168 रनों से भारत ने इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया है! छोटी गेंद थी, पुल करने गए मिचेल, लेकिन नियंत्रण में नहीं थे, डीप मिडविकेट से आगे की ओर भागकर मावी ने नीचे झुकते हुए बढ़िया कैच लपका
भारत vs न्यूज़ीलैंड, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at अहमदाबाद, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, Feb 01 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए इतना ही। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
हार्दिक पंड्या, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़: "ईमानदारी से कहूं तो मेरा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ पूरे सपोर्ट स्टाफ़ को जाता है। मैंने हमेशा इस तरह का गेम खेला है। परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश की और उस समय जो ज़रूरत थी वही किया।"
शुभमन गिल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है तो अच्छा लगता है। टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाकर ख़ुश हूं। हर किसी के पास छक्के लगाने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा का कि वैसे ही बल्लेबाज़ी करो जैसो करते हो और कुछ ज़्यादा करने की ज़रूरत नहीं है। जब देश के लिए खेल रहे होते हैं तो मुझे नहीं लगता कि किसी तरह की थकान होती है और मैं तीनों फ़ॉर्मैट में खेलकर ख़ुश हूं।"
मिचेल सैंटनर: ट्रॉफ़ी हासिल करना अच्छा होता लेकिन भारत ने बेहतर खेला। गिल काफ़ी अच्छे फ़ॉर्म में हैं। अगर आप पावरप्ले में पांच विकेट गंवा देते हैं तो जीतना मुश्किल है।
Prahlad: "मुझे लगता है जब से क्रिकइंफो पर हिंदी कमेंट्री चालू हुई है तक से टीम नित नए मुकाम हासिल कर रही है। हिंदी है तो मुमकिन है । क्या लाजवाब प्रदर्शन टीम का" आभार आपका
Mustafa Moudi : "अनिवार्य टिप्पणी: गिल ने न्यूजीलैंड को 60 रनों से हराया !!"
10:10pm निर्णाक मुक़ाबले में भारत ने क्या ग़ज़ब का प्रदर्शन दिखाया और न्यूज़ीलैंड का इस मैच में पूरी तरह से सफाया कर दिया। टी20 में रनों के लिहाज़ से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। साथ ही दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच हुए मुक़ाबले में यह सबसे बड़े अंतर से जीत है। गिल के ज़बरदस्त शतक की मदद से भारत ने विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसका पहले ओवर से ही कीवी टीम पर दबाव देखा जा सकता था। हार्दिक ने विकेट लने की शुरुआत की, जिसे अर्शदीप ने भी जारी रखा और उमरान भी आकर बहती गंगा में हाथ धो लिए। पावरप्ले के भीतर न्यूज़ीलैंड ने अपनी आधी टीम खो दी थी, जिसमें स्लिप में लपके सूर्या के दो कैचों का भी बड़ा योगदान था। बाद में आकर मावी ने भी ओवर में दो विकेट चटकाया।
उमरान आए
शरीर की लाइन में एक और पटकी हुई गेंद नए बल्लेबाज़ लिस्टर के लिए, उन्होंने उछाल के ऊपर आकर दबा दिया
लीजिए विकेट मिल ही गया हार्दिक को! फिर से शरीर की लाइन में पटकी हुई गेंद, लेग स्टंप की ओर हटते हुए टिकनर ने पुल करना चाहा लेकिन उछाल ज़्यादा थी गेंद में और उनके अंगूठे पर लगकर कीपर के पास आसान कैच के लिए चली गई
ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद, अपर कट लगाना चाहते थे, लेकिन विफल रहे
ओह! शायद हार्दिक के हाथ से छूट गई थी गेंद, काफ़ी ऊपर फुल टॉस गेंद, किसी तरह संभाला, नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल नो-बॉल की मांग कर रहे हैं
शरीर के लाइन में एक और शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, टिकनर ने हल्के हाथ से मिडविकेट पर दबाया
शरीर के लाइन में पटकी हुई गेंद, हल्के हाथ से उछाल के ऊपर आकर दबाया, हार्दिक ने खुद भागकर मिडविकेट से फील्ड किया
हार्दिक अपना आख़िरी ओवर लेकर
Shivam: "T20 me runs k hisab se sbse bdi jeet kitne run ki h??" टी20 में 257 रनों की है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पूर्ण सदस्य देशों में 143 रन की जीत सबसे बड़ी जीत है।
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल टॉस गेंद को डीप कवर के पास जमीनी रास्ते से खेला
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले के नीचले हिस्से पर लगकर वापस मावी के पास गेंद गई
यॉर्कर गेंद, खोदकर निकाला मिचेल ने, अच्छा संपर्क भी हुआ था, वापस बोलर की दिशा में गई, मावी ने अपना फुटबॉल कौशल दिखाया और गेंद को रोका
पटकी हुई गेंद को पुल किया, लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, बोलर के पीछे गिरी गेंद, दो रन का मौका
इस बार क्या सफल हुए हैं मिचेल? जी हां स्टंप लाइन में लेंथ गेंद थी, खड़े-खड़े चिप के अंदाज में लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठा दिया, वहां खड़े अर्शदीप गेंद को बस देखते रह गए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, मिचेल ने गेंद को ग्राउंड के बाहर भेजना चाहा था, पूरी तरह से बीट हो गए
पटकी हुई गेंद को पुल किया मिचले ने, नीचे रखने का प्रयास किया था, डीप फ़ाइनलेग पर मावी मौजूद
ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, नए बल्लेबाज़ टिकनर ने बल्ले का चेहरा खोलते हुए डीप प्वाइंट की ओर पंच किया
V.Vashistha: "क्या आज किवी टीम अन्डर हण्ड्रेड ही रहेगी?" लग तो यही रहा है
शुक्रिया राजन!
इसी के साथ समय हुआ ड्रिंक्स का, उस पार मिलेंगे कुणाल
हवा में गेंद और उमरान ने लिया बढ़िया कैच, गुडलेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, मिड ऑन के ऊपर से उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और मिड ऑन पर उमरान ने बढ़िया कैच लपका
इस बार फुलर लेंथ की गेंद, बढ़िया ड्राइव लेकिन सीधे कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद
रूम बना कर करारा कट लगाने के चक्कर में लॉकी दूसरी बार बीट हुए
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया वाइड फ़ाइन लेग की दिशा में
हार्दिक 10वां ओर करेंगे
हवाई कट लगाने का प्रयास लेकिन गेंद न्यूज़ीलैंड में थी और बल्ला भारत में, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, हवाई कट लगाने का प्रयास
ओवर 13 • न्यूज़ीलैंड 66/10