मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

PBKS vs DC, 29वां मैच at अहमदाबाद, IPL, May 02 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

11:27 pm आज के डबल हेडर से बस इतना ही। आपसे मिलेंगे कल एक और रोमांचक मुकाबले के साथ। कोलकाता बेंगलुरु के खिलाफ़ पलटवार करने के लिए उतरेगा मैदान पर। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी दया और निखिल को दिजीए इजाज़त। शुभरात्रि।

मयंक अग्रवाल, कप्तान, पंजाब किंग्स (प्लेयर ऑफ द मैच) - के एल सर्जरी के लिए जा रहे हैं, वह वापसी करेंगे। हम उस विकेट पर 10 रन पीछे थे और उस पावरप्ले के बाद हम पीछे रह गए। एक बैटर को अंत तक बल्लेबाज़ी करनी थी और आज मेरा दिन था। बीच ओवरों में जीतने रन चाहते थे उतने नहीं बना पाए हम। दो अंक मिलते तो बहुत खुशी होती। अब इस हार को भुलाकर अगले मैच में वापसी करनी होगी हमें। हरप्रीत की गेंदबाज़ी बहुत अच्छी हो रही है। एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स - शिखर और शॉ ने हमें अच्छी शुरुआत दी। दूसरी पारी में विकेट धीमी थी पर स्टार्ट के चलते हम जीते। युवा और अनुभव के मिश्रण के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें कोलकाता के मैचों के लिए कुछ चीजें प्लैन करनी है और वह करेंगे। हमारे पास बहुत अच्छे बोलर है, हम सभी को एक साथ तो नहीं खिला सकते। मैं हर रोज सीख रहा हूं, रिकी साथ है, और सभी अनुभवी खिलाड़ी।

10:57 pm बड़ा आसानी से 167 के लक्ष्य को पार किया दिल्ली के धाकड़ लड़को ने। शॉ और गब्बर ने फिर एक बार तेज शुरुआत देकर इस रन चेज़ की नींव रखी। स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए पर रन गति बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे। कप्तान पंत ने रवि को आड़े हाथों लिया ओर रन रेट को काबू में किया। अंत में शिमरॉन हेटमायर ने एक के बाद एक 3 बड़े शॉट लगाकर टीम को दिलाई जीत। गब्बर अंत तक खड़े रहे और नाबाद वापस गए एक और अर्धशतक लगाकर। साथ ही ऑरेंज कैप अपने नाम करली एक बार फिर शिखर धवन ने।

17.5
1w
मेरेडिथ, हेटमायर को, 1 वाइड

एक और वाइड, अंपायर ने कहा चलिए अब हुआ मैच खत्‍म, सातवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास

17.5
1w
मेरेडिथ, हेटमायर को, 1 वाइड

छठें स्‍टंप के बाहर फुल टॉस, अंपायर ने कहा वाइड बॉल

17.4
4
मेरेडिथ, हेटमायर को, चार रन

कड़क शॉट, इसे कहिएगा कैरेबियन पॉवर, कल पोलार्ड आज हेटमायर यह लीग कमाल की है जनाब, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर करारी ड्राइव किसी के पास कोई मौका नहीं, पांचवें स्‍टंप पर फुल लेंथ

17.3
6
मेरेडिथ, हेटमायर को, छह रन

एक और बार छक्‍का, पुल किया इस बार डीप मिडविकेट की दिशा में, मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, लगता है हेटमायर को ऊपर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए, जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं

17.2
6
मेरेडिथ, हेटमायर को, छह रन

हेटमायर का हिट है तो छक्‍का जाएगा ही, स्‍लॉट में गेंद थी, क्रास सीम, उठाकर मार दिया लांग ऑफ के बायीं ओर से, 80 मीटर का छक्‍का

17.1
1
मेरेडिथ, धवन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप लाइन, लगभग फुल लेंथ, एक और स्‍लॉग स्‍वीप, लेकिन डीप स्‍क्‍वायेर लेग पर रपटते हुए गई गेंद

ओवर समाप्त 174 रन • 1 विकेट
DC: 148/3CRR: 8.70 RRR: 6.33
शिमरॉन हेटमायर0 (1b)
शिखर धवन68 (46b 6x4 2x6)
क्रिस जॉर्डन 2-0-21-1
दीपक हुड्डा 2-0-11-0
16.6
जॉर्डन, हेटमायर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप लाइन, बैक ऑफ लेंथ, पुल करने की कोशिश, लेकिन बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लगा, पिच से बाहर भी नहीं जा सकी गेंद

16.5
1
जॉर्डन, धवन को, 1 रन

एक और पुल डीप स्‍क्‍वायेर लेग की ओर और आसानी से एक रन चुरा लिया, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ

16.4
जॉर्डन, धवन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लाइन, गुड लेंथ, प्‍वाइंट की ओर धकेल दिया

16.3
W
जॉर्डन, पंत को, आउट

बल्‍ला छूटा और पंत का साथ भी छूट गया, उठाकर मारना चाहते थे लांग ऑफ की दिशा में, बल्‍ला पहले ही चल गया, कटर गेंद थी, दूर जा नहीं पाई, हवा में गई गेंद और एक्‍स्‍ट्रा कवर का फ‍िल्‍डर तैनात था इस कैच को लपकने के लिए

ऋषभ पंत c मयंक b जॉर्डन 14 (11b 1x4 1x6 18m) SR: 127.27
16.2
1
जॉर्डन, धवन को, 1 रन

फ‍िर से कदमों की कदमताल, प्‍वाइंट की ओर धकेल दिया, ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ बना लिया था गेंद को

16.1
2
जॉर्डन, धवन को, 2 रन

कड़क शि‍खर धवन, बैक ऑफ लेंथ, अच्‍छा पुल किया और डीप मिडविकेट को दौड़ाते हुए रन चुराए

ओवर समाप्त 165 रन
DC: 144/2CRR: 9.00 RRR: 5.75
ऋषभ पंत14 (10b 1x4 1x6)
शिखर धवन64 (42b 6x4 2x6)
दीपक हुड्डा 2-0-11-0
मोहम्मद शमी 3-0-37-0
15.6
हुड्डा, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के बाहर, कट किया प्‍वाइंट की ओर, लेकिन वहां फ‍िल्‍डर तैनात था

15.5
2
हुड्डा, पंत को, 2 रन

एक और बाहर वही लाइन, लेकिन इस बार करारा प्रहार और डीप कवर के फ‍िल्‍डर के बायीं ओर दौड़ाकर दूसरा रन चुराया

15.4
हुड्डा, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के बाहर, कट करने का प्रयास, कवर की ओर

15.3
1
हुड्डा, धवन को, 1 रन

रिवर्स स्‍वीप और आसानी से एक रन मिला, शॉर्ट थर्ड मैन पर मिस्‍टर यूनिवर्सल मौजूद थे

15.2
1
हुड्डा, पंत को, 1 रन

कदमों का इस्‍तेमाल, शरीर से दूर रखने की कोशिश, लेकिन गेंद तक पहुंचे और आसानी से लांग ऑन की ओर धकेल दिया

15.1
1
हुड्डा, धवन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन, पंच किया लांग ऑफ की ओर, आसानी से मिला सिंगल

ओवर समाप्त 1513 रन
DC: 139/2CRR: 9.26 RRR: 5.60
ऋषभ पंत11 (6b 1x4 1x6)
शिखर धवन62 (40b 6x4 2x6)
मोहम्मद शमी 3-0-37-0
रवि बिश्नोई 4-0-42-0
14.6
शमी, पंत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप, गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर हल्‍के हाथ से धकेल दिया

14.5
6
शमी, पंत को, छह रन

वाह पंत जी वाह, यह आपका ही अंदाज है, मिडिल स्‍टंप पर पैरों पर गेंद थी और यह अच्‍छा फ्लिक शॉट हवा में, गेंद सीधा गई डीप स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में छक्‍के के लिए

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 18 • DC 167/3

DC की 7 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545