मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs श्रीलंका, पहला वनडे at Guwahati, भारत बनाम श्रीलंका, Jan 10 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला वनडे (D/N), गुवाहाटी, January 10, 2023, श्रीलंका का भारत दौरा
(50 ov, T:374) 306/8

भारत की 67 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
113 (87)
virat-kohli
नई
श्रीलंका
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 5018 रन
श्रीलंका: 306/8CRR: 6.12 
दसून शानका108 (88b 12x4 3x6)
कसुन रजिता9 (19b)
मोहम्मद शमी 9-0-67-1
अक्षर पटेल 10-0-58-0

चलिए आज के लिए इतना ही। मुझे और मेरे साथी देबायन सेन को दीजिए इजाजत।

विराट कोहली, मैन ऑफ द मैच : इस पारी में कुछ अलग नहीं था कि मैंने अलग तैयारी की हो। मैंने उसी इरादे के साथ अभ्‍यास किया। जब बल्‍ले पर गेंद अच्‍छी आने लगी तो मैं अपने हिसाब से खेल रहा था। मैं जिस तरह से खेलता हूं उसके बहुत करीब मैं था यहां। मैं खुश हूं कि टीम के लिए अंत में अहम 25 से 26 रन जोड़ सका। एक चीज तो मैंने देखी है कि डेस्‍पीरेशन आपको कहीं नहीं ले जाती है। मैं यह नहीं सोचता हूं कि लोगों के हिसाब से सोचूं, मैं ऐसे खेलता हूं कि हर मैच मेरा आख‍िरी मैच है। पहले खिलाड़ी खेलकर जा चुके हैं, मैं भी हमेशा नहीं खेलूंगा, मैं बस अपने खेल का लुत्‍फ ले रहा हूं।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्‍तान : हमें बल्‍लेबाजी में शुरुआत अच्‍छी मिली। गेंदबाजी में में उतना खुश नहीं हूं लेकिन यहां ऐसी परिस्थिति में गेंद करना आसान नहीं होता है। हमने नई गेंद से अच्‍छी बात की। जहां तक कैच छोड़ने की बात है दोनों टीम की तो हाफ चांस थे, आप कह सकते हैं कि आपका कभी परफेक्‍ट गेम नहीं जाता है। यह टीम स्‍पोर्ट है तो यह एक या दो की बात नहीं है। मुझे पता नहीं था कि शमी ऐसा कर जाएगा। वह 98 पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। वह शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। हम नहीं चाहते थे कि वह इस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटें।

दसून शनका, श्रीलंका के कप्‍तान : जिस तरह से भारतीय बल्‍लेबाजों को शुरुआत मिली वह अच्‍छी थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने विकेट पर गेंद नहीं डाली। जब हम बल्‍लेबाजी करने आए तो उन्‍होंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की। हमें बस स्‍टंप लाइन में गेंद करनी होगी। जहां तक मेरे नंबर चार या उससे ऊपर पर आने की बात है तो वनडे में ऐसी बात नहीं हुई है लेकिन टी20 में मुझे ऊपर भेजा जाता है।

उमरान मलिक, भारतीय तेज गेंदबाज : मैं चाहता हूं कि हर मैच में अच्‍छा करुं और सही जगह पर गेंद करुं। इस पिच को लेकर शमी भाई और रोहित भाई से बात हुई थी। बस यही सोचकर गेंद डाली। मेरा ऐम बीच में गेंद डालने का होता है, आज भी खुश हूं कि तीन विकेट मिले।

9:25 pm भारतीय शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाजों विराट कोहली ने शतक और रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्‍छी शुरुआत दिला दी थी, जिसकी वजह से पहले वनडे में भारत 373 रन बनाने में कामयाब हो गया। इसमें श्रीलंका के फ‍िल्‍डरों की खराब फील्डिंग भी रही, जिसमें कोहली के दो कैच छोड़े गए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार तरीके से लक्ष्‍य का बचाव किया। निसंका ने पहले अर्धशतक लगाकर श्रीलंका की उम्‍मीद बनाए रखी। इसके बाद कप्‍तान शनका ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। भारत के लिए उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्‍होंने तीन विकेट लिए। भारत यह मैच 67 रन से जीतने में कामयाब रहा।

49.6
6
शमी, शानका को, छह रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद, वाइड लांग ऑन पर उठाकर छक्‍का लगा दिया है और अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बना दिया है।

49.5
4
शमी, शानका को, चार रन

शनका ने लगा दिया है आखिरकार शतक, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव किया है और चौका निकाल लिया है, यह शनका का वनडे का दूसरा शतक लगा दिया है

49.4
5
शमी, रजिता को, 5 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कवर प्‍वाइंट पर रोककर तेजी से एक रन के लिए भाग गए, स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन ओवर थ्रो का भी चौका मिल गया है

नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया है गेंदबाजी रोककर शमी ने, लेकिन बाद में रोहित ने मना किया

एक रन नहीं लिया जाए इसी वजह से सारे खिलाड़ी अंदर बुलाए

49.3
1
शमी, शानका को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, थर्ड मैन की ओर धकेलकर सिंगल चुरा लिया है

49.2
शमी, शानका को, कोई रन नहीं

जी नहीं बच गए हैं, इम्‍पैक्‍ट आउट साइड था, तीनों स्‍टंप्‍स दिख रहे थे, मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर फुलर, फ्लिक करने गए थे लेकिन चूके

एलबीडब्‍ल्‍यू का रिव्‍यू ले लिया है रोहित ने

49.1
2
शमी, शानका को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, वाइड लांग ऑन पर उठाकर मारा है, दो रन आसानी से मिल जाएंगे

ओवर समाप्त 497 रन
श्रीलंका: 288/8CRR: 5.87 RRR: 86.00 • 6b में 86 रन की ज़रूरत
कसुन रजिता4 (18b)
दसून शानका95 (83b 11x4 2x6)
अक्षर पटेल 10-0-58-0
मोहम्मद शमी 8-0-49-1
48.6
अक्षर, रजिता को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, स्‍क्‍वायर लेग की ओर डिफेंस किया

48.5
अक्षर, रजिता को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, गेंदबाज की ओर डिफेंस किया

48.4
1
अक्षर, शानका को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया

48.3
6
अक्षर, शानका को, छह रन

कदमों का इस्‍तेमाल और लांग ऑफ पर उठाकर मार दिया है, अपने शतक के करीब हैं शनाका,

48.2
अक्षर, शानका को, कोई रन नहीं

रूम बनाया और मिडिल स्‍टंप की लेंथ बॉल को बैकवर्ड प्‍वाइंट पर कट किया

48.1
अक्षर, शानका को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर धकेला लेकिन रन नहीं लिया

ओवर समाप्त 489 रन
श्रीलंका: 281/8CRR: 5.85 RRR: 46.50 • 12b में 93 रन की ज़रूरत
कसुन रजिता4 (16b)
दसून शानका88 (79b 11x4 1x6)
मोहम्मद शमी 8-0-49-1
अक्षर पटेल 9-0-51-0
47.6
शमी, रजिता को, कोई रन नहीं

ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेला लेकिन रन नहीं लिया

47.5
शमी, रजिता को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, रूम बनाकर कट का प्रयास लेकिन गेंद गिरकर बाहर निकली, पूरी तरह से चूके

47.4
1
शमी, शानका को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, लेट कट किया है थर्ड मैन की ओर सिंगल के लिए

47.3
शमी, शानका को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर रोका

पृथ्‍वी शॉ टीम से बाहर जरूर चल रहे हैं लेकिन उन्‍होंने असम के खिलाफ रणजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बना दिया है।

47.2
4
शमी, शानका को, चार रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, इस बार बैकवर्ड प्‍वाइंट के बायीं ओर से गेंद को दिशा दिखाकर चौका निकाल लिया

47.1
4
शमी, शानका को, चार रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लोअर फुल टॉस, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर शानदार ड्राइव लगा दी है, किसी के पास रोकने का मौका नहीं

ओवर समाप्त 473 रन
श्रीलंका: 272/8CRR: 5.78 RRR: 34.00 • 18b में 102 रन की ज़रूरत
कसुन रजिता4 (14b)
दसून शानका79 (75b 9x4 1x6)
अक्षर पटेल 9-0-51-0
मोहम्मद शमी 7-0-40-1
46.6
अक्षर, रजिता को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डिफेंस किया आसानी से

46.5
1
अक्षर, शानका को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लेेंथ बॉल, कदमों का इस्‍तेमाल करके डीप स्‍क्‍वायर लेग पर सिंगल चुराया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>