि।
मयंक अग्रवाल, कप्तान, पंजाब किंग्स (प्लेयर ऑफ द मैच) - के एल सर्जरी के लिए जा रहे हैं, वह वापसी करेंगे। हम उस विकेट पर 10 रन पीछे थे और उस पावरप्ले के बाद हम पीछे रह गए। एक बैटर को अंत तक बल्लेबाज़ी करनी थी और आज मेरा दिन था। बीच ओवरों में जीतने रन चाहते थे उतने नहीं बना पाए हम। दो अंक मिलते तो बहुत खुशी होती। अब इस हार को भुलाकर अगले मैच में वापसी करनी होगी हमें। हरप्रीत की गेंदबाज़ी बहुत अच्छी हो रही है। एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स - शिखर और शॉ ने हमें अच्छी शुरुआत दी। दूसरी पारी में विकेट धीमी थी पर स्टार्ट के चलते हम जीते। युवा और अनुभव के मिश्रण के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें कोलकाता के मैचों के लिए कुछ चीजें प्लैन करनी है और वह करेंगे। हमारे पास बहुत अच्छे बोलर है, हम सभी को एक साथ तो नहीं खिला सकते। मैं हर रोज सीख रहा हूं, रिकी साथ है, और सभी अनुभवी खिलाड़ी।
10:57 pm बड़ा आसानी से 167 के लक्ष्य को पार किया दिल्ली के धाकड़ लड़को ने। शॉ और गब्बर ने फिर एक बार तेज शुरुआत देकर इस रन चेज़ की नींव रखी। स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए पर रन गति बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे। कप्तान पंत ने रवि को आड़े हाथों लिया ओर रन रेट को काबू में किया। अंत में शिमरॉन हेटमायर ने एक के बाद एक 3 बड़े शॉट लगाकर टीम को दिलाई जीत। गब्बर अंत तक खड़े रहे और नाबाद वापस गए एक और अर्धशतक लगाकर। साथ ही ऑरेंज कैप अपने नाम करली एक बार फिर शिखर धवन ने।
छठें स्टंप के बाहर फुल टॉस, अंपायर ने कहा वाइड बॉल
कड़क शॉट, इसे कहिएगा कैरेबियन पॉवर, कल पोलार्ड आज हेटमायर यह लीग कमाल की है जनाब, एक्स्ट्रा कवर की ओर करारी ड्राइव किसी के पास कोई मौका नहीं, पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ
एक और बार छक्का, पुल किया इस बार डीप मिडविकेट की दिशा में, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, लगता है हेटमायर को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं
हेटमायर का हिट है तो छक्का जाएगा ही, स्लॉट में गेंद थी, क्रास सीम, उठाकर मार दिया लांग ऑफ के बायीं ओर से, 80 मीटर का छक्का
मिडिल स्टंप लाइन, लगभग फुल लेंथ, एक और स्लॉग स्वीप, लेकिन डीप स्क्वायेर लेग पर रपटते हुए गई गेंद
ऑफ स्टंप लाइन, बैक ऑफ लेंथ, पुल करने की कोशिश, लेकिन बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा, पिच से बाहर भी नहीं जा सकी गेंद
एक और पुल डीप स्क्वायेर लेग की ओर और आसानी से एक रन चुरा लिया, मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ
ऑफ स्टंप पर लाइन, गुड लेंथ, प्वाइंट की ओर धकेल दिया
बल्ला छूटा और पंत का साथ भी छूट गया, उठाकर मारना चाहते थे लांग ऑफ की दिशा में, बल्ला पहले ही चल गया, कटर गेंद थी, दूर जा नहीं पाई, हवा में गई गेंद और एक्स्ट्रा कवर का फिल्डर तैनात था इस कैच को लपकने के लिए
फिर से कदमों की कदमताल, प्वाइंट की ओर धकेल दिया, ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ बना लिया था गेंद को
कड़क शिखर धवन, बैक ऑफ लेंथ, अच्छा पुल किया और डीप मिडविकेट को दौड़ाते हुए रन चुराए
ऑफ स्टंप के बाहर, कट किया प्वाइंट की ओर, लेकिन वहां फिल्डर तैनात था
एक और बाहर वही लाइन, लेकिन इस बार करारा प्रहार और डीप कवर के फिल्डर के बायीं ओर दौड़ाकर दूसरा रन चुराया
ऑफ स्टंप के बाहर, कट करने का प्रयास, कवर की ओर
रिवर्स स्वीप और आसानी से एक रन मिला, शॉर्ट थर्ड मैन पर मिस्टर यूनिवर्सल मौजूद थे
कदमों का इस्तेमाल, शरीर से दूर रखने की कोशिश, लेकिन गेंद तक पहुंचे और आसानी से लांग ऑन की ओर धकेल दिया
ऑफ स्टंप के बाहर लाइन, पंच किया लांग ऑफ की ओर, आसानी से मिला सिंगल
ऑफ स्टंप, गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर की ओर हल्के हाथ से धकेल दिया
वाह पंत जी वाह, यह आपका ही अंदाज है, मिडिल स्टंप पर पैरों पर गेंद थी और यह अच्छा फ्लिक शॉट हवा में, गेंद सीधा गई डीप स्क्वायेर लेग की दिशा में छक्के के लिए
ओवर 18 • DC 167/3
DC की 7 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी