श्रेयस ने छक्के के साथ पूरा कर लिया है अपना अर्धशतक, लेग स्टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मारा है लांग ऑन की दिशा में, एकतरफा यह मैच जीता दिया है अपनी टीम को
LSG vs PBKS, 13वां मैच at Lucknow, IPL, Apr 01 2025 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। आज के लिए बस इतना ही शुभ रात्रि।
प्रभसिमरन सिंह, प्लेयर ऑफ द मैच : मैसेज यही था कि उन्होंने भी पॉजिटिव की बात की। यदि का तो कई सवाल ही नहीं है। बस जाओ और खुलकर खेलो यही बोला सभी दिग्गजों ने। जो हमारा गेम है हम उसको ही बैक करते हैं। पैडल और स्विच हिट की हम बहुत मेहनत करते हैं नेटस में। हम यही चाहते हैं कि यहां पर अच्छा खेलें और इंडिया के लिए खेलने का अपना गोल पूरा करें।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर : हमें इसी शुरुआत की दरकार थी। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने एकल के तौर पर अच्छा किया और यही बात हमने टीम मीटिंग में की थी। टीम संयोजन की बात है तो यह यही है कि चीजें सही समय पर क्लिक करें। आपको वही माइंडसेट रखना होगा कि आपको मैच जीतना है। जहां तक मेरी कप्तानी की बात है तो मैं हमेशा योगदान देना चाहता हूं और आज का मैच भी मेरे लिए अतीत ही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत : यह स्कोर काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए। यह खेल का हिस्सा है। यह हमारा पहला घरेलू मैच, इसलिए अभी भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। (शुरुआती विकेटों पर) निश्चित रूप से। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो यह बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है। आप हर चीज पर नियंत्रण नहीं रख सकते, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा है। हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू मैच है, यह थोड़ा रुकने वाला है। जब आप धीमी गेंदबाजी कर रहे थे, तो यह यहां पर गेंद रूककर आ रहा था। हम काफी अच्छे नहीं थे। हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। निश्चित रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत सारी सकारात्मक चीजें हुई हैं, अभी भी टीम के लिए बहुत सी चीजों का पता लगाना बाकी है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा साबित होगा।
नेहल वढेरा : हमें भी इस जीत की जरूरत थी। श्रेयस भाई और सभी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर गेंदबाजी समूह ने और जिस तरह से प्रभसिमरन ने बल्लेबाजी की वह वास्तव में शानदार थी। हम खुश हैं कि हम आज जीत हासिल कर पाए। मुझे बहुत घबराहट महसूस नहीं हुई, लेकिन मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं आज खेल रहा हूं। मैं बस एक किट लाया था। मुझे बाद में पता चला कि मैं खेल रहा हूँ। जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मुझे पता था कि मुझे अपने शॉट खेलने की जरूरत है। (स्कोर बराबर होने के बाद श्रेयस को पचास रन तक पहुंचाने के लिए डॉट खेलने पर) यह योजना नहीं थी (हंसते हुए), लेकिन जिस तरह से श्रेयस भाई ने बल्लेबाजी की वह वास्तव में उल्लेखनीय थी और इसका सारा श्रेय उनके कप्तानी करने और हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने के तरीके को जाता है। जिस तरह से वह मुझे चीजें बता रहे थे कि अपना स्वाभाविक खेल खेलना और प्रवाह के साथ खेलना शानदार था। जब मैं यहां आया, तो मैंने सोचा कि मेरे पिछले वर्षों के अनुभव को को पाकर अब मुझे अपना अनुभव दिखाना होगा। यही योजना थी और पिछले कुछ महीनों में मैं इसी की तैयारी कर रहा था। (पोंटिंग के बारे में) निश्चित रूप से वह सबसे अच्छे कोचों में से एक हैं जिनके मार्गदर्शन में मैंने सीखा है। उनसे कभी कोई नकारात्मक बात नहीं सुनी। जब कोई कोच उन्हें ऐसी सकारात्मक बातें बताता है, तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
10.38 pmक्या कमाल का प्रदर्शन रहा है यहां पर पंजाब किंग्स का। प्रियांश आर्या के तौर पर एक विकेट जल्दी गंवाया लेकिन उसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया था। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर बेहतरीन कपतानी पारी खेलकर नाबाद अर्धशतक लगाया और उनका साथ दिया नेहाल वढेरा ने। आठ विकेट की इस आसान की जीत के बाद वह इस सीजन अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और आरसीबी के बाद केवल दूसरी टीम है जिसने लगातार दो मैच जीते हैं।
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, पीछे हटकर एक्स्ट्रा कवर पर पंच किया है
अरे इसी गेंद पर जीता देते, अगले ओवर का इंतजार क्यों, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, लेट कट किय है बैकवर्ड प्वाइंट पर, गैप में नहीं गइ गेंद और यह क्या स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी ले लिया है
इस बार चौका लगा दिया है, कदमों का इस्तेमाल, मिडिल स्टंप पर फुलर, पैरों के नीचे लाए और ऑन ड्राइव लगा दिया है डाउन द ग्राउंड
एक और वही एक्शन रिप्ले इस बार ऑफ स्टंप के करीब थी यह गेंद, बैक ऑफ गुड लेंथ, वहीं पर खेला डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, स्लॉग कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, क्या कमाल का शॉट था यह, मौका ही नहीं दिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट पर रोका है गेंद को
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर रोका है आसानी से
इस बार छक्का आ गया है, क्या बेहतरीन शॉट था यह, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में छक्के के लिए, छोटी बॉल पर अब नहीं रूकने वाले हैं श्रेयस अय्यर
चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हुआ है
ऑफ स्टंप पर फुलर, और मिडऑफ के सिर के ऊपर से लगा दिया है चौका यहां पर, क्या कमाल का चौका लगाया है
मिडिल स्टंप पर बाउंसर, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है लाग ऑन पर सिगल के लिए
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है बैकवर्ड प्वाइंट पर, गैप नहीं मिला है
चौथे स्टंप पर फुलर, स्लॉग कर दिया है यह तो शानदार तरीके से, वाइड लांग ऑन पर आया है लंबा छक्का, निराश हैं यहां पर रवि बिश्नोई
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है एक्स्ट्रा कवर पर गैप नहीं मिला है
लेग स्टंप के बाहर फुलर, स्वीप का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, शॉर्ट फाइन पर गई
इस बार चौका निकाल लिया है, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है एक्स्ट्रा कवर को छकाते हुए गैप में, बेहतरीन बल्लेबाजी यहां पर वढेरा की
कदमों का इस्तेमाल, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, गुगली थी लेकिन लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है बेहद ही आसानी से
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, कट किया है लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर पर गई गेंद
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 01 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 16.6 ov) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, लखनऊ सुपर जायंट्स 0 |
ओवर 17 • PBKS 177/2
PBKS की 8 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी