मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर

13 मुक़ाबलों के बाद IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कौन आगे है?

MS Dhoni and Noor Ahmed celebrate the fall of Sanju Samson, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Guwahati, March 30, 2025

Noor Ahmed ने अश्विन और जाडेजा द्वारा लिए गए कुल विकेटों से पांच विकेट ज़्यादा लिए हैं  •  BCCI

IPL 2025 में अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। आइए देखते हैं कि पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में कौन से खिलाड़ी आगे हैं।
63 की औसत और 219.76 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाने वाले निकोलस पूरन इस समय सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर बरक़रार हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ 26 गेंदों में 70 और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलने वाले पूरन ने PBKS के ख़िलाफ़ 44 रनों की पारी खेली।
LSG के ख़िलाफ़ नाबाद 52 रनों की पारी खेलने वाले PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर अब इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ टीम के पहले मैच में भी 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली और एक बार फिर उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
बी साई सुदर्शन भी दो पारियों में 137 रन बनाकर ऑरेंज कैप तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों की मौजूदगी के बावजूद इस सीज़न नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 18 रन देकर चार विकेट, 36 रन देकर तीन विकेट और 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं। अब तक उनके खाते में कुल नौ विकेट हैं जो कि अश्विन और जाडेजा द्वारा लिए गए कुल विकेटों से पांच विकेट ज़्यादा हैं।
मिचेल स्टार्क सिर्फ़ एक विकेट ही पीछे हैं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए दो मैच खेलते हुए उनके खाते में कुल आठ विकेट हैं। LSG के ख़िलाफ़ वह महंगे साबित हुए थे, उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन SRH के ख़िलाफ़ 35 रन देकर उन्होंने पांच विकेट चटकाए जो कि T20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने पहले स्पेल के दौरान उन्होंने पावरप्ले में ही ईशान किशन, ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट चटका दिए थे। जबकि अपने दूसरे स्पेल में स्टार्क ने हर्षल पटेल और वियान मुल्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तीसरे स्थान पर शार्दुल ठाकुर और ख़लील अहमद हैं जिन्होंने तीन मुक़ाबले के बाद 6-6 विकेट चकाए हैं। ठाकुर ने SRH के ख़िलाफ़ 34 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जबकि ख़लील का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ था जब उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।